शिक्षकों का उमडा सैलाब, सरकार से आर-पार का ऐलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 21 July 2015

शिक्षकों का उमडा सैलाब, सरकार से आर-पार का ऐलान : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बाडमेर 20 जूलाई, राजस्थान सरकार की शिक्षा शिक्षक शिक्षार्थी विरोधी नीतियों के खिलाफ  राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जिले के सात हजार शिक्षकों ने लामबंध होकर शिक्षक बाडमेर जिला मुखयालय पर सयुक्त मोर्चा के  प्रदेश व्यापी आहवान पर विशाल प्रदर्शन किया और प्रदर्शन के माध्यम ने आम जनता में भी राजस्थान की शिक्षा में चल रहे अव्यवहारिक प्रयोगो को लेकर जन चेतना का संचार किया ।

शंखनाद के साथ गांधी चौक से शुरू हुआ मार्च - भीष्ण गर्मी मे तपते रेगिस्तान की धोरा धरती बाडमेर जिला मुखयालय पर शिक्षकों का मार्च दोपहर तीन बजे संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी की ओर से किये गये शंखनाद के साथ शुरू हुआ,शंखनाद के साथ संयुक्त मोर्चा की ओर से शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी हित में संपूर्ण शिक्षा क्रान्ति का ध्वज फहराया गया, पैदल मार्च में सैकडो शिक्षक हाथो मे तखतिया लेकर राजस्थान सरकार की शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी नीतियों के विरोध में जमकर नारे बाजी करते रहे । मुख्य मार्गो पर लगा जाम, पुलिस जाब्जा रहा तैनात - शिक्षकों के इस विशाल मार्च के आगे स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा,नई सब्जी मंडी रोड, किसान छात्रा वास, विवेकानंद सर्किल सहित कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार के सामने का यातायात जाम हो गया वही शिक्षकों के बढते मार्च के आगे पुलिस जाब्ता भी बढते मार्च के साथ बढता रहा ।

जमकर हुई नारे बाजी,जताया रोष - शिक्षकों ने मार्च के दौरान वसुन्धरा तेरी तानाशाही नही चलेगी, जब जब शिक्षक बोला है राज सिहासंन डोला है, शिक्षक एकता जिन्दा बाद, आवाज दो हम एक है के गंगन भेदी नारे लगा आम जन का ध्यान आकृषित किया और शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी नीतियों के विरोध में जम कर रोष व्यक्त किया ।कलेक्ट्रेट पर हुआ ऐतिहासिक प्रदर्शन - संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि गांधी चौक से रवाना हुआ शिक्षकों का पैदल मार्च स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा,नई सब्जी मंडी रोड, किसान छात्रा वास, विवेकानंद सर्किल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुचा जहां सात हजार शिक्षकों ने लामबंध होकर बाडमेर के कर्मचारी इतिहास का कलेक्ट्रेट के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया । प्रशासन ने पुलिस जाब्ता तेनात कर प्रवेश द्वार किये बंद,बढा शिक्षको का आक्रोश - संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि शिक्षकों के विशाल मार्च को आते देख जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार बंद कर दिये गये और कलेक्ट्रेट परिषर के अन्दर व बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर कलेक्टे्रट को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया,जिससे शिक्षकों का आक्रोश और गहरा गया और शिक्षकों ने विरोध जताते हुए जमकर नारे बाजी की ।

मातृ शक्ति ने किया मार्च  का नेतृत्व - भीष्ण गर्मी में शुरू हुए पैदल मार्च का नेतृत्व मातृशक्ति के रूप में महिला शिक्षिकाओं ने किया ओर कलेक्ट्रेट के आगे हुए विशाल प्रदर्शन की बागडोर  महिला शिक्षिकाओ ने देवी दुर्गा का रूप धारन कर किया । मुख्य मंत्री के नाम जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन - संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर चले प्रदर्शन के दौरान संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई से मुलाकात की ओर विद्यालय समय वृद्धि,स्टैफिंग पैटर्न, नीजिकरण,स्थानान्तरण नीति, समानीकरण -एकीकरण, 2012 शिक्षक भर्ती चयनित शिक्षकों के नियमितीकरण, शिक्षा अधिनियम 2009 पर पुनर्विचार,प्रतिबंधित जिला अवधारणा समाप्त करने सहित राजकीय विद्यालयों मे पूर्व प्राथमिक कक्षा संचालन व शिक्षकों को गैर -शैक्षणिक कार्य से मुक्ति की नौ सूत्री मांगो को लेकर मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।

प्रदर्शन के बीच हुई सभा - संयुक्त मोर्चा प्रवक्ता नूतनपुरी गोस्वामी ने बताया कि कलेक्ट्रेट पर चले प्रदर्शन के दौरान सभा का आयोजन हुआ सभा को बनाराम चौधरी,शेरसिंह भुरटिया, तनसिंह महेचा,छगनसिंह लूणू ,गीताखत्री,बालाराम चौधरी, बालसिंह राठौड, भगवानाराम जाखड, तिल्लाराम पन्नू,पृथ्वीसिंह महेचा, खीमसिंह खेजडियाली, भवरी चौधरी,मीना मनसूरियां, खगेन्द्र कुमार, घमडाराम कडवासरा, पृथ्वीराज जाखड, गजेन्द्र बोहरा, बंसतजाणी,मागीदान,किसनलाल प्रजापत , दीपक ठक्कर, पवन भारती,झंडसिंह केरावा,चुतराराम,हेमाराम जाट, मोहनसिंह माचरा,  ने सम्बोधित किया और शिक्षकों से शिक्षक शिक्षा शिक्षार्थी के मान -सम्मान-स्वाभिमान की लडाई के लिए कमर कस कर तैयार रहने का आहवान किया और 29 जूलाई को शिक्षा संकूल जयपुर पहुचने की अपील की ।

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved