Advertisement

शिक्षक भर्ती अनियमितताओं की जांच के लिए गठित कमेटी से कार्रवाई का प्लान मांगा

जोधपुर | जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती 2012-13 में चयनित शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई के राजभवन से मिले निर्देशों की पालना करने के लिए प्लान तैयार करने को लेकर कुलपति प्रो. राधेश्याम शर्मा ने कमेटी के सदस्यों से मंगलवार को मुलाकात की।
उन्होंने सोमवार से पहले इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं वर्ष 2012-13 की भर्ती में चयनित शिक्षकों ने कार्रवाई को गलत बताते हुए ज्ञापन सौंपा। जेएनवीयू में वर्ष 2012-13 में हुई भर्ती में अनयिमतताओं की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रो. पीके दशोरा की एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई थी। इस कमेटी ने हाल में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट में जेएनवीयू की इस भर्ती में अनियमितताओं की पुष्टि की गई है। इस रिपोर्ट को राज्य सरकार की ओर से राजभवन भेजा गया था, कुलाधिपति व राज्यपाल कल्याण सिंह ने इस भर्ती में हुई अनियमितताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में कुलपति की ओर एक कमेटी गठित की गई थी। इसकी जानकारी लेकर सोमवार को कुलपति प्रो. शर्मा राजभवन पहुंचे थे, तब उन्हें उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मंगलवार को जोधपुर लौटने के बाद कुलपति प्रो. शर्मा ने गठित कमेटी के सदस्यों को बुलाया और इस संबंध में कार्रवाई कैसे की जाए, इसका ब्रीफ नोट तैयार कर देने के निर्देश दिए। संभवतया सोमवार तक यह ब्रीफ नोट कुलपति को सौंपा जाएगा और इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई भी होगी।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts