विभिन्नमांगों
को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा द्वारा संचालित धरना
दूसरे दिन गुरुवार को ही स्थगित हो गया। संघ के पदाधिकारियों ने धरना स्थल
पर जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी शिवचरण मीणा के लिखित आश्वासन पर आम
सहमति से धरना स्थगित करने की घोषणा की।
Important Posts
Advertisement
रीट में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देगी जिला परिषद
रीट में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति देगी जिला परिषद
जयपुर | प्रदेशमें शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से रीट की विज्ञप्ति को लेकर हर एक पहलू पर गंभीरता पूर्वक मंथन हो रहा है ताकि आगे इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। इस भर्ती की विज्ञप्ति प्रांरभिक निदेशालय जारी करेगा
जयपुर | प्रदेशमें शिक्षक भर्ती और पात्रता परीक्षा (रीट) के आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। शिक्षा विभाग की ओर से रीट की विज्ञप्ति को लेकर हर एक पहलू पर गंभीरता पूर्वक मंथन हो रहा है ताकि आगे इसमें कोई कानूनी अड़चन नहीं आए। इस भर्ती की विज्ञप्ति प्रांरभिक निदेशालय जारी करेगा
झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खोला सौगातों का पिटारा
झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खोला सौगातों का पिटारा
1800 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान
सड़क,पेयजल,रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में राशि खर्च करने का ऐलान
1800 करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान
सड़क,पेयजल,रोजगार और शिक्षा के क्षेत्र में राशि खर्च करने का ऐलान
RTET आरटेट मामला : 60 प्रतिशत का हो सकता निर्णय
आरटेट मामला : 60 प्रतिशत का हो सकता निर्णय:
दैनिक भास्कर: उदयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 तथा 2013 कि सभी याचिकाऔ का निपटारा सुप्रीम कोर्ट मे 6 नवम्बर को होगा जिसमे याचिकाकर्ताओ को झटका लग सकता है
दैनिक भास्कर: उदयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2012 तथा 2013 कि सभी याचिकाऔ का निपटारा सुप्रीम कोर्ट मे 6 नवम्बर को होगा जिसमे याचिकाकर्ताओ को झटका लग सकता है
केवीएस का दूसरा पेपर लीक, शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद एलडीसी परीक्षा भी रद्द
जयपुर राजस्थान राजस्थान में केन्द्रीय विद्यालय संगठन की भर्ती परीक्षा का पेपर दूसरे हफ्ते फिर से रद्द हो गया. केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा रविवार को देशभर में एलडीसी परीक्षा का आयोजन किया गया लेकिन कई शहरों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर वाट्सएप पर आ गया.
टीचर्स को दो माह का वेतन जल्द मिलेगा
श्रीगंगानगर| राज्यसरकार के वित्त विभाग ने पंचायती राज से जुड़े टीचरों का दो महीनों का वेतन ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के पीडी अकाउंट्स में जमा करवा दिया है। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिला मंत्री राजेंद्रसिंह पंवार ने बताया
कंप्यूटर नहीं सीखा तो अब रुकेगी वेतन वृद्धि
प्रशिक्षण के लिए अध्यापकों को पाबंद करेंगे संस्था प्रधान
डिजिटललिटरेसी कार्यक्रम के तहत जो शिक्षक कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स नहीं करेंगे, उनकी सेवा को संतोषप्रद नहीं मानते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोकी जाएगी तथा शिक्षकों को आरकेसीएल के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके गति प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्थाप्रधानों को शिक्षकों को पाबंद करना होगा कि वे कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
डिजिटललिटरेसी कार्यक्रम के तहत जो शिक्षक कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स नहीं करेंगे, उनकी सेवा को संतोषप्रद नहीं मानते हुए उनकी वेतन वृद्धि रोकी जाएगी तथा शिक्षकों को आरकेसीएल के माध्यम से कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा। इसके गति प्रदान करने के लिए जिला स्तर पर विभिन्न बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संस्थाप्रधानों को शिक्षकों को पाबंद करना होगा कि वे कंप्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
COMMERCE STUDENTS के लिए बुरी खबर, चार साल से नही हो रही टेलेंट सर्च परीक्षा
अजमेर/रक्तिम तिवारी ऑल इंडिया कॉमर्स एंड मैनेजमेंट टेलेंट सर्च परीक्षा को इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन ने भुला दिया है। आयकर विभाग की आपत्ति के बाद एसोसिएशन ने परीक्षा से कदम पीछे खींच लिए। पिछले चार साल से परीक्षा का अता-पता नहीं है।
एसोसिएशन ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में वाणिज्य और प्रबंधन क्षेत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए वर्ष 2009-10 में प्रतिवर्ष ऑल इंडिया कॉमर्स एंड मैनेजमेंट टेलेंट सर्च परीक्षा कराना तय किया। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय ने वर्ष 2010 में पहली बार परीक्षा कराई।
लाठियां बरसा कर तानाशाही करने की निंदा
सत्तारूढ़ सरकार
द्वारा जनता की आवाज दबाने और उन पर लाठियां बरसा कर तानाशाही शासन चलाने
की कड़ी भर्त्सना की गई है। राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी फेडरेशन के प्रदेश
संयोजक कमल गंगवाल महासचिव विकास अग्रवाल एवं एनएसयूआई के पूर्व
जिलाध्यक्ष विवेक पाराशर ने बताया
RU में PORN देखने के लिए हो रहा फ्री Wi-Fi सर्विस का इस्तेमाल, शिक्षक और विद्यार्थी दोनों शामिल
जयपुर राजस्थान
विश्वविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ई-एजुकेशन देने के लिए शुरू
की गई फ्री वाई-फाई सुविधा से विद्यार्थी शिक्षा लेने में कितने सफल हुए
हैं यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन विद्यार्थी पोर्न शिक्षा का पाठ लेने
में जरूर सफल हुए हैं। मुफ्त में वाई-फाई से इंटरनेट एक्सेस कर
रहे विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से ज्ञान हासिल करने की बजाए पोर्न
साइट्स पर जमकर पोर्न दर्शन कर रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने ऐसा क्या कर दिया कि छात्राओं ने कहा नहीं आएंगी स्कूल
धौलपुर. सरकार
भले ही बालिकाओं की अच्छी शिक्षा और भौतिक सुविधाओं को लेकर भरसक प्रयास
कर रही हो, लेकिन देखा जाए तो विद्यालयों में दी जाने वाली शिक्षा कुछ अलग
ही बयान करती है। कहीं
तो शिक्षा के लिए पर्याप्त भवन नहीं है तो कहीं ज्ञान देने वाला ज्ञानदाता
नहीं है। देखा जाए तो विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को वो शिक्षा नहीं
मिल पा रही है, जिसके लिए शिक्षा विभाग और सरकार दावे करती है। यही कारण है
कि छात्र-छात्राओं का जीवन शिक्षा विभाग की अनदेखी के कारण गहन अंधकार में
है।
रीट के आयोजन का वादा भूली राजस्थान सरकार, बेरोजगारों का बढ़ रहा है आक्रोश
राजस्थान में शिक्षक भर्ती के लिए रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों का इन्तजार लम्बा होता जा रहा है.
निराशा के शिकर हुए छात्र
प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से राजधानी के कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपया अपनी पढाई पर खर्च कर चुके युवा इस भर्ती का बेसब्री से बाट जोह रहे हैं. लम्बे समय से रीट की राह तक रहे युवा अब निराशा के शिकार होते जा रहे हैं साथ ही उनमें आक्रोश भी पनप रहा है.
निराशा के शिकर हुए छात्र
प्रदेश के दूर-दराज इलाकों से राजधानी के कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपया अपनी पढाई पर खर्च कर चुके युवा इस भर्ती का बेसब्री से बाट जोह रहे हैं. लम्बे समय से रीट की राह तक रहे युवा अब निराशा के शिकार होते जा रहे हैं साथ ही उनमें आक्रोश भी पनप रहा है.
दृष्टिबाधित शिक्षकों के साथ बेहूदा मजाक
बीकानेर राज्य के बीकानेर
में शिक्षा विभाग ने दृष्टिबाधित शिक्षकों के साथ बेहूदा मजाक किया है।
उसने न सिर्फ इन शिक्षकों की जनगणना में ड्यूटी लगा दी बल्कि उन्हें पावर
प्रजेन्टेशन प्रशिक्षण में भी बुला लिया।
यही नहीं नि:शक्त कर्मियों को भी टे्रनिंग के लिए बुलाया गया। दृष्टिबाधित शिक्षकों ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताई और अपना विरोध दर्ज किया।
यही नहीं नि:शक्त कर्मियों को भी टे्रनिंग के लिए बुलाया गया। दृष्टिबाधित शिक्षकों ने ड्यूटी करने में असमर्थता जताई और अपना विरोध दर्ज किया।
शिक्षकों की ड्यूटी गैर शैक्षिक कार्यों में लगाने का विरोध, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
फतेहपुर.
राजस्थान शिक्षक संघ ने जनसंख्या रजिस्टर सहित अन्य कार्यों में शिक्षकों
की ड्यूटी लगाने का विरोध करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिला महामंत्री
विनोद पूनियां ने बताया कि उच्चतम न्यायालय, मुख्य सचिव आदि के आदेशों के
अनुसार शिक्षकों की ड्यूटी जनसंख्या रजिस्टर संधारण, आधार कार्ड, राशन
कार्ड आदि में नहीं लगाई जा सकती।
शिक्षण व्यवस्था के नाम पर शिक्षक बने फुटबॉल
डूंगरपुर. जिले
के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, वसीपाल में शिक्षक विभागीय लापरवाही का
खमियाजा भुगत रहे हैं। यहां स्थानांतरित होकर गए शिक्षकों को कभी शिक्षण
व्यवस्था तो कभी परिवेदना निस्तारण के नाम पर मनमर्जी से अलग-अलग स्कूलों
में भेजा जा रहा है। आदेशों की उलझन में फंसे इन शिक्षकों को जून माह से
वेतन भी नहीं मिला है।
राजस्थान में काली दिवाली मनाएंगा शिक्षकों यह वर्ग, जानें क्यों?
साल दो हजार बारह में नियुक्त हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों को प्रोबेशन
अवधि पूरी कर लिए जाने के बावजूद भी नियमित वेतनमान नहीं दिया जा रहा है.
यह शिक्षक अब आन्दोलन की राह पर हैं.
बेरोजगार युवाआें पर हुए लाठीचार्ज के बाद पायलेट ने साधा राज्य सरकार पर निशाना
जयपुर। प्रदेश भाजपा कार्यालय पर बेरोजगार शिक्षको पर हुए लाठीचार्ज की घटना के
बाद कांग्रेस ने राज्य की भाजपा सरकार पर फायर खोल दिया है। प्रदेश
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश में महिलाओं, दलितों,
किसानों आैर नौजवानों पर बढ़ रहे अत्याचारों के लिए भाजपा के निरंकुश शासन
को जिम्मेदार बताया है।
REET , RTET updates रीट को लेकर महत्वपुर्ण बैठक आज
रीट को लेकर आज होगी महत्वपुर्ण बैठक
अब शुक्रवार को जयपुर में रीट को लेकर बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बोर्ड की ओर से ओएसडी प्रिया भार्गव और रीट के प्रभारी आरबी गुप्ता आदि भाग लेंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रारंभिक शिक्षा समेत विभिन्न विभाग शामिल हो रहे हैं। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रीट विज्ञप्ति जारी करने को लेकर नहीं है। माना जा रहा है कि अब तक सरकार रीट के दिशा-निर्देश पूरी तरह से तैयार नहीं कर सकी है।
अब शुक्रवार को जयपुर में रीट को लेकर बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बोर्ड की ओर से ओएसडी प्रिया भार्गव और रीट के प्रभारी आरबी गुप्ता आदि भाग लेंगे। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रारंभिक शिक्षा समेत विभिन्न विभाग शामिल हो रहे हैं। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक यह बैठक रीट विज्ञप्ति जारी करने को लेकर नहीं है। माना जा रहा है कि अब तक सरकार रीट के दिशा-निर्देश पूरी तरह से तैयार नहीं कर सकी है।
ऐसा कॉलेज जहां टीचर्स करते मजे, छप्परफाड़ मिलती सैलेरी
रक्तिम तिवारी/अजमेर। इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रबंधन शिक्षा की चाल बिगड़ गई है। केंद्रीकृत प्रबंध प्रवेश परीक्षा (सीमेट) की शुरुआत के बाद से कॉलेजों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) पाठ्यक्रम बदहाल है। अधिकांश कॉलेजों में सीटें नहीं भर रही। तीस प्रतिशत से कम प्रवेश पर पाठ्यक्रम बंद करने के आदेश हैं, फिर भी कॉलेज इन्हें बेवजह चला रहे हैं।
छात्रवृत्ति बकाया, भड़के छात्र
डूंगरपुर. एसबीपी राजकीय महाविद्यालय में धरना-प्रदर्शन करने के बावजूद अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों में रोष बढ़ रहा है। एसएफआई एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य कक्ष के बाहर नारेबाजी की। आंदोलन की चेतावनी दी। एसएफआई कॉलेज इकाई कमेटी के महासचिव अनिल डामोर ने बताया कि छात्र की समस्याओं को लेकर प्राचार्य से वार्ता के लिए पहुंचे, तो प्राचार्य कक्ष से बाहर चले गए। विद्यार्थियों ने नारेबाजी की।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा