Advertisement

रीट में निगेटिव मार्किंग नहीं, करीब 10 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

जयपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे 10 लाख अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। 7 फरवरी को होने वाली राजस्थान एलीजिबल एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा की मेरिट से शिक्षक भर्ती होगी। यह पहला मौका होगा जब किसी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

कानूनी पेच में फंस सकती है रीट, प्रमाण पत्र की वैधता 7 से घटाकर की 3 साल

सीकर। रीट के प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल रखने से यह कानूनी पेच में फंस सकती है। क्योंकि सीटेट एवं आरटेट पास कर चुके अभ्यर्थियों ने शिक्षक बनने का सात साल का वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त कर रखा हैं। केंद्र सरकार की संस्था एनसीटीई ने टेट यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय कर रखी है। इसके बाद भी राज्य सरकार ने एनसीटीई के नियमों को दरकिनार करते हुए रीट प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल कर दी।

REET Exam - रीट में जोड़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान

क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को मुख्यमंत्री  के नाम एसडीएम  को ज्ञापन देकर रीट परीक्षा में राजस्थान का सामान्य ज्ञान जोडऩे व आरटेट 2011-12 के प्रमाण पत्र की वैद्यता समाप्त करने की मांग की। 
युवाओं ने ज्ञापन में लिखा है कि  सरकार की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके सिलेबस में राजस्थान का सामान्य ज्ञान हटा दिया गया है जो प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है।

कर्मचारी का वेतन 5240, रिश्वत मांगी 5000 और धरा गया

नदबई. भरतपुर ।यहां ब्लॉक चिकित्साधिकारी कार्यालय में सोमवार दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई कर एनएचआरएम की ओर से संविदा पर कार्यरत ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बीपीएम (बीपीएम) रघुनाथ सिंह को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।आरोपित ने रिश्वत एक लैब क्लीनर की तीन माह के भुगतान बिल तैयार करने की एवज में मांगी थी।

CBSE STUDENTS‬ के लिए खुशखबरी, खत्म हो सकता है समस्या समाधान मूल्यांकन

‪‎CBSE STUDENTS‬ के लिए खुशखबरी, खत्म हो सकता है समस्या समाधान मूल्यांकन
अजमेर/रक्तिम तिवारी । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से सम्बद्घ स्कूलों में नवीं और ग्यारहवीं कक्षा में होने वाला समस्या समाधान मूल्यांकन खत्म हो सकता है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय इसके पक्ष में नहीं है। बोर्ड को भी मूल्यांकन को लेकर स्कूलों और शिक्षाविदों से लगातार फीडबैक मिल रहा है।

ETV News Network - 9 हजार शिक्षकों की और हो सकती भर्ती

ETV News Network
जयपुर 9 हजार शिक्षकों की और हो सकती भर्ती बीएड एवं बीएसटीसी संघ प्रदेशाध्यक्ष ने जताई उम्मीद
सुप्रीम कोर्ट से मिल सकती आरटेट मामले में राहत 60%से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को मिल सकती
छूट छह नवम्बर को होगी मामले पर सुनवाई वर्ष 2012 में चयनित शिक्षकों को अभी तक नहीं मिली नियुक्ति

बड़ी खबर- अब स्कूलों के सिलेबस में 75 फीसदी CONTENT राजस्थान का

अजमेर/सी.पी.जोशी । प्रारंभिक विद्यालयी पाठ्यक्रम में अब विश्व के बजाय राजस्थान को तवज्जो दी जाएगी। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने यह पहल की है। उनका मानना है कि उम्र के लिहाज से पांचवीं कक्षा तक पढऩे वाले विद्यार्थियों को सबसे पहले राजस्थान का ज्ञान होना आवश्यक है।

2nd Grade Teacher News - द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके

द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के कई परिणाम अटके
अजमेर। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के सवा महीने बाद भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2011 के शेष 5 प्रतिशत परिणाम प्रकरण में कुछ नहीं कर पाया है। कोर्ट के आदेश लेकर घूम रहे अभ्यर्थियों ने गुरुवार को भी आयोग सचिव से मुलाकात की और इस मामले में कार्रवाई का आग्रह किया

रीट परीक्षा - ख़बरें अब तक - REET Examination - Today's Headlines

देवनानी को क्यों साइड करना चाहते थे बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी?

शुक्रवार 30 अक्टूबर 2015 का दिन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के लिए खासा महत्वपूर्ण था। दोपहर एक बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक जो घटनाक्रम बोर्ड में चला उससे एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है कि आखिर बोर्ड अध्यक्ष अपनी ही पार्टी की सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी को क्यों साइट ट्रेक करना चाहते थे। आपका बताते हैं कि आखिर हुआ क्या था।

रीट REET News : शिक्षकों की नियुक्ति मार्च में

नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों को है इंतजार
राज्य में ग्रेड थर्ड शिक्षकों के 52 हजार पद खाली पड़े हैं। आरटीआई के मुताबिक प्रदेश में 52001 पद खाली है। जबकि सरकार सिर्फ 15 हजार पदों पर भर्ती करा रही है। प्रदेश में नौ लाख से ज्यादा बीएड बीएसटीसीधारी अभ्यर्थी हैं, जिन्हें परीक्षा का इंतजार है।

आरएएस-प्री आज, 16816 परीक्षार्थी होंगे शामिल

सीकर | आरएएस-2013प्री परीक्षा शनिवार को होगी। परीक्षा सीकर जिले के 57 सेंटरों पर होगी। 16816 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा में सूट-टाई पर प्रतिबंध रहेगा। यदि परीक्षार्थी ने मोटे कपड़े की बनियान पहन रखी है,

REET Exam News - राजस्थान में 7 फरवरी को होगी रीट परीक्षा

अजमेर। बहुप्रतीक्षित राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा 2015 रीट अगले वर्ष सात फरवरी को आयोजित की जाएगी।  शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित इस परीक्षा में अध्यापक ग्रेड तृतीय के पन्द्रह हजार शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।

REET Exam - परीक्षा समय ढाई घंटा

परीक्षा समय ढाई घंटा
रीट की समयाविधि ढाई घंटे की होगी। द्वितीय स्तर 6 से 8 वीं कक्षा केअध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक ली जाएगी। प्रथम स्तर कक्षा एक से पांचवीं तक के लिए अध्यापक भर्ती परीक्षा दूसरी पारी में दोपहर 2.30 से शाम 5 बजे तक ली जाएगी।

REET Exam - रीट उतीर्ण करने के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक

न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक
देवनानी ने बताया कि रीट उतीर्ण करने के लिए सभी वर्गों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य किया गया है। राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक तय किए गए हैं। जबकि नियुक्तियां मेरिट के आधार पर होगी।

REET Exam - प्रवेश-पत्र 23 जनवरी से

प्रवेश-पत्र 23 जनवरी से
रीट के लिए ऑन लाइन आवेदन अपने स्तर अथवा राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से किए जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश-पत्र 23 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

REET Exam - 18 नवम्बर से भरें रीट के फार्म, सर्टिफिकेट तीन साल तक मान्य

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने प्रदेश में 15 हजार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी। रीट 7 फरवरी को पूरे राज्य में एक साथ होगी। आवेदन की प्रक्रिया 18 नवम्बर से प्रारंभ होगी और अंतिम तिथि 16 दिसम्बर रहेगी। रीट प्रमाण-पत्र की वैधता तीन साल तक ही रहेगी।

REET Exam updates - शेखावाटी में एक लाख स्टूडेंट्स देंगे रीट

शेखावाटीके एक लाख स्टूडेंट्स रीट एग्जाम देंगे। राज्य सरकार ने थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के नियमों में बदलाव कर इस बार भर्ती एवं पात्रता परीक्षा की जिम्मेदारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को दी हैं। जिसके लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है। रीट के लिए विज्ञप्ति भी जारी हो चुकी है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 नवंबर से 16 दिसंबर रात 12 बजे तक भरे जा सकते हैं।

REET Exam - State govt plays safe, asks candidates for affidavits

State govt plays safe, asks candidates for affidavits
The state government which will be organizing REET exam for the first time for the selection for teachers is also playing safe by asking the candidates to submit an affidavit along with the application form stating that even after getting place in merit list, the candidate will not have the right to appointment.

RBSE announces REET exam for grade 3 teachers

AJMER: The Rajasthan Board of Secondary Education (RBSE) on Friday announced the first Rajasthan Eligibility Examination for Teacher-2015 (REET). The exam will be conducted on February 7, 2016, as per the guidelines and syllabus of National Council for Teachers' Education. REET will replace the Rajasthan Teachers' Eligibility Test (RTET) for placement of grade three teachers in government schools. Appointments will be on the basis of merit in REET.

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts