About Us

Sponsor

RPSC जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

आरपीएससी जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक
अजमेर| राजस्थानलोक सेवा आयोग आरएएस 2012 की परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक अलग से जारी करेगी। इस संबंध में आयोग में तैयारियां जारी हैं। आयोग द्वारा आरएएस 2012 का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया गया था। हालांकि आयोग ने प्रत्येक अभ्यर्थी का रोल नंबर के साथ ही मेरिट क्रमांक भी जारी कर दिया था, लेकिन यह मेरिट क्रमांक ढूंढने में अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही है।
मामला आयोग तक भी पहुंचा है। इस समस्या के समाधान के लिए आयोग अब यह कोशिश कर रहा है कि प्रत्येक अभ्यर्थी का मेरिट क्रमांक जारी कर दे। गौरतलब है कि आयोग ने कुल 1211 पदों के लिए हुई इस परीक्षा में साक्षात्कार में प्रविष्ट हुए सभी करीब तीन हजार अभ्यर्थियों का परिणाम मेरिट क्रमांक जारी किया है। इसके चलते ही अभ्यर्थियों को मेरिट क्रमांक ढूंढने में असुविधा हो रही है। माना जा रहा है कि इसी सप्ताह में आयोग मेरिट क्रमांक जारी कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts