जयपुर. आनन फानन में किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन की प्रक्रिया को शिक्षा विभाग ने अघोषित तौर पर दो महीने के लिए स्थगित कर दिया है। अब यह काम अक्टूबर में ही हो पाएगा। पिछले दिनों 71903 शिक्षकों को पंचायती राज विभाग से शिक्षा विभाग में लिया गया था। इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन होने से विभाग इनका पदस्थापन नहीं कर पाया और उनके वेतन का संकट खड़ा गया था। ऐसे में विभाग ने बीच रास्ता निकालना ही उचित समझा।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इन शिक्षकों को सितंबर माह तक अथवा प्रारंभिक शिक्षा विभाग में बजट हेड परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी होने तक (जो भी पहले हो) इनके वेतन आहरण व वितरण की व्यवस्था पूर्व की भांति जारी रखी जाए। इससे लग रहा है कि अब सेटअप परिवर्तन सितंबर के बाद ही हो सकेगा। हालांकि माना यह जा रहा है कि सरकार निकाय चुनाव से पहले इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को इधर-उधर नहीं करना चाहती क्योंकि इसका चुनाव परिणाम पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment