प्रदेश में उर्दू विद्यार्थियों के साथ हो रहा भेदभाव, सपने ही देखते रह गए व्याख्याता - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday 15 April 2018

प्रदेश में उर्दू विद्यार्थियों के साथ हो रहा भेदभाव, सपने ही देखते रह गए व्याख्याता

सीकर. पिछले कई वर्ष से उर्दू विषय के साथ हो रहा भेदभाव अभी थमने का नाम नहीं ले रहा। इस कारण उर्दू विषय की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों में कुंठा की भावना पैदा हो रही है।
वे खुद को निराश व हतोत्साहित महसूस कर रहे हैं। वर्ष 2013 के बाद सरकार ने उर्दू विषय के व्याख्याताओं की एक भी जगह नहीं निकाली, जबकि लगभग हर विषय के व्याख्याताओं की भर्ती दो बार निकल चुकी। विद्यार्थी अब संशोधित विज्ञप्ति जारी करवाकर उसमें उर्दू विषय के व्याख्याताओं की भर्ती निकालने की मांग कर रहे हैं।


65 जगह खाली
सरकारी पोर्टल शाला दर्पण के अनुसार अभी राजस्थान में उर्दू विषय के स्कूल व्याख्याताओं के कुल 65 पद रिक्त चल रहे हैं। अभी कुल पद 428 स्वीकृत हैं। उर्दू विषय के स्कूल व्याख्याताओं के सबसे ज्यादा पद राजसमंद में 11 व बाड़मेर में नौ पद लम्बे समय से रिक्त चल रहे हैं। वहीं उर्दू के वरिष्ठ अध्यापकों के 862 पद मंजूर हैं। इनमे से करीब 385 पद रिक्त चल रहे हैं। तृतीय श्रेणी के उूर्द विषय के शिक्षकों के खाली पदों की संख्या तो और भी ज्यादा है।


2013 में 221 पद
कांग्रेस सरकार ने आखिरी बार वर्ष 2013 में उर्दू विषय के स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती निकाली थी। पहली विज्ञप्ति में 212 पदों की जगह निकली थी, इसके बाद संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई इसमें कुल 221 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। उर्दू के व्याख्याताओं के अनुसार कांग्रेस सरकार ने भर्ती तो निकाल दी, इसके बाद सरकार का कार्यकाल खत्म हो गया। नियुक्ति की प्रक्रिया भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूरी हुई। उस समय लगभग सभी विषयों के व्याख्याताओं को जुलाई 2015 में नियुक्ति दे दी गई, लेकिन उर्दू व कुछ अन्य विषय के व्याख्याताओं को 22, 23 व 24 फरवरी 2016 को नियुक्ति दी गई।


13 अप्रेल को फिर विज्ञप्ति, उर्दू नहीं
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 13 अप्रेल 2018 को स्कूल व्याख्याताओं की भर्ती निकाली है। कुल बीस विषयों के करीब पांच हजार पदों पर भर्ती निकाली है, लेकिन इनमें एक भी पद उर्दू व्याख्याता का नहीं है। इससे पहले 16 अक्टूबर 2015 को भी राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल व्याख्याताओं के 13 हजार 98 पदों पर भर्ती निकाली गई थी, तब भी उर्दू विषय की एक भी भर्ती नहीं निकाली थी।


जिलेवार स्कूलों में स्थिति
जिला रिक्त पद उर्दू व्याख्याता
अजमेर 02
बांसवाड़ा 01
बारां 03
बाड़मेर 09
भरतपुर 03
बीकानेर 03
बूंदी 01
चूरू 05
डूंगरपुर 02
जैसलमेर 01
जालोर 03
झालावाड़ 03
जोधपुर 02
कोटा 01
पाली 03
राजसमंद 11
सवाईमाधोपुर 02
सीकर 01
सिरोही 03
उदयपुर 06
कुल 65
स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018
विषय पद
भूगोल 782
अर्थशास्त्र 129
पंजाबी 15
राजस्थानी 06
लोकप्रशासन 05
समाजशास्त्र 32
चित्रकला 40
संगीत 06
इतिहास 613
वाणिज्य 118
जीव विज्ञान 166
रसायन 160
गृह विज्ञान 54
हिन्दी 849
राजनीति विज्ञान 815
भौतिक 187
कृषि 370
गणित 193
अंग्रेजी 304
संस्कृत 156
कुल 5000

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved