The Rajasthan Teachers Blog - राजस्थान - शिक्षकों का ब्लॉग

Subscribe Us

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 5 April 2019

एसबीआई करेगा 2000 पीओ की भर्ती, जानिए कब करना है आवेदन

23:10:00 0
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक 2000 प्रोबेशनरी ऑफिसर पीओ की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहला चरण या ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा है। ये परीक्षा 8 जून, 9, 15 और 16, 2019 को आयोजित की जाएगी।
Read More

चार माह बाद भी सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परिणाम जारी नहीं, विद्यार्थियों में रोष

23:08:00 0
आरपीएससी द्वारा आयोजित सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम चार माह बाद भी जारी नहीं हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता वैभव उपमन ब्रजवासी व प्रतियोगियों ने रोष व्यक्त करते हुए आरपीएससी चेयरमैन से शीघ्र परिणाम जारी करने की मांग की है।
Read More

रीट लेवल टू शिक्षक भर्ती: प्रदेश के अन्य जिलों में नियुक्ति, धौलपुर के 152 शिक्षक आदेशों के 6 दिन बाद भी नियुक्ति के लिए परेशान

23:08:00 0
रीट लेवल टू के शिक्षक शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद भी नियुक्ति आदेशों के लिए परेशान होकर जिला परिषद के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी पीडा सुनने वाला कोई नहीं है। रीट लेवल टू के चयनिन शिक्षक की निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने के बाद निदेशालय शिक्षा विभाग ने भी जिला परिषदों काे आदेश कर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति के आदेश दिए गए थे।
Read More

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में नव चयनित और जिला बदलने वाले कई शिक्षकों की नियुक्तियां जिला परिषदों में अटकी

23:08:00 0
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल-2 में नव चयनित और जिला बदलने वाले कई शिक्षकों की नियुक्तियां जिला परिषदों में अटकी हुई है। निर्वाचन विभाग से भले ही अनुमति मिल गई हो, लेकिन जिला परिषदों ने कई जिलों में नियुक्ति आदेश जारी नहीं किए। जयपुर जिलें में भी अब तक नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुए।
Read More

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती के द्वितीय लेवल के सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग उठाई

23:07:00 0
राजस्थान प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक भर्ती के द्वितीय लेवल में सफल अभ्यर्थियों ने नियुक्त की मांग को लेकर गुरूवार को जिला परिषद कार्यालय पहुंच नियुक्त नहीं देने का विरोध किया।
Read More

Monday 1 April 2019

Ranthambhor : तीन दिन में भरे जाएंगे 156 रिक्त पद

23:15:00 0
सूरवाल. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कुछ दिन पूर्व शिक्षकों की काउंसलिंग करवाई गई थी। शिक्षा विभाग द्वारा पूरा एस्टीमेट तैयार कर लेने के बाद चुनाव आयोग से अनुमति का इंतजार था। बीकानेर निदेशालय द्वारा इस संबंध में भेजे पत्र को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने इसके लिए अनुमति दे दी है। जिले के सरकारी स्कूलों में तीन दिन में 156 रिक्त पदों पर शिक्षकों को लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। विभाग इस तैयारी में जुट गया है।
Read More

बोर्ड परीक्षा में पास करने के लिए शिक्षक ने मांगे 2 हजार, शिकायत लेकर जिला शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचे विद्यार्थी

23:14:00 0
सीकर। सीकर जिले के पलसाना में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा में निजी स्कूल के निदेशक ने परीक्षा लेने आए शिक्षक पर रुपए लेकर विद्यार्थियों को पास करवाने का आरोप लगाया है।
Read More

ओपन बोर्ड परीक्षा के कारण 400 शिक्षकों को देनी पड़ रही है आठ-नौ घंटे की ड्यूटी

23:12:00 0
जोधपुर| शहर की 17 राउमावि में कार्यरत करीब 4 सौ शिक्षकों को ओपन बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के कारण 8-9 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ रही है। शुक्रवार से यह परीक्षा शहर की 17 उमावि में शुरू हुई। स्कूलों में शिक्षकों को पहले सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। इसके बाद दोपहर 1 से 4 बजे तक ओपन बोर्ड परीक्षा में डयूटी देनी पड़ रही है।
Read More

5thBoard exam: सौ तक गिनती आती नहीं, रोल नम्बर करोड़ों में !

23:12:00 0
कोटा. पांचवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों को इस बार रोल नम्बर करोड़ों में जारी कर दिए। जबकि कई बच्चे एेसे हैं, जिन्हें सौ तक गिनती भी लिखनी नहीं आती। एेसे में उनके लिए रोल नम्बर मुसीबत बन गए हैं। अब बच्चों को रोल नम्बर रटाया जा रहा है। डाइट ने विद्यार्थियों को टाइम टेबल के साथ जारी किए परमिशन लेटर में शिक्षकों को बच्चों के रोल नम्बर लिखने में मदद के निर्देश दिए हैं।
Read More

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की वरिष्ठता सूची के लिए संयुक्त निदेशक ने डीईओ से मांगी डिटेल

23:12:00 0
तृतीय श्रेणी वेतन शृंखला से द्वितीय श्रेणी वेतन शृंखला की डीपीसी के लिए संयुक्त निदेशक ने जोधपुर, बाड़मेर व जैसलमेर डीईओ से जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची मांगी है। तृतीय से द्वितीय श्रेणी स्तर की जिला स्तरीय वरिष्ठता सूची में वर्ष 2012-13 व 2013-14 तथा 2014-15 की सूचियां एक अप्रैल तक मांगी गई है। संयुक्त निदेशक ने तीनों जिलों के डीईओ से हार्ड कॉपी मय साॅफ्ट कॉपी में वरिष्ठता सूचियां निर्धारित प्रपत्र में भरकर मांगी है।
Read More

आरटीई में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ, जिले से 78 सौ बच्चों ने किया आवेदन, एक से अधिक स्कूलों में लगाई अर्जी

15:05:00 0
प्रतापगढ़. शिक्षा के अधिकार कानून (आरटीई) के तहत सत्र 2019-20 के लिए निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। जिले से 7816 बच्चों ने ऑनलाइन पंजीयन के लिए आवेदन किया था। इसमें जिले के प्रारम्भिक शिक्षा के 178 निजी विद्यालय में 4313 बच्चों ने आवेदन किया है।
Read More

राहुल कहते हैं मार्च 2020 तक 20 लाख केंद्रीय पदों को भर देंगे, मोदी क्यों नहीं कहते ऐसा?

15:02:00 0
राहुल गांधी ने शिक्षा और सरकारी नौकरी से संबंधित दो बातें कही हैं. उन्होंने मालदा में कहा कि गांव और कस्बों में सरकारी कालेजों के नेटवर्क को दुरुस्त करेंगे. दूसरा सरकार में आने पर मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के खाली पड़े 20 लाख पदों को भर देंगे. डेढ़ साल से नौकरी सीरीज़ और यूनिवर्सिटी सीरीज़ कर रहा हूं.
Read More

Sunday 31 March 2019

हाईकोर्ट ने पचास से अधिक अभ्यर्थियों को राहत दी

23:07:00 0
लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| हाईकोर्ट ने पचास से अधिक अभ्यर्थियों को राहत दी है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को विभाग द्वारा नए प्रोबेशनर नहीं मानने और पहले समान पद पर किए गए कार्य को जोड़ते हुए वरीयता सहित वेतन श्रृंखला देने के आदेश दिए हैं।
Read More

आधार नहीं किया लिंक, तो पैन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक, अंतिम तिथि पर आज न करें ये भूल

23:04:00 0
आगरा, जागरण संवाददाता। आधार और पैन कार्ड लिंक करने की आज अंतिम तिथि है। तमाम लोग हैं, जिन्होंने अब तक इन्हें लिंक नहीं किया। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि यदि आधार को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो क्या होगा? हालांकि आयकर विभाग ने इसको लेकर एक विज्ञापन भी दिया है, लेकिन ये नहीं बताया कि न करने पर क्या होगा? इस पर विशेषज्ञों की राय अलग-अलग है।
Read More

शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में बड़ा जुनून , प्री-डीएलएड-2019 के लिए 28 मार्च रात 12 बजे तक रिकॉर्ड 50,512 आवेदन

23:00:00 0
भीलवाड़ा | शिक्षक बनने के लिए प्रदेश के युवाओं में बड़ा जुनून है। इसका उदाहरण पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं की ओर से भरवाएं जा रहे प्री-डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) के ऑनलाइन आवेदन के आंकड़ें हैं। प्री-डीएलएड-2019 के लिए 28 मार्च रात 12 बजे तक रिकॉर्ड 50,512 आवेदन ऑनलाइन हुए।
Read More

प्रदेश के करीब 10 हजार शिक्षक चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर सोमवार से सरकारी स्कूलों में ज्वाइन करेंगे

22:58:00 0
जयपुर | चुनाव आचार संहिता में पंचायत समिति कार्यालयों में हाजिरी दे रहे प्रदेश के करीब 10 हजार शिक्षक चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर सोमवार से सरकारी स्कूलों में ज्वाइन करेंगे। उदयपुर में ऐसे 109 शिक्षक हैं। स्कूलों को ये शिक्षक मिलने से रिक्त पद भरे जा सकेंगे।
Read More

तृतीय श्रेणी शिक्षक पद पर पचास से अधिक अभ्यर्थियों को राहत

22:57:00 0
लीगल रिपोर्टर. जोधपुर| हाईकोर्ट ने पचास से अधिक अभ्यर्थियों को राहत दी है। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को विभाग द्वारा नए प्रोबेशनर नहीं मानने और पहले समान पद पर किए गए कार्य को जोड़ते हुए वरीयता सहित वेतन श्रृंखला देने के आदेश दिए हैं।
Read More

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट लेवल प्रथम-2018 में 24685 पदों पर वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों से 4 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए

22:57:00 0
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती रीट लेवल प्रथम-2018 में 24685 पदों पर भर्ती निकली थी। इसमें 6437 पद खाली रह गए थे। वेटिंग लिस्ट में शामिल अभ्यर्थियों से 4 अप्रैल तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद इनकी काउंसलिंग होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर इसके लिए डाटा एकत्रित कर रहा है।
Read More

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती: लेवल सैकंड में रिक्त सीटों पर रिशफल के 163 व नवचयनित 57 शिक्षकों के पदस्थापन की प्रक्रिया शुरू

22:56:00 0
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए खुशखबरी है कि अब इन स्कूलों में शिक्षकों के पद रिक्त नहीं रहेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से 5वीं बोर्ड परीक्षा से पहले रिक्त पदों को जल्द ही भर दिया जाएगा। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड में रिक्त रही सीटों पर रिशफल के 163 व नव चयनित 57 शिक्षकों की पोस्टिंग का रास्ता साफ हो गया है।
Read More

शिक्षक भर्ती-2018 लेवल सैकंड प्राशि निदेशालय को निर्वाचन आयोग से मिली अनुमति

22:56:00 0
जिले सहित राज्य की स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं से पहले शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते इन शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुक गई थी। दैनिक भास्कर में इसको विद्यार्थियों के हितों में प्रमुखता से उठाया था।
Read More
Recent Posts Widget

Advertisement

Important News

Popular Posts

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved