About Us

Sponsor

रीट परीक्षा में पुराने अभ्यर्थी पड़ेंगे भारी

कार्यालय संवाददाता| शाहपुरा  प्रदेश में काफी लंबे इंतजार के बाद हो रही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आरटेट उत्तीर्ण करीब 1 लाख 90 हजार अभ्यर्थी पहले से ही योग्यता रखते है। ऐसे में रीट के नियमों के चलते पुराने अभ्यर्थी नए अभ्यर्थियों पर भारी पड़ेंगे। शिक्षक भर्ती इस बार नाम बदलकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) की मेरिट के आधार पर करवाई जा रही है। 
सरकार ने लंबे अरसे के बाद 15 हजार पदों के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती निकाली है। भर्ती परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से करवाई जा रही है। परीक्षा इस बार आरटेट को समाप्त कर रीट के तहत करवाई जा रही है। इसमें रीट परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का सलेक्शन किया जाएगा। रीट परीक्षा से आरटेट परीक्षा में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंकों से उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट दी गई है। इसके कारण वे अभ्यर्थी जिन्होंने आरटेट परीक्षा में 60 फीसदी या इससे अधिक अंकों से पास हुए है, वे अभ्यर्थी सीधे ही शिक्षक भर्ती में शामिल हो सकते है। ऐसे में नए अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा देकर मेरिट में स्थान बनाने के लिए और अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। हालांकि आरटेट के अभ्यर्थी भी रीट परीक्षा अपने परिणाम उन्नयन के लिए दे सकते है। 

एडवोकेट संदीप कलवानियां को माशिबो से आरटीआई के तहत मिली सूचना के मुताबिक प्रदेश में 2011 एवं 2012 में हुई आरटेट परीक्षा में 2 लाख 22 हजार 615 अभ्यर्थियों ने 60 फीसदी या इससे अधिक अंक प्राप्त किए थे। इनमें से 2012 एवं 2013 में हुई शिक्षक भर्तियों में अनुमानित करीब 30 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति मिल चुकी है। ऐसे में 1.90 लाख अभ्यर्थी रह गए जिनका शिक्षक पद पर चयन नहीं हो सका, लेकिन उन्होंने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर रखी है। 

साढेपांच लाख अभ्यर्थियों की फीस समायोजित : वर्ष2013 में आरटेट परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड ने युवाओं से आवेदन मांगे थे। इसमें प्रथम स्तर के लिए 84 हजार 519 एवं द्वितीय स्तर के लिए 4 लाख 61 हजार 620 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा करवाए थे। बोर्ड को अभ्यर्थियों ने करीब 20.66 करोड़ रुपए फीस के जमा करवाए थे। रीट के माध्यम से होने वाली भर्ती में उक्त अभ्यर्थियों की फीस को बोर्ड द्वारा समायोजित कर लिया गया है। इससे अब अभ्यर्थियों को केवल आवेदन ही करना होगा। इनकी फीस नहीं लगेगी। 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts