आदेशों की अवहेलना करने पर चार शिक्षक निलम्बित
कोटा. । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर बुधवार को चार शिक्षकों को निलम्बित कर दिया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि देवनीमंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रबोधक विनोद कुमार वर्मा, अरनिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक फरियाद अली, नलावता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद गौड़, ककरावदा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरकेश बैरवा को शिक्षण व्यवस्थार्थ अन्य स्कूलों में लगाया था, लेकिन उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए उपस्थिति नहीं दी।



