Advertisement

दोहरा पदस्थापन वाले गुरुजी से अब विभाग करेगा समझाइश

जयपुर। शिक्षा विभाग में पिछले दिनों जमकर तबादले हुए। तबादलों के बाद विभाग के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया कि बहुत से स्कूलों में शिक्षकों का दोहरा पदस्थापन हो गया। अब विभाग ऐसे शिक्षकों से समझाइश करेगा, लेकिन विभाग के पास अभी तक शिक्षकों का पूरा डेटा ही उपलब्ध नहीं है कि आखिर कहां कितने दोहरे पदस्थापन हुए हैं।

विभाग की ओर से जिन शिक्षकों का तबादला किया गया उन शिक्षकों ने आॅनलाइन कार्यग्रहण किया और न्यायालय के आदेशानुसार जो शिक्षक आए उन्होंने आॅफलाइन कार्यग्रहण किया। अब विभाग के पास अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है कि कितने स्कूलों में दोहरे पदस्थापन हुए।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के ऐसे 100 से अधिक स्कूल हैं, जिनमें प्रिंसिपल या व्याख्याता के दोहरे पदस्थापन हुए हैं। इनमें कुछेक ने तो न्यायालय से स्थगन ले लिया है। अब विभाग उन्हें फिलहाल हटा नहीं सकता। ऐसे में जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है वे अब परेशान हो रहे हैं आखिर जाएं तो कहां जाएं। अब विभाग इन शिक्षकों से समझाइश करेगा, इसलिए इन शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में बुलाया गया है।
दोहरा पदस्थापन या न्यायालय से स्थगन प्राप्त होने की स्थिति में प्रभावित होने वाले कार्मिकों को निदेशालय में उपस्थिति देनी होगी। विभाग के आला अधिकारी वहां इन प्रिंसिपल और व्याख्याताओं से समझाइश करेंगे। अब विभाग इन प्रकरणों का निष्पादन करेगा। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों शिक्षकों को निदेशालय बुलाकर समझाइश की जाएगी, इनमें से एक को वह जगह छोड़नी होगी।

3 दिन चलेगी समझाइश
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में ऐसे शिक्षकों की समझाइश की जाएगी। यह कार्यक्रम 11 नवम्बर से शुरू होकर 14 नवम्बर तक चलेगा। 11 नवम्बर को प्रधानाचार्य और उनके समकक्ष अधिकारियों की समझाइश होगी। इसके बाद 13 नवम्बर को व्याख्याताओं को बुलाया गया है। इसमें अंग्रेजी, संस्कृत, भौतिक विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गृह विज्ञान, कृषि विज्ञान, इतिहास, वाणिज्य, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत, दर्शनशास्त्र, उर्दू, राजस्थान, सिंधी, पंजाबी और चित्रकला के व्याख्याताओं को बुलाया गया है। इसके बाद 14 नवम्बर को हिंदी और राजनीति विज्ञान के व्याख्याताओं को बुलाया है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts