About Us

Sponsor

नौ सूत्रीय मांग पत्र के साथ शिक्षकों ने दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ शिक्षकों ने दिया धरना
जोधपुर । राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को कलक्ट्रेट के बाहर राज्य सरकार के शिक्षक विरोधी नितियों के खिलाफ भारी बरसात में सैकड़ों शिक्षकों ने धरना देकर विरोध प्रकट किया।
संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता परसराम तिवाड़ी ने बताया कि राज्य सरकार की शिक्षक विरोधी नितियों, समय वृद्धि, न्यू स्टाफिंग पैटर्न, पीपीपी मोड सहित नौ सूत्रीय मांगों पर राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए को लेकर शिक्षकों को भारी रोष है।
धरने पर संबोधित करते हुए मोर्चे के जगदीश चौधरी, महकराम विश्नोई, किस्तूरराम बारूपाल, रमेश पंवार, संतोक सिंह सिणली सहित कई शिक्षक नेताओं ने सरकार के शिक्षक के विरोधी निर्णयों के खिलाफ संघर्ष का एलान किया।
धरने पर उपस्थित सभी शिक्षकों ने संकल्प लिया कि राज्य सरकार ने शिक्षकों के खिलाफ लिए गए निर्णयों के वापस नहीं लिया, तो 29 जुलाई को जोधपुर से हजारों की संख्या में सरकार के खिलाफ शिक्षा संकुल जयपुर में महापड़ाव डालेंगे।
साथ ही 29 जुलाई को जयपुर के शिक्षा संकुल कार्यक्रम में ब्लॉकवार कमेटियों का गठन कर जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिक्षकों ने शामिल होने का संकल्प भी लिया। धरने के बाद शिक्षकों के शिष्टमंडल ने कलक्टर से मुलाकात करके अपनी नौ सूत्रीय मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts