About Us

Sponsor

ओपन बोर्ड परीक्षा के कारण 400 शिक्षकों को देनी पड़ रही है आठ-नौ घंटे की ड्यूटी

जोधपुर| शहर की 17 राउमावि में कार्यरत करीब 4 सौ शिक्षकों को ओपन बोर्ड के तहत 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के कारण 8-9 घंटे की ड्यूटी देनी पड़ रही है। शुक्रवार से यह परीक्षा शहर की 17 उमावि में शुरू हुई। स्कूलों में शिक्षकों को पहले सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बच्चों को पढ़ाना पड़ रहा है। इसके बाद दोपहर 1 से 4 बजे तक ओपन बोर्ड परीक्षा में डयूटी देनी पड़ रही है।
कॉपियां जमा करवाने और हस्ताक्षर करने की समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन शिक्षकों की छुट्टी शाम साढ़े चार बजे हो रही है। यानी नौ घंटे की डयूटी।

चुनावी ट्रेनिंग भी लेनी | बोर्ड परीक्षा के साथ स्कूलों में जिला समान परीक्षा व स्कूल स्तर पर होने वाली परीक्षाओं और पांचवीं बोर्ड परीक्षा भी होगी। इसी के साथ शिक्षकों को लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग भी लेनी होगी। परीक्षाओं के मध्य शिक्षकों काे चुनावी प्रशिक्षण लेने के लिए स्कूलों से रिलीव होना पड़ेगा। ऐसे में इन परीक्षाओं के संचालन में भी दिक्कत आ सकती है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के भंवरलाल काला का कहना है कि शिक्षकों को परीक्षा में चुनावी ट्रेनिंग से मुक्त रखा जाए अथवा इनकी ट्रेनिंग उस तिथि को रखी जाए। जिस दिन स्कूल में परीक्षा न हो।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts