About Us

Sponsor

शेखावाटी के 3 जिलों में 3294 पद खाली, फिर भी रीट से भर्ती नहीं

सीकर. सरकार का दावा है कि रीट के लिए सीकर, झुंझुनूं और चूरू सहित छह जिलों में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली नहीं हैं। इसलिए इन जिलों के लिए भर्ती नहीं हो सकती। दैनिक भास्कर ने शिक्षा विभाग से जानकारी जुटाई तो हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई। शेखावाटी के तीनों जिलों में 3294 से ज्यादा पद खाली हैं।
प्रदेश में 52 हजार से ज्यादा पद खाली हैं। फिर भी सरकार 15 हजार पदों के लिए ही रीट करा रही है। सरकार ने तर्क दिया है कि स्टाफिंग पैटर्न के बाद इन जिलों में पद खाली नहीं हैं। हकीकत यह है कि सीकर में 919, झुंझुनूं में 898 और चूरू में 1477 ग्रेड थर्ड शिक्षकों के पद खाली हैं। शिक्षा विभाग ने खाली पदों का रिव्यू शुरू कर दिया है।

पदों के पद रिव्यू के बाद ही जारी होगी विज्ञप्ति रीट की मेरिट के जरिए जयपुर, दौसा, सीकर, अलवर, चूरू और झुंझुनूं के लिए शिक्षक भर्ती नहीं होगी। पदों का रिव्यू पूरा होने के बाद ही शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करेगा। विभाग ने परीक्षा के आयोजन के लिए रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारियों से जब रीट की भर्ती के लिए खाली पदों की संख्या मांगी गई तो इन जिलों ने शून्य वेकेंसी दर्शाई। इन जिलों में पद खाली नहीं होने के कारण यहां के अभ्यर्थियों को अब दूसरे जिलों में नौकरी के लिए जाना पड़ेगा। 
अन्य जिलों से क्यों नहीं
सरकार के स्तर पर कहा जा रहा है कि सीकर, झुंझुनूं और चूरू सहित छह जिलों के अभ्यर्थी रीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। चयन होने पर दूसरे जिलों में ज्वाइनिंग करनी होगी। इससे अपने गृह जिले में नौकरी का सपना देख रहे शिक्षकों पर संकट खड़ा हो सकता है।
18 से लिए जाएंगे आवेदन
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट की विज्ञप्ति जारी कर दी है। इसके लिए 18 नवंबर से 16 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन होंगे। परीक्षा 7 फरवरी को प्रस्तावित है। इस परीक्षा की मेरिट के आधार पर 15 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी। जिलावार शिक्षक भर्ती के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग अलग से विज्ञप्ति जारी करेगा। बेरोजगारों को इस विज्ञप्ति का इंतजार है।

प्रदेश में 52 हजार पद खाली 
आरटीआई में शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक ने जो जानकारी उपलब्ध कराई है, उसके मुताबिक प्रदेश में 52001 पद खाली हैं। प्रदेश में आठ लाख बीएड व बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी हैं।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts