शिक्षा विभाग में पिछले माह किए गए तबादलाें के बाद कई स्कूलाें में दाेहरे
पदस्थापन की स्थिति बन गई है। दरअसल, स्थानांतरण के बाद भी संबंधित
प्रिंसिपल-लेक्चरर की अाेर से कार्यमुक्त अाैर कार्यग्रहण नहीं करने के
कारण यह स्थिति बनी है।
अनेक शिक्षाधिकारियाें ने न्यायालय से स्थगन हासिल कर लिया है। अनेक स्कूलाें में एक पद पर दाे प्रिंसिपल अाैर एक ही विषय के दाे लेक्चरर कार्यरत है। एेसे प्रकरणाें का निस्तारण करने के लिए शिक्षा विभाग ने दाेनाें शिक्षाधिकारियाें काे 11 से 14 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय में उपस्थित हाेने के लिए पाबंद किया है। दाेहरे पदस्थापन वाले शिक्षाधिकारियाें का पक्ष सुनने के बाद एक काे दूसरे स्कूल में रिक्त पद पर लगाया जाएगा। संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला ने इस संबंध में समस्त डीईअाे अाैर सीबीईअाे काे निर्देश जारी किए है। प्रधानाचार्य काे 11 नवंबर अाैर विषयवार लेक्चरर काे 13-14 नवंबर काे न्यायालय दस्तावेज सहित शिक्षा निदेशालय में पहुंचना हाेगा।
अनेक शिक्षाधिकारियाें ने न्यायालय से स्थगन हासिल कर लिया है। अनेक स्कूलाें में एक पद पर दाे प्रिंसिपल अाैर एक ही विषय के दाे लेक्चरर कार्यरत है। एेसे प्रकरणाें का निस्तारण करने के लिए शिक्षा विभाग ने दाेनाें शिक्षाधिकारियाें काे 11 से 14 नवंबर तक शिक्षा निदेशालय में उपस्थित हाेने के लिए पाबंद किया है। दाेहरे पदस्थापन वाले शिक्षाधिकारियाें का पक्ष सुनने के बाद एक काे दूसरे स्कूल में रिक्त पद पर लगाया जाएगा। संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला ने इस संबंध में समस्त डीईअाे अाैर सीबीईअाे काे निर्देश जारी किए है। प्रधानाचार्य काे 11 नवंबर अाैर विषयवार लेक्चरर काे 13-14 नवंबर काे न्यायालय दस्तावेज सहित शिक्षा निदेशालय में पहुंचना हाेगा।
No comments:
Post a Comment