प्रथम लेवल में 348 द्वितीय लेवल में 382 पदों पर होगी भर्ती , बेरोजगार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म - The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 15 July 2016

प्रथम लेवल में 348 द्वितीय लेवल में 382 पदों पर होगी भर्ती , बेरोजगार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म

तीनसाल से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही रीट के माध्यम से शिक्षक भर्ती का पिटारा खुलने वाला है। रीट 2013 के एक्जाम के बाद से सरकार द्वारा बार-बार नए सत्र में शिक्षकों की भर्ती करने को लेकर आश्वासन दिया जा रहा था। अब बेरोजगार अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म होने वाला है।
सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले दो महीनों में ही रीट के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर स्कूलों में रिक्त पड़े तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति दे दी जाएगी। जिले में रीट के माध्यम से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 730 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु होगी। इसको लेकर निदेशालय ने जिलेवार रिक्त पदों की सूची भी मांग ली है। जानकारी के अनुसार तृतीय श्रेणी के लेवल प्रथम के 348 पदों द्वितीय लेवल के 382 पदों पर जिले में शिक्षकों की भर्ती होगी। नई भर्ती होने के बाद शिक्षा के स्तर पर सुधारने होने के साथ ही रिक्त पदों पर शिक्षक लग सकेंगे।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ही होगी भर्ती

रीट में जिनके 60 प्रतिशत से अधिक अंक है उनको ही भर्ती के लिए योग्य माना जाएगा। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों के 60 प्रतिशत से कम अंक है उनको इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। हालांकि आरटेट का मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तो रीट का परिणाम जारी करते हुए प्रमाण पत्र में जिनसे 60 प्रतिशत से अधिक अंक है उनको ही क्वालीफाई माना है।

आरटेट 2011 2012 रीट 2013 के अनुसार ही बनेगी मेरिट

शिक्षकभर्ती के लिए रीट के माध्यम से भर्ती होगी। लेकिन इसमें आरटेट 2011 2012 में सफल अभ्यर्थी भी शामिल होगे। उसके बाद मेरिट बनाई जाएगी। गौरतलब है कि आरटेट का प्रमाण पत्र सात साल के लिए मान्य है। जानकारी के अनुसार रीट का परिणाम जारी करते भी आरटेट की तर्ज पर ही परिणाम जारी किया गया था।

भर्ती के बाद भी प्रारंभिक शिक्षा में 500 सौ अधिक पद रिक्त रहेंगे

रीटके माध्यम से भर्ती होने के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त बने रहेंगे। काउंसलिंग में 24 सौ रिक्त पदों में से 1200 पर तो अधिशेष शिक्षकों को नियुक्ति दे दी है। ऐसे में अब रीट के माध्यम से 730 पदों पर भर्ती होने के बाद भी करीब 500 पद जिले में रिक्त रहेंगे। इसको लेकर पद बढ़ भी सकते है। लेकिन अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

पैटर्नके अनुसार ही होगी नियुक्ति

जिले सहित प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा में चल रही अधिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग के बाद स्टाफिंग पैटर्न के अनुसार ही रीट के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। ऐसे शिक्षा विभाग के सामने स्थिति स्पष्ट होगी की शिक्षक-छात्र अनुपात में ही स्कूल का संचालन किया जाएगा। इधर अधिशेष माध्यमिक शिक्षा से आए शिक्षकों के बाद इन पदों में कुछ फेरबदल भी हो सकता है।

127

सामाजिकविज्ञान

127

विज्ञान-गणित

विषयवार इन पदों पर होगी जिले में भर्ती

लेवलद्वितीय कुल पद - 382प्रथमलेवल के 348पदोंपर होगी भर्ती।

हिंदी 49

अंग्रेजी 49

संस्कृत 24

उर्दू 06

रीट 2013

प्रथमलेवल में बैठे : 147801

60% या इससे अधिक : 70972

द्वितीय लेवल में अभ्यर्थी : 667176

60% या इससे अधिक : 126657

आरटेट 2012

प्रथमलेवल में पास : 43084

60%या इससे अधिक : 11593

द्वितीय लेवल में पास : 158215

60% या इससे अधिक : 11718

आरटेट साल 2011

प्रथमलेवल में पास : 298958

60% या इससे अधिक : 114187

द्वितीय लेवल में पास : 249961

60% या इससे अधिक : 79217
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

No comments:

Post a Comment

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved