सांचौर। राजस्थान शिक्षा व शिक्षक बचाओं संयुक्त मोर्चाे द्वारा चलाये जा रहे 32 शिक्षक संगठनों के संयुक्त शिक्षक आन्दोलन के चरण के तहत बुधवार को राज्य में शिक्षकों की सात सूत्री मांग पत्र को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया वहीं संयुक्त शिक्षक मोर्चो ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया, बुधवार को संयुक्त मोर्चे के सभी घटकों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाये गये वहीं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, 2012 में लगे शिक्षकों को स्थायीकरण, वेतनवृद्धि व शिक्षा की हठधर्मिता, शिक्षा में अराजकता का माहौल पैदा कर शिक्षा तंत्र को तहस-नहस करने पर उतारू है शिक्षामंत्री को शिक्षकों ने जोरदार शब्दों से चेताते हुए आर-पार के संघर्ष का आह्रवान किया गया।
सुयंक्त मोर्चे के जिला संयोजक किशनलाल सारण ने बताया कि राज्य में एकीकरण के तहत 17 हजार स्कूल बंद की गई है साथ ही एक लाख शिक्षकों के पर तोड़कर विद्यालय समय वृद्धि व शिक्षा को पीपीपी मॉडल पर देने में आमदा हे जिसका संघ पूर जोर विरूद्ध करता है तहसील संयोजक लादूराम भादू ने बताया कि आर-पार संघर्ष के पाचवें चरण में शिक्षक उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री का पुतला फोका व अगले चरण 18 अगस्त को जयपुर पहुंचने का आह्रवान किया, पुरखाराम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार की हठ धर्मिता के कारण आम शिक्षक शिक्षार्थी परेशान हो रहे है, धरने प्रदर्शन के उपरान्त भी राज्य सरकार के असंवेदनशील रवैये से शिक्षा तंत्र को तोड़ा और मरोड़ा गया है संयुक्त मोर्चे से केसाराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता पर कायम है।
जिससे जनता, शिक्षक व आम कर्मचारी इस सरकार से परेशान है सरकार की नियत साफ नहीं है सरकार अपने किये वादों से मुकर रही है तत्काल शिक्षक मोर्च से वार्ता कर तत्काल हल करवाने की बात बतायी, मनोहरदान ने भी सरकार के हठिले रवैये का विरोध में रोष प्रकट व्यक्त किया, उधर उपखण्ड कार्यालय के आगे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शिक्षकों ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर पी.सी.डारा, छोगाराम सारण, प्रेमाराम पूनिया, जगदीश शर्मा, आसुराम जाणी, बाबूलाल गुरू, भोमाराम दोलतराम, नागजीराम, प्रभाराम, रामकिशन, भीखुशा, प्रकाश, मोहनलाल, बाबूलाल, रामलाल साहू,, हनुमान पंवार, भाखराराम, के.के.डऊकिया, किशनलाल भट के सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
सुयंक्त मोर्चे के जिला संयोजक किशनलाल सारण ने बताया कि राज्य में एकीकरण के तहत 17 हजार स्कूल बंद की गई है साथ ही एक लाख शिक्षकों के पर तोड़कर विद्यालय समय वृद्धि व शिक्षा को पीपीपी मॉडल पर देने में आमदा हे जिसका संघ पूर जोर विरूद्ध करता है तहसील संयोजक लादूराम भादू ने बताया कि आर-पार संघर्ष के पाचवें चरण में शिक्षक उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री का पुतला फोका व अगले चरण 18 अगस्त को जयपुर पहुंचने का आह्रवान किया, पुरखाराम गोयल ने बताया कि राज्य सरकार की हठ धर्मिता के कारण आम शिक्षक शिक्षार्थी परेशान हो रहे है, धरने प्रदर्शन के उपरान्त भी राज्य सरकार के असंवेदनशील रवैये से शिक्षा तंत्र को तोड़ा और मरोड़ा गया है संयुक्त मोर्चे से केसाराम मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता पर कायम है।
जिससे जनता, शिक्षक व आम कर्मचारी इस सरकार से परेशान है सरकार की नियत साफ नहीं है सरकार अपने किये वादों से मुकर रही है तत्काल शिक्षक मोर्च से वार्ता कर तत्काल हल करवाने की बात बतायी, मनोहरदान ने भी सरकार के हठिले रवैये का विरोध में रोष प्रकट व्यक्त किया, उधर उपखण्ड कार्यालय के आगे बड़ी संख्या में एकत्रित होकर शिक्षकों ने शिक्षामंत्री का पुतला फूंका गया। इस अवसर पर पी.सी.डारा, छोगाराम सारण, प्रेमाराम पूनिया, जगदीश शर्मा, आसुराम जाणी, बाबूलाल गुरू, भोमाराम दोलतराम, नागजीराम, प्रभाराम, रामकिशन, भीखुशा, प्रकाश, मोहनलाल, बाबूलाल, रामलाल साहू,, हनुमान पंवार, भाखराराम, के.के.डऊकिया, किशनलाल भट के सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
No comments:
Post a Comment