बीकानेर. । कोटा जिले का महेश मारू पोस्ट ग्रेजुएट है। वह प्रादेशिक सेना में भर्ती होने इसलिए आया है कि साल भर बेरोजगार बैठने से अच्छा है कि कम से कम दो माह का रोजगार तो मिले। जयपुर जिले के शमशेर सिंह की भी कमोबेश यही कहानी है। वह गेजुएट है तथा सेना में भर्ती नहीं हो पाया तो अब प्रादेशिक सेना में भाग्य आजमाने आया।
सवाईमाधोपुर जिले का ओमप्रकाश बीए है, वह कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग्य आजमा चुका लेकिन नंबर नहीं आया।
अब यह सोचकर आया है कि स्थाई न सही तो दो माह का रोजगार ही सही। इस तरह के उदाहरण कई हैं।
कोटा. । बैठक लेने के लिए मैं जयपुर से चलकर यहां तक आ गया और आप लोगों को घर से निकलने की फुर्सत नहीं मिली। इतने से ही समझ सकता हूं कि स्कूलों के क्या हाल होंगे। वहां तो कभी झांके भी नहीं होंगे। लगता है फटकार बिना आप लोगों का दिमाग ठिकाने नहीं आता।
रविवार को कलेक्ट्रेट के टैगौर हॉल में शिक्षा मंत्री समीक्षा बैठक लेने पहुंच गए, लेकिन जिम्मेदार अफसर नदारद थे। आखिरकार मंत्री ने अफसरों को फोन लगवाए और जमकर फटकारा।
कोटा. । ध्यान, धारणा व समाधि से मिलकर बना संस्कृत शब्द सम्यमा। कोचिंग नगरी कोटा में इसी शीर्षक से यूआईटी ऑडिटोरियम में रविवार को कार्यशाला आयोजित की गई। कोचिंग विद्यार्थी, शिक्षक, प्रबंधक, सामाजिक संस्थाएं, हॉस्टल संचालक, डॉक्टर्स और अभिभावकों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने छह घंटे तक विद्यार्थियों में आत्महत्या की प्रवृत्ति दूर करने को लेकर मंथन किया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा-2014 निरस्त हो सकती है। परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक होने का मामला सामने आने के बाद आयोग ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की जांच रिपोर्ट पर परीक्षा का भविष्य तय करने के लिए आयोग में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट के बाद अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय किया जा सकता है। राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से 27 जुलाई 2013 को आयोग में कनिष्ठ लिपिक द्वितीय ग्रेड के 33 पदों और राजस्थान अधीनस्थ कार्यालयों में 7 हजार 538 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। 7 अक्टूबर 2013 को आवेदन की अंतिम तिथि तक आयोग को 7 लाख 5 हजार 277 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।
> सबसे पहले सरकार ने गुजरात मॉडल पर थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती शुरू
करने की घोषणा की। इसके तहत आरटेट के 60% अंक, 12वीं के अंकों का 10% और
स्नातक तथा बीएड या बीएसटीसी में प्राप्त अंकों का 15-15% अंक जोड़कर भर्ती
करने पर मंथन हुआ। लेकिन योजना फ्लाप रही।
जयपुर. पिछले दो साल से प्रदेश के 12 लाख बेरोजगार तृतीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं, पिछले छह माह में
सरकार चार बार भर्ती शुरू करने की घोषणा कर चुकी है, इसके बावजूद आज तक
प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। दो साल में छह बार परीक्षा पैटर्न भी बदला
जा चुका है।
चौदह माह से लंबित पंचायती राज विभाग की ओर से
आयोजित तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की कवायद
शुरू हो गई है। परिणाम को लेकर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की
आरक्षण संबंधी समस्या को देखते हुए बीच का रास्ता निकाला जा रहा है।
जयपुर. राज्य के साढ़े सात लाख बीएड व बीएसटीसी डिग्रीधारियों
की आरटेट की पात्रता बेकार हो जाएगी। शिक्षा विभाग अगले महीने अध्यापक
भर्ती एवं पात्रता परीक्षा (रीट) के जरिए शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ
करेगा। शिक्षकों की चयन रीट की मेरिट के आधार पर ही होगा।
सबसे पहले सरकार ने गुजरात मॉडल पर थर्ड ग्रेड
शिक्षक भर्ती शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत आरटेट के 60% अंक, 12वीं के
अंकों का 10% और स्नातक तथा बीएड या बीएसटीसी में प्राप्त अंकों का 15-15%
अंक जोड़कर भर्ती करने पर मंथन हुआ। लेकिन योजना फ्लाप रही।
बारां. । शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने
बीते कुछ अरसे में शिक्षा क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं, सभी जिलों
में जाकर इसकी समीक्षा की जा रही है। शिक्षा की वास्तविक एवं तथ्यात्मक
जानकारी लेंगे, चर्चा होगी कि और नया क्या हो सकता है। शिक्षा मंत्री
देवनानी ने शनिवार को बारां के एक दिवसीय दौरे के तहत शाम को कलक्ट्रेट में
पत्रकारों से यह बात कही।
जयपुर शिक्षकभर्तीको कानूनी अड़चनों से बचाने के लिए शिक्षक भर्ती के नाम में बदलाव किया गया है। अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) के जरिए होगी। लेकिन इसमें से रिक्रूटमेंट शब्द हटाकर राजस्थान शब्द जोड़ दिया गया है।
जयपुर। कानूनी अड़चन की आशंका को देखते हुए रीट
परीक्षा के नाम में बदलाव का फैसला किया है। अब रीट का पूरा नाम राजस्थान
एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होगा। पहले रीट का पूरा नाम
रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स था।
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स के जरिए होगी शिक्षक भर्ती
जयपुर शिक्षकभर्तीको कानूनी अड़चनों से बचाने के लिए शिक्षक भर्ती के नाम
में बदलाव किया गया है। अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती राजस्थान
एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (रीट) के जरिए होगी। लेकिन इसमें से
रिक्रूटमेंट शब्द हटाकर राजस्थान शब्द जोड़ दिया गया है।
प्राध्यापक स्कूल शिक्षा विज्ञापन जारी! राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा। अजमेर | राजस्थानलोक सेवा
आयोग ने राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1970 के अंतर्गत विभिन्न विषयों में
प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। आवेदन 23
अक्टूबर से 23 नवंबर तक किए जा सकेंगे। आयोग सचिव भगवत सिंह राठौड़ के
मुताबिक आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन 24 नवंबर से 23 दिसंबर तक किया जा
सकेगा।
जयपुर: REET परीक्षा के नाम में बदलाव - अब राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स होगा परीक्षा का नाम - पहले रिक्रूटमेंट कम एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स था पूरा नाम
अब सामने आएगी बीएड कॉलेजों की हकीकत, इतने दिन कर रहे थे मनमर्जी सीकर । पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय अब बीएड कॉलेजों का भौतिक
निरीक्षण करेगा। मापदंड पूरे होने पर ही कॉलेजों की संबद्धता बनी रहेगी।
विश्वविद्यालय बोम की गुरुवार को हुई बैठक में यह अहम फैसला हुआ है।