About Us

Sponsor

रीट लेवल टू शिक्षक भर्ती: प्रदेश के अन्य जिलों में नियुक्ति, धौलपुर के 152 शिक्षक आदेशों के 6 दिन बाद भी नियुक्ति के लिए परेशान

रीट लेवल टू के शिक्षक शिक्षा विभाग से मंजूरी मिलने के बाद भी नियुक्ति आदेशों के लिए परेशान होकर जिला परिषद के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन उनकी पीडा सुनने वाला कोई नहीं है। रीट लेवल टू के चयनिन शिक्षक की निर्वाचन आयोग की मंजूरी मिलने के बाद निदेशालय शिक्षा विभाग ने भी जिला परिषदों काे आदेश कर तत्काल प्रभाव से नियुक्ति के आदेश दिए गए थे।
इस आदेश की पालना में धौलपुर को छोडकर प्रदेश के 15 जिलों में अभ्यर्थियोे को नियु़क्ति दे दी गई है, लेकिन जिला परिषद धौलपुर सीईओ द्वारा अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं देने से अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग से गाइडलाइन मांगी है, का हवाला देकर परेशान कर टरका दिया जाता है।

इससे अभ्यर्थी प्रतिदिन जिला परिषद इस आस से जा रहे हैं कि आज शायद नियुक्ति के आदेश हो जाएं। अभ्यर्थियों ने अब परेशान होकर चेतावनी दी है कि अगर शुक्रवार तक नियुक्ति नहीं दी गई तो जिला परिषद पर धरना प्रदर्शन को मजबूर होना पडेगा। अभ्यर्थियों का कहना है कि अन्य जिलों में नियुक्ति हो गई हैं और धौलपुर जिले में नियुक्ति नहीं देने से सीनियरटी में पीछे हो गए। बता दें कि 28 मार्च को आचार संहित लगने के बाद निर्वाचन विभाग ने शिक्षा विभाग को आदेशित किया था कि रीट लेवल टू के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए। इसके बाद निदेशालय ने 29 मार्च काे जिला परिषदों को इस संबंध में आदेशित भी कर दिया था कि तत्काल प्रभाव से नियुक्ति दी जाए, लेकिन छह दिन बीत जाने के बाद यह अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति आदेश के इंतजार में तरसकर परेशान हो रहे हैं। इस संबंध में जब जिला परिषद सीईओ शिवचरन मीना से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि जो 152 अभ्यर्थी हैं, वह अलग अलग विषय के हैं। सभी को नियुक्ति के आदेश जारी हाे गए हैं। अब वह पंचायत समिति में उपस्थिति देंगे,

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts