बीकानेर | शिक्षा विभाग में संबंधित ग्राम पंचायत में स्कूल क्रमाेन्नत
हाेने से 131 पीईईअाे बदले गए है। स्कूल शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव ने
इस संबंध में अादेश जारी किए है।
जिन जिलाें की ग्राम पंचयताें में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियाें में बदलाव हुअा है उनमें जाेधपुर, सीकर, प्रतापगढ़, जयपुर, उदयपुर, चूरू, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, दाैसा, जालाैर, अलवर, कराैली, झुंझूनू, चिताैड़गढ़, सिराेही, जैसलमेर अाैर बीकानेर शामिल है। विदित रहे कि राज्य के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी घोषित किया हुअा है। राज्य में करीब 9500 पीईईअाे है।
जिन जिलाें की ग्राम पंचयताें में पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियाें में बदलाव हुअा है उनमें जाेधपुर, सीकर, प्रतापगढ़, जयपुर, उदयपुर, चूरू, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, दाैसा, जालाैर, अलवर, कराैली, झुंझूनू, चिताैड़गढ़, सिराेही, जैसलमेर अाैर बीकानेर शामिल है। विदित रहे कि राज्य के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर स्थित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी घोषित किया हुअा है। राज्य में करीब 9500 पीईईअाे है।
No comments:
Post a Comment