बीकानेर| बीईईओ के पदों पर वंचित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पांच और छह अगस्त को होंगे।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक बी.एल.मीणा ने वंचित रहे अभ्यर्थियों के लिए सोमवार को मंडलवार साक्षात्कार की नई तिथियां घोषित कर दी है। चूरू, जयपुर, कोटा और उदयपुर मंडल से संबंधित साक्षात्कार पांच अगस्त तथा भरतपुर, अजमेर एवं जोधपुर मंडल से संबंधित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार छह अगस्त को शिक्षा संकुल जयपुर में होंगे।
गौरतलब है कि इन साक्षात्कार में 17 जुलाई तक आवेदन करने वाले वह अभ्यर्थी ही पात्र होंगे।