भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ लगता है प्रारंभिक शिक्षा विभाग अभी भी बाबा आदम के जमाने की तर्ज पर ही चल रहा है। इसकी बानगी महज वर्तमान में तबादले के आवेदन की प्रक्रिया से लगाया जा सकता है। अधिकांश काम भले ही ऑनलाइन कर दिए, लेकिन डिजिटलाइजेशन पर अभी भी प्रारंभिक शिक्षा को ही विश्वास नहीं है।
इसी कारण तबादलों के आवेदन ई-मेल के साथ-साथ हॉर्ड कॉपी में शिक्षकों से मांगे जा रहे हैं। इससे तबादले के इच्छुक शिक्षकों को डीईओ कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इधर शिक्षक संगठनों ने इस मामले में रोष जताया है।
राज्य सरकार ने पांच अप्रैल को प्रारंभिक शिक्षा विभाग में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों की राह खोली। अंत: जिला एवं अंतर जिला में तबादले के लिए आवेदन करने के लिए अलग-अगल नियम रखे थे। विशेषकर ऑनलाइन आवेदन के लिए निर्देश जारी हुए थे। तबादले के इच्छुक शिक्षक को अपनी व्यक्तिगत ई-मेल आईडी से आवेदन करना था। इसके बाद आवेदन की हार्ड कॉपी संबंधित डीईओ कार्यालय तथा अंतर जिला के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को तो, निदेशक कार्यालय बीकानेर तक हार्ड कॉपी लेकर जाना पड़ रहा है। इससे इन कार्यालयों पर भी इन दिनों अतिरिक्त भार पड़ गया है। वहीं गर्मी के मौसम में शिक्षकों को इन कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
सब काम ऑनलाइन फिर भी...
डिजिटलाइजेशन पर अभी भी प्रारंभिक शिक्षा को ही विश्वास नहीं है
दूर के शिक्षकों को आवेदन के लिए छुट्टी लेकर आना पड़ रहा
जिले में 11 ब्लाक है। जिला मुख्यालय से रावतभाटा ब्लाक करीब 100 किमी दूर है। इसी प्रकार जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी से अधिक दूरी के डूंगला, भैंसरोडगढ़, राशमी, भूपालसागर ब्लाक क्षेत्र में लगे शिक्षकों को हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए जिला मुख्यालय आना पड़ता है। प्रेक्टिकल समस्या यह आ रही है कि इस निजी काम के लिए शिक्षकों को छुट्टी लेकर आनी पड़ रही है। इसके अलावा इसके लिए किसी प्रकार के यात्रा भत्ते का प्रावधान भी नहीं है।
सवाल: विभाग को नहीं ई-मेल व्यवस्था पर भरोसा
शिक्षा विभाग में सभी काम ऑनलाइन और ई-मेल के जरिए हो रहे हैं। पदस्थापन, कार्यग्रहण-कार्यमुक्ति, काउंसलिंग के लिए बुलाया जैसे आदेशों के लिए वाट्स अप तक का इस्तेमाल हो रहा है। बावजूद इसके शिक्षकों को विभाग की ही ई-मेल व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। यदि विभाग को तबादले के आवेदन की हॉर्ड कॉपी लेनी ही थी तो, बीईईओ कार्यालय स्तर पर यह सुविधा करनी चाहिए थीं। तबादले की इस प्रक्रिया से शिक्षकों को परेशान होना पड़ रहा है। प्रमोद दशोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष, शिक्षक संघ राधाकृष्ण
इनको भी प्राथमिकता नहीं मिली, कई शिक्षकों के ई-मेल पर चार-चार आवेदन... थर्ड ग्रेड शिक्षक तबादला गाइड लाइन में पति-प|ी को एक ही जिले और स्थान पर लगाने की प्राथमिकता को शामिल नहीं किया गया है। जबकि पूर्व में जारी समस्त नीति और गाइड लाइन में पति-प|ी को यह लाभ दिया जाता रहा है। अविवाहिता रहते नियुक्त हुई अध्यापिकाएं विवाह के बाद भी ससुराल के जिले में नहीं पहुंच पा रही है। अत: जिला स्थानांतरण के लिए जारी ई-मेल आईडी पर जिले के 190 शिक्षकों ने आवेदन किया। इस मेल पर कुछ शिक्षकों ने एक नहीं चार-चार बार आवेदन कर रखे है। कई शिक्षकों ने अपनी व्यक्तिगत ई-मेल आईडी से नहीं करके दूसरों की मेल से भी मेल भेजी है। जो नियमानुसार स्वीकार्य नहीं होगी।
विभाग के निदेशालय के अनुसार ही तबादले के आवेदन की हार्ड कॉपी जमा की जा रही है। फिर भी ऐसा है तो, प्रस्ताव भिजवाएंगे। ओमप्रकाश शर्मा, डीईओ प्रारंभिक
Important Posts
Advertisement
UPTET news
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा