शहर के
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों अन्य स्टॉफ के स्वीकृत
पदों की अपेक्षा आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं। नए सत्र का एक माह
बीतने को है इसके बावजूद छात्राओं की पढ़ाई सुचारू नहीं हो पाई है।
विद्यालय में 12 व्याख्याता, 7 वरिष्ठ अध्यापक और 4 सामान्य अध्यापक सहित
33 पद स्वीकृत है।
Important Posts
Advertisement
लिपिकों पर भार, शिक्षकों पर मार : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
शिक्षा विभाग ने लिपिकों की कार्यप्रणाली को इस तरह से बांट रखा है कि
वर्षो से अधिकारी खुद समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन यही परम्परा चली आ रही
है।
उदयपुर। शिक्षा विभाग ने लिपिकों की कार्यप्रणाली को इस तरह से बांट रखा है
कि वर्षो से अधिकारी खुद समझ नहीं पा रहे हैं, लेकिन यही परम्परा चली आ
रही है। जो लिपिक विभाग व शिक्षकों के कार्यो का ब्योरा तैयार करता है उसके
पद को समानांतर नही रखा हुआ है।
तीन शिक्षकों के भरोसे 570 छात्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा का मामला, ग्रामीणों ने रिक्त पद भरने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भास्करन्यूज | सांचौर क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा में तीन शिक्षकों के भरोसे साढ़े पांच सौ से अधिक छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा है। शिक्षकों की कमी के चलते छात्र अभिभावक परेशान नजर रहे है। शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सरपंच सोहनलाल के नेतृत्व के ग्रामीणों ने एसडीएम केशव मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के रिक्त पद भरने तथा विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की मांग की है।
भास्करन्यूज | सांचौर क्षेत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय भीमगुड़ा में तीन शिक्षकों के भरोसे साढ़े पांच सौ से अधिक छात्रों को पढ़ाने का जिम्मा है। शिक्षकों की कमी के चलते छात्र अभिभावक परेशान नजर रहे है। शिक्षकों के पद भरने की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने सरपंच सोहनलाल के नेतृत्व के ग्रामीणों ने एसडीएम केशव मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों के रिक्त पद भरने तथा विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की मांग की है।
अघोषित तैयारी- ग्रेड थर्ड शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन 2 माह तक स्थगित : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
जयपुर. आनन फानन में किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने अघोषित तौर पर दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह काम अक्टूबर में ही हो पाएगा। पिछले दिनों 71903 शिक्षकों को पंचायती राज विभाग से शिक्षा विभाग में लिया गया था। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन होने से विभाग इनका पदस्थापन नहीं कर पाया और उनके वेतन का संकट खड़ा गया था। ऐसे में विभाग ने बीच रास्ता निकालना ही उचित समझा।
चंदे से करेंगे शिक्षकों की व्यवस्था : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
ग्रामीणों ने प्रारम्भिक शिक्षा से ही अध्यापकों को व्यवस्थार्थ लगाने की मांग की है। वार्ता कर रहे हैं मैंने उच्चाधिकारियों से बात की है। प्रतिनियुक्ति के लिए भी मना कर दिया है। अधिकारियों से वार्ता कर रहे हैं। जस्सीराम रामस्नेही, जिला शिक्षा अधिकारी संस्कृत विभाग संभाग, जोधपुर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे ग्रामीणों से समझाइश कर ताला खुलवा दिया है। अभिभावकों ने चंदा इकट्ठा कर निजी शिक्षक लगाने की बात कही है।
शिक्षक हैं न पर्याप्त कमरे : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
अजमेर / गगवाना निकटवर्ती ग्राम बबाइचा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आज भी सुविधा के लए तरस रहा है। न पेयजल कनेक्शन है ना कक्षा कक्ष पर्याप्त हैं। इससे भी बड़ी विडम्बना यह है कि स्कूल में संस्था प्रधान का पद भी लम्बे समय से खाली है। मंगलवार को शिक्षकों की कमी से खफा ग्रामीणों का शिष्टमंडल विद्यालय पहुंचा। विद्यालय में करीब 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं लेकिन इनकी शिक्षण व्यवस्था को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।
समायोजन में भूले शिक्षकों के 200 पद, मामला मंत्री तक पहुूंचा तो मची खलबली : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
श्रीगंगानगर तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रारंभिक शिक्षा विभाग से माध्यमिक शिक्षा विभाग में समायोजित करने की प्रक्रिया में सामाजिक विज्ञान के दो सौ पदों को सृजित करने की चूक हो गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर इस जिले में सामाजिक विज्ञान विषय के पद शून्य दर्शाने से शिक्षक संगठनों में खलबली मच गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले इन शिक्षकों के लिए स्कूलों में पद सृजन को लेकर अधिकारी सकते में आ गए हैं।
एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर जल्द होगी भर्ती
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले किए गए हैं। इन फैसलों के अनुसार राज्य में एनटीटी के 1148 पदों पर भर्ती जल्द ही की जाएगी। यह भर्ती 2014 से लंबित चल रही थी। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 1999 के पहले बनी कृषि भूमि पर आवासीय योजनाओं के मकानों का नियमन करने का फैसला किया गया है।
फर्जीवाड़े से आरएसी में भर्ती हो गया था छात्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में प्रधानाध्यापक पकड़ा
अलवर| कोतवालीथाना पुलिस ने मंगलवार को ज्ञान भारती स्कूल किशनगढ़बास के प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव को आठवीं की फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव निवासी काका हेड़ी थाना किशनगढ़बास ने छात्र लोकेश की फर्जी अंक तालिका बना दी और लोकेश इस अंक तालिका के माध्यम से आरएसी में भर्ती हो गया।
अलवर| कोतवालीथाना पुलिस ने मंगलवार को ज्ञान भारती स्कूल किशनगढ़बास के प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव को आठवीं की फर्जी अंक तालिका बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2008 में प्रधानाध्यापक रत्ती राम यादव निवासी काका हेड़ी थाना किशनगढ़बास ने छात्र लोकेश की फर्जी अंक तालिका बना दी और लोकेश इस अंक तालिका के माध्यम से आरएसी में भर्ती हो गया।
फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
फर्जी बिलों से पोषाहार राशि उठाने का आरोप
बाड़मेर | रामसरक्षेत्र के मदरसा फैजाने अलीशाह बुक्कड़ के मदरसा पैराटीचर्स पर फर्जी बिलों से पोषाहार का भुगतान उठाने का खुलासा हुआ है। एबीईईओ इंद्रसिंह राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट में बताया कि 5 जुलाई को मदरसे का निरीक्षण किया गया। पैराटीचर बावल खां उपस्थित पाया गया। कुक-कम हेल्पर में जूली अमेदी के नाम दर्ज है। जबकि जूली ने बताया कि उसे तीन साल पूर्व 1700 रुपए दिए थे। बाद में पैराटीचर्स ने कहा कि मदरसा बंद हो गया। जांच में पाया कि हेल्पर के फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार भुगतान उठाया गया।
बाड़मेर | रामसरक्षेत्र के मदरसा फैजाने अलीशाह बुक्कड़ के मदरसा पैराटीचर्स पर फर्जी बिलों से पोषाहार का भुगतान उठाने का खुलासा हुआ है। एबीईईओ इंद्रसिंह राजपुरोहित ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट में बताया कि 5 जुलाई को मदरसे का निरीक्षण किया गया। पैराटीचर बावल खां उपस्थित पाया गया। कुक-कम हेल्पर में जूली अमेदी के नाम दर्ज है। जबकि जूली ने बताया कि उसे तीन साल पूर्व 1700 रुपए दिए थे। बाद में पैराटीचर्स ने कहा कि मदरसा बंद हो गया। जांच में पाया कि हेल्पर के फर्जी हस्ताक्षर कर लगातार भुगतान उठाया गया।
स्कूलों को पहले से दोगुना मिलेगा वार्षिक अनुदान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सरकारके माध्यमिक स्कूलों को इस बार विद्यालय वार्षिक अनुदान की राशि गत सालों की तुलना में दुगुनी से अधिक मिलेगी। इससे सालभर में अस्थाई सामग्री की खरीद में स्कूलों को सहूलियत मिलेंगी। संभवतया बुधवार को ही यह राशि जिले के 385 स्कूलों के एसडीएमसी खातों में जमा हो जाएगी। जिले के लिए कुल एक करोड़ 92 लाख 50 हजार का बजट जारी हुआ है।
सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
सरकारी स्कूल में एक छात्र पर सालाना एक लाख से अधिक खर्च
सीकर। आठवीं तक के सरकारी स्कूल में एक बच्चे की पढ़ाई का खर्चा एक लाख रुपए से भी अधिक आ रहा है। मामला दांता के जलिंद्रा की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इसमें मात्र 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकार 36 लाख रुपए से अधिक का सालाना खर्च कर रही है। इस विद्यालय में 34 के नामांकन पर लगे छह अध्यापकों को करीब तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनरी, पोषाहार बिजली व पानी सहित अन्य खर्च अलग से है। दांतारामगढ़ क्षेत्र में ऐसा यह एकमात्र स्कूल नहींं है, बल्कि और ऐसे कई स्कूल हैं। कहीं 51 और कहीं 76 के नामांकन पर सात अध्यापक लगा रखे हैं। इतना ही नही विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या पूरी होने के बाद भी कई अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं।
सीकर। आठवीं तक के सरकारी स्कूल में एक बच्चे की पढ़ाई का खर्चा एक लाख रुपए से भी अधिक आ रहा है। मामला दांता के जलिंद्रा की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। इसमें मात्र 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए सरकार 36 लाख रुपए से अधिक का सालाना खर्च कर रही है। इस विद्यालय में 34 के नामांकन पर लगे छह अध्यापकों को करीब तीन लाख रुपए मासिक वेतन दिया जा रहा है। इसके अलावा स्टेशनरी, पोषाहार बिजली व पानी सहित अन्य खर्च अलग से है। दांतारामगढ़ क्षेत्र में ऐसा यह एकमात्र स्कूल नहींं है, बल्कि और ऐसे कई स्कूल हैं। कहीं 51 और कहीं 76 के नामांकन पर सात अध्यापक लगा रखे हैं। इतना ही नही विद्यालयों में अध्यापकों की संख्या पूरी होने के बाद भी कई अध्यापक प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं।
मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
मंत्री की बेटी को पदोन्नति, बनी प्रधानाचार्य
प्रतापगढ़ | जनजातिविकास मंत्री नंदलाल मीणा की पुत्री सुमन मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में प्राध्यापक से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनी हैं। सुमन मीणा विगत 7-8 साल से इसी विद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका पद पर है। पदोन्नत होकर इसी विद्यालय में पहली महिला प्रधानाचार्य बनी। इस विद्यालय में पिछले एक माह से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। पदभार ग्रहण समारोह में विद्यालय स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया।
प्रतापगढ़ | जनजातिविकास मंत्री नंदलाल मीणा की पुत्री सुमन मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में प्राध्यापक से पदोन्नत होकर प्रधानाचार्य बनी हैं। सुमन मीणा विगत 7-8 साल से इसी विद्यालय में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापिका पद पर है। पदोन्नत होकर इसी विद्यालय में पहली महिला प्रधानाचार्य बनी। इस विद्यालय में पिछले एक माह से प्रधानाचार्य का पद रिक्त चल रहा था। पदभार ग्रहण समारोह में विद्यालय स्टाफ ने उनका अभिनंदन किया।
स्कूलों का बुरा हाल , बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
टपकने लगी सरकारी स्कूलों की छतें, बच्चों की छुट्टी करना मजबूरी
प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।
प्रतापगढ़/अवलेश्वर | जिलेमें मानसून सक्रिय होते ही सरकारी स्कूलों की छतें टपकने लगी। जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी शुरू हो गई है। जिले के अधिकांश स्कूलों में मानसून पूर्व स्कूलों की छतों की मरम्मत नहीं कराने से जिले में विगत चार दिन से हो रही बारिश के साथ स्कूल की छतें टपकना शुरू हो गई हैं। कई स्कूलों के खेल मैदान में पानी भरने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। जिले में प्राथमिक उच्च प्राथमिक कुल 1220 विद्यालय हैं। इनमें 14 स्कूल भवन विहीन हैं। 1206 स्कूलों में से 60 फीसदी स्कूल की छतें हर साल बारिश में टपकती है। वहीं जिले के पांचों ब्लॉक के 44 स्कूल भवन जर्जर अवस्था में है। जिन्हें नया बनाने की सख्त जरूरत है।
33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती विज्ञप्ति 5 अगस्त से : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
33 हजार 493 पदों पर विद्यार्थी सहायकों की भर्ती होगी
अजमेर । प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय सहायक के 33 हजार 493 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए विज्ञप्ति कर दी गई है। इनमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के 30 हजार 522 तथा अनुसूचित क्षेत्र के 2971 विद्यालय सहायक के पद सम्मिलित हैं। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि विद्यालय सहायक के पदों की भर्ती लम्बे समय से लम्बित थी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी सहायकों को लगाए जाने से विद्यालयों में मिड-डे मील, स्वच्छ भारत अभियान आदि विभिन्न गैर शैक्षिक कार्यों को भी प्रभावी रुप में क्रियान्वित किया जा सकेगा।
आज से शुरू करेंगे स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मुहिम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
स्कूली वाहनों पर नजर रखने के लिए मोबाइल टीमें बनाईं
नियमोंको ताक में रखकर बच्चों को ढो रही बाल वाहिनियों पर पुलिस परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। जिले के सभी थाना क्षेत्र में बालवाहिनियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर मोबाइल टीम बनाकर जांच करेंगे। एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि जिले में स्कूल बस एवं वैनों की तादाद काफी बढ़ गई है। कई संस्थाएं नियमों को ताक में रखकर बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
नियमोंको ताक में रखकर बच्चों को ढो रही बाल वाहिनियों पर पुलिस परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा। जिले के सभी थाना क्षेत्र में बालवाहिनियों की जांच की जाएगी। परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर मोबाइल टीम बनाकर जांच करेंगे। एसपी एसके गुप्ता ने बताया कि जिले में स्कूल बस एवं वैनों की तादाद काफी बढ़ गई है। कई संस्थाएं नियमों को ताक में रखकर बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है। ऐसे वाहनों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को महारैली : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
महारैली के लिए विद्यालयों में सम्पर्क
बीकानेर । स्कूल समय वृद्धि व स्टॉफिंग पैटर्न के विरोध में 29 जुलाई को जयपुर में प्रस्तावित महारैली में अधिकाधिक भागीदारी के लिए राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चे के नेताओं ने मंगलवार को यहां सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फोर्ट स्कूल, पाबू पाठशाला,लेडी एल्गिन बालिका विद्यालय में शिक्षकों से सम्पर्क किया। मोर्चे के प्रवक्ता गुरूचरण सिंह मान ने बताया कि समय बढ़ोतरी से सर्वाधिक परेशान शिक्षिकाएं हैं।
चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर असमंजस में शिक्षा विभाग : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
असमंजस में शिक्षा विभाग
चित्तौडग़ढ़ । राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) से चयनित व्याख्याताओं के पदस्थापन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने से शिक्षा विभाग असमंजस की स्थिति में है।
विभागीय वेबसाइट पर सूची जारी होने के कुछ देर बाद स्थगन आदेश की सूचना से विभागीय अधिकारी निर्णय नहीं कर पा रहे हैं कि पदस्थापित शिक्षकों को ज्वाइन कराना है या नहीं। विभागीय अधिकारी स्थगन आदेश की प्रति मिलने की प्रतीक्षा में है।
शिक्षा विभाग के अनुसार आरपीएससी से चयनित 19 विषयों के व्याख्याताओंं के पदस्थापन आदेश सोमवार को अपराह्न बाद निदेशालय बीकानेर की ओर से दिए थे।
607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग
607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा पर होगी नियुक्ति
जयपुर | प्रदेशभरके सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े 607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। लेक्चरर्स की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
जयपुर | प्रदेशभरके सरकारी कॉलेजों में विभिन्न विषयों के रिक्त पड़े 607 पदों पर रिटायर्ड लेक्चरर्स की संविदा के आधार पर नियुक्ति होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। लेक्चरर्स की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा