मंडार। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक संयुक्त मोर्चा की ओर
से आज शाम को मंडार न्याब तहसीलदार छोगाराम जीनगर को जिला कलेक्टर के नाम
ज्ञापन भेजकर अपनी अनेक समस्या का निवाण करने की मांग की गई।
ज्ञापन में बताया की विधालय में समयावधि में बढोतरी न्यू स्टॉकफिंग के नाम पर शिक्षको के पदो में कटोती अनीतिपूर्ण तबादलो पर रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर समस्या का हल करने की मांग की गई।
ज्ञापन में अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष असरफ खां ,परेश गर्ग, ,शांति लाल माली ,ने बताया की सरकार की ओर से अनेक तरह आदेश शिक्षको पर लागु करने कारण शिक्षको को मजबुर होकर ज्ञापन देने को विवश होना पड रहा है।
ज्ञापन में बताया की विधालय में समयावधि में बढोतरी न्यू स्टॉकफिंग के नाम पर शिक्षको के पदो में कटोती अनीतिपूर्ण तबादलो पर रोक लगाने को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर समस्या का हल करने की मांग की गई।
ज्ञापन में अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के जिला उपाध्यक्ष असरफ खां ,परेश गर्ग, ,शांति लाल माली ,ने बताया की सरकार की ओर से अनेक तरह आदेश शिक्षको पर लागु करने कारण शिक्षको को मजबुर होकर ज्ञापन देने को विवश होना पड रहा है।
No comments:
Post a Comment