सीकर । प्रारंभिक से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन के लिए शिक्षा विभाग ने पंचायतीराज शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी है। सूची लेवल वन व टू शिक्षकों की अलग- अलग जारी की गई है।
लेवल वन में 6 फरवरी 2006 तक के 1206 , जबकि लेवल टू में 6 अगस्त 1997 तक नियुक्त 1213 शिक्षक शामिल है। सूची से संकेत मिल गए हैंकि सरकार पूल बजट व प्रारंभिक शिक्षा के तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठता को दरकिनार कर प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा में शिक्षकों के भारी फेरबदल पर आमादा है। हालांकि मामले पर अंतिम फैसला सोमवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक में होगा।