सामाजिक विज्ञान या संस्कृत से रीट दी है तो ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में हिंदी और अंग्रेजी के लिए अप्लाई करें - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 15 July 2016

सामाजिक विज्ञान या संस्कृत से रीट दी है तो ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती में हिंदी और अंग्रेजी के लिए अप्लाई करें

आरपीएससी ने परीक्षा से जुड़ी डिटेल वेबसाइट पर डाल दी है। ज्यादा जानकारी हेल्पलाइन नंबर 0145-5151212 पर भी ले सकते हैं।


{मनोज मिश्रा {विजयसिंह बगड़िया {राजेंद्रसिंह

दिसंबर में कोई परीक्षा नहीं

परीक्षादिसंबर में होने की संभावना है। क्योंकि 27 जुलाई तक स्कूल लेक्चरर, 28 अगस्त को आरएएस, एक अक्टूबर को जूनियर अकाउंटेंट 2013 और 20 नवंबर को क्लर्क ग्रेड सैकंड 2013 की परीक्षा प्रस्तावित है। इसलिए आयोग के पास दिसंबर का महीना खाली है। हालांकि परीक्षा की तिथि आयोग आवेदन प्रक्रिया के बाद घोषित करेगा।

{आवेदन कब से : 25जुलाईसे आवेदन शुरू होंगे। 31अगस्तरात 12बजेतक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

{परीक्षाकैसे : आयोगने ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों का विकल्प रखा है। यदि आवेदन बेहद ज्यादा हुए तो ऑफलाइन भी कराई जा सकती है।

{सिलेबसक्या है : आयोगसिलेबस बाद में घोषित करेगा। फिलहाल पुराने पैटर्न पर तैयारी के लिए जुट जाएं।

6,468 पदहैं सैकंड ग्रेड शिक्षक बनने के लिए।

1269पदहैं हिंदी के।

626पदरखे गए हैं अंग्रेजी के।

442पदहैं गणित के।

248पदहैं विज्ञान विषय के लिए।

2295पदसंस्कृत के हैं, जो सबसे ज्यादा है।

39पदहैं उर्दू के और 18 पद पंजाबी भाषा के है।

रीट में अंग्रेजी विषय नहीं है, क्या करूं?

ऐसेअभ्यर्थी, अंग्रेजी विषय के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। क्योंकि, रीट में अंग्रेजी विषय होना जरूरी है।

क्याहर जिले के लिए अलग आवेदन होगा?

एकही आवेदन करना है लेकिन आवेदन पत्र में जिले को वरीयता क्रमांक के अनुसार चुन सकते हैं।

हिंदी और अंग्रेजी के आवेदन का क्या?

रीटआरटेट में भाषा के रूप में हिंदी अंग्रेजी चुनने वाले आवेदन कर सकते हैं।

विज्ञान-गणितके लिए कौन आवेदन करे?

जिसनेआरटेट/रीट में विज्ञान-गणित विषय लिया है, वह आवेदन कर सकता है।

अब सामाजिक संस्कृत के पद नहीं हैं, क्या करें?

ऐसेअभ्यर्थी, हिंदी अंग्रेजी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते रीट या आरटेट में भाषा हिंदी अंग्रेजी रही हो।

फर्स्ट लेवल में आवेदन कौन कर सकता है?

फर्स्टलेवल में सामान्य वर्ग में 6239 और विशेष शिक्षक के लिए 60 पद हैं। फर्स्ट लेवल से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी, जिन्होंने रीट या आरटेट में 60 फीसदी या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं, वे आवेदन कर सकते हैं।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved