धौलपुर. । राज्य के सरकारी विद्यालयों से पढ़कर दसवीं कक्षा तक पहुंचने वाले एससी/एसटी, अल्पसंख्यक, अरबन डिप्राइड चिल्ड्रन (शहरी वंचित बच्चे) व बालिकाओं में विज्ञान व गणित विषय के प्रति रूझान की कमी अब शिक्षा विभाग को सताने लगी है।
इन श्रेणियों के विद्यार्थियों में गणित व विज्ञान विषयों के प्रति अभिरूचि जागृत करने के लिए अब दृष्टि योजना के माध्यम से विभाग ने नई कवायद शुरू की है।