About Us

Sponsor

सब्जी में नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
चौमहला. । क्षेत्र के कोल्वी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात खाने में नमक की जगह वाशिंग पाउडर डालने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। देर रात सभी बालिकाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान सब्जी में नमक कम होने के कारण कुछ छात्राओं ने गलती से नमक की कटोरी में रखे वाशिंग पाउडर को सब्जी में डाल लिया। इसको खाने के बाद थोड़ी ही देर में करीब 15-16 बालिकाओं की तबियत बिगडऩे लगी। घटना के दौरान प्रधानाचार्या व वार्डन में भी वहां मौजूद नहीं थी।
उनको उल्टी व पेट दर्द की शिकायत के बाद मौजूद कर्मचारियों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और बालिकाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उपचार के बाद देर रात उन्हे वापिस विद्यालय भेज दिया गया। रविवार को घटना के समय विद्यालय में 65 छात्राएं उपस्थित थी।
घटना की सूचना पर सोमवार सुबह उपखण्ड अधिकारी चन्दन दुबे व ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वहां बन रहे खाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह गम्भीर मामला है, इसमें विद्यालय कर्मचारियों की भी गलती है। ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।
चन्दन दुबे, उपखण्ड अधिकारी, गंगधार
सब्जी में नमक की जगह वॉशिंग पाउडर डालने से बालिकाओं की तबियत बिगड़ी थी।मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ओमप्रकाश मीणा, ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी, डग

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts