अजमेर। पीटीआई 2013 के नॉट जोइनर रिक्त पदों
को भरने की मांग को लेकर धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थियों में से तीन
अभ्यर्थी क्रमिक अनशन पर बैठ गए।
लंबे समय से धरने पर बैठे बेरोजगार पीटीआई अभ्यर्थियों ने कार्मिक अनशन की ठानी आरपीएससी प्रशासन की और से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर तीन अभ्यर्थियों ने क्रमिक अनशन किया।
अभ्यर्थियों की प्रशासन से पीटीआई भर्ती 2013 में नॉट जोइनर बचे 421 पदों को शीघ्र पद देने की मांग की हरिराम ने बताया कि रिशफल की मांग को लेकर 5 दिसम्बर से अभ्यर्थी धरने बैठे है, लेकिन आरपीएससी प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है । पीटीआई की भर्ती के लिए आरपीएससी ने परीक्षा 2013 में परीक्षा करवाई थी । जिसमे 421 पद अभी भी रिक्त है जिसका रिशफल परिणाम 6 महीने से आरपीएससी ने रोक रखा है । इस दौरान कई बार बेरोजगार पीटीआई अभ्यर्थियों ने आरपीएससी से प्रशासन से रिक्त पदों के परिणाम घोषित नहीं किये नाही कोई आश्वासन दिया इसके बाद हमारे बेरोजगार अभ्यर्थी बजरंग सिंह अजेंद्र सिंह व श्रवण सिंह ने धरने पर क्रमिक अनशन की ठानी । मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा।
लंबे समय से धरने पर बैठे बेरोजगार पीटीआई अभ्यर्थियों ने कार्मिक अनशन की ठानी आरपीएससी प्रशासन की और से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर तीन अभ्यर्थियों ने क्रमिक अनशन किया।
अभ्यर्थियों की प्रशासन से पीटीआई भर्ती 2013 में नॉट जोइनर बचे 421 पदों को शीघ्र पद देने की मांग की हरिराम ने बताया कि रिशफल की मांग को लेकर 5 दिसम्बर से अभ्यर्थी धरने बैठे है, लेकिन आरपीएससी प्रशासन इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है । पीटीआई की भर्ती के लिए आरपीएससी ने परीक्षा 2013 में परीक्षा करवाई थी । जिसमे 421 पद अभी भी रिक्त है जिसका रिशफल परिणाम 6 महीने से आरपीएससी ने रोक रखा है । इस दौरान कई बार बेरोजगार पीटीआई अभ्यर्थियों ने आरपीएससी से प्रशासन से रिक्त पदों के परिणाम घोषित नहीं किये नाही कोई आश्वासन दिया इसके बाद हमारे बेरोजगार अभ्यर्थी बजरंग सिंह अजेंद्र सिंह व श्रवण सिंह ने धरने पर क्रमिक अनशन की ठानी । मांग पूरा नहीं होने पर आंदोलन को तेज किया जायेगा।