Advertisement

रिक्त पद 1539 ही, सीधी भर्ती से 1626 टीचर्स आने से दो बार टली काउंसलिंग

प्रारंभिक सेटअप की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में रिक्त पद नहीं होने से लेवल प्रथम की काउंसलिंग नहीं हो रही है। जोधपुर जिले को को सीधी भर्ती से 1626 टीचर्स मिले थे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला परिषद में सत्यापन के बाद काउंसलिंग करना तय किया था।
मगर खाली पद 1539 ही होने से दो बार काउंसलिंग टल गई। इधर शिक्षा निदेशालय बीकानेर से बार-बार आदेश आने के बाद 25 टीचर्स की काउंसलिंग बुधवार को की गई। लेकिन पदस्थापन कोर्ट के आदेश के बाद ही होगा। इन 25 शिक्षकों के अलावा 1601 टीचर्स की काउंसलिंग को लेकर विभाग ऊहापोह में हैं।

दूसरे जिलों में तृतीय श्रेणी शिक्षक सीधी भर्ती 2018 में लेवल प्रथम की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। जोधपुर में पदों के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बीईईओ के साथ स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश जारी कर लेवल प्रथम के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। काउंसलिंग प्रकिया को शुरू करने को लेकर बीकानेर शिक्षा निदेशालय से बार-बार निर्देश दिए जा रहे हैं। उप निदेशक प्रारंभिक श्यामसुंदर सोलंकी ने सभी बीईईओ व डीईओ को शाला दर्शन में ऑनलाइन पदों की पूरी जानकारी लेकर एक दो दिन में काउंसलिंग करने के निर्देश दिए हैं। पदों के पूरा होने के बाद में 3 दिन तक काउंसलिंग करके नव चयनित अभ्यर्थियों को स्कूलों में रिक्त पदों का आवंटन होगा। शिक्षा विभाग ने पहले 5 से 6 जुलाई को काउंसलिंग का कार्यक्रम निर्धारित किया गया, लेकिन बाद में इसे बदलकर 6 से 10 जुलाई तक किया गया।

शेष 1601 टीचर्स का मामला अटका, कोर्ट के आदेश के बाद होगा पदस्थापन

लेवल द्वितीय के शिक्षकों को लेवल प्रथम में समायोजित करने पर हुई समस्या

जिले में प्रारंभिक शिक्षा विभाग के पास पदों की कोई कमी नहीं थी, लेकिन कुछ लेवल द्वितीय के शिक्षकों को लेवल प्रथम के पदों पर समायोजित किया गया। वहीं थर्ड ग्रेड तबादलों से लेवल प्रथम के शिक्षक जिले में आ गए। माध्यमिक शिक्षा में क्रमोन्नत हुई स्कूलों में अधिशेष हुए शिक्षकों को वापस 3 बी में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया गया।

२५ शिक्षकों की विशेष काउंसलिंग हुई। अपनी बारी का इंतजार करते टीचर्स।

एक दो दिन में शुरू कर देंगे काउंसलिंग

जिला शिक्षा अधिकारी प्रांरभिक धर्मेंद्र कुमार जोशी ने बताया, कि लेवल प्रथम के पदों की गणना की जा रही है। पद जैसे ही पूरे होगे तो काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। एक दाे दिन में काउंसलिंग को शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं कोर्ट के आदेश के बाद में नव चयनित शिक्षकों का पदस्थापन किया जाएगा।

आगे क्या| प्रारंभिक शिक्षा विभाग में लेवल प्रथम के शिक्षकों के पदों के लिए शाला दर्शन, बीईईओ ऑफिसों व स्कूलों से सही स्थिति पता की जा रही है। पद पूरे हो गए तो काउंसलिंग की जाएगी। पद पूरे नहीं हुए तो निदेशालय से मार्गदर्शन मांगा जाएगा। मार्गदर्शन के साथ में लेवल प्रथम के पदों के आवंटन की मांग राज्य सरकार से की जाएगी। राज्य सरकार ने पद मिलने के बाद में काउंसलिंग होगी या फिर निदेशालय से निर्देश लेकर जितने पद हैं, उसकी काउंसलिंग को शुरू करवाया जाएगा। बाकी पदों के आवंटन के बाद प्रक्रिया शुरू होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts