About Us

Sponsor

Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर महीने में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं, यहां देखें दोनों ही परीक्षा का शेड्यूल

 Rajasthan Exams: राजस्थान में नवंबर और दिसंबर के महीने में दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं। 16 नवंबर से 20 नवंबर तक कनिष्ठ अनुदेशक के ट्रेड 8 की परीक्षाएं होंगी। वहीं दिसंबर के महीने 1, 2 और 3 तारीख को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचर भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। इन दोनों ही परीक्षाओं में करीब 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। 

कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल 

बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती के 8 ट्रेड के लिए भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत 4 परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी और 4 परीक्षाएं सीबीटी कम ओएमआर मोड में आयोजित की जाएंगी। 

पशु परिचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल 

राजस्थान में पशु परिचर भर्ती परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। 

बोर्ड अभ्यर्थियों को निकटवर्ती जिलों में परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराने के प्रयास में है। इस परीक्षा के लिए 5 नए जिले जोड़े गए हैं, जिससे कुल 33 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी चल रही है। नए जिलों में जालौर, जैसलमेर, डीग, झुंझुनूं और चूरू में सीमित संख्या में केंद्र बनाए जाएंगे, जिनका आवंटन दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को किया जा सकता है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts