शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
जोधपुर । राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ भारी बरसात में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रकट किया।
संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों, समय वृद्धि, न्यू स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड सहित नौ सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर शिक्षकों को भारी रोष है।