शिक्षकों को फिर ट्रांसफर में सुनवाई की उम्मीद
बांसवाड़ा माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर-प्रमोशन होने के बाद असंतुष्ट शिक्षकों से परिवेदना मांगी है। ऐसे शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है। इसके जरिए फिलहाल सरकार ने नाराज शिक्षकों को एक मौका दे दिया है।
बांसवाड़ा माध्यमिकशिक्षा विभाग की ओर से ट्रांसफर-प्रमोशन होने के बाद असंतुष्ट शिक्षकों से परिवेदना मांगी है। ऐसे शिक्षकों में एक बार फिर से उम्मीद जगी है। इसके जरिए फिलहाल सरकार ने नाराज शिक्षकों को एक मौका दे दिया है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग में रिकाॅर्ड तबादले हुए हैं। जिसमें 90 फीसदी तबादले विधायकों ओर मंत्रियों की डिजायरों से हुए हैं। जहां से शिक्षक ने तबादला लिया है, सामने वाली जगह से किसी किसी को अन्य जगह के लिए हटाया है। डिजायर वाले शिक्षक को तो मनचाही पोस्टिंग मिली, लेकिन जिसे हटाया है, वह असंतुष्ट हो गया है। ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों से 10 अगस्त तक परिवेदना देने काे कहा है। हालांकि परिवेदनाओं पर कितना अमल होगा और कहां तक देखी जाएगी, यह बाद की बात है।