Advertisement

सरकारी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन

श्रीगंगानगर.राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर मांगों का ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रांतीय आह्वान पर तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए।
श्रीगंगानगर उपशाखा के शिक्षकों ने शाम को ट्रेजरी पार्क में एकत्र होकर सभा की। उपशाखा अध्यक्ष राजेंद्र टाक के नेतृत्व में की गई सभा को पवन कुमार, राधेश्याम यादव, कुलदीप सिंह आदि ने संबोधित किया। इन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्थानांतरण द्वारा शिक्षकों को प्रताडि़त कर रही है। पोषाहार में दूध वितरण से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग रखी गई। प्रदर्शन करते हुए शिक्षक उपखंड कार्यालय पहुंचे और 11 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।
पंजाबी शिक्षकों को नियुक्ति की मांग
श्रीगंगानगर. पंजाबी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2012 के अब तक नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर इस शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग की है।

पंजाबी शिक्षक संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष अमृतपाल सिंह ने बताया कि यह भर्ती परीक्षा वर्ष 2012 में हुई थी। इसमें अनियमितता के बाद पुन: परीक्षा वर्ष 2018 में करवाई गई। इस वर्ष 18 मार्च को यह परीक्षा हुई। इसके बाद पंद्रह जून को इसका परिणाम जारी कर दिया गया। छब्बीस जून को इसकी कटऑफ भी जारी हुई तथा तीन जुलाई को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन भी कर दिया गया लेकिन इन अभ्यर्थियों को अब तक काउंसलिंग करवाकर नियुक्ति नहीं दी गई है। परेशान अभ्यर्थियों ने गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts