अजमेर। पटवारियों के 2200 पदों के लिए तीन वर्ष से अटकी भर्ती प्रक्रिया का मार्ग प्रशस्त हो गया है। राजस्व मंडल प्रशासन ने सोमवार को पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अर्थना अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड को भेज दी है। चयन बोर्ड अब शीघ्र ही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। पहले चरण में भर्ती का श्रेणी व वर्गवार विस्तृत विज्ञापन जारी किया जाएगा। प्रक्रिया पूरी होने में अभी दो से तीन माह और लग सकते हैं।
Important Posts
Advertisement
REET परीक्षा, तैयारी में जुटा शिक्षा बोर्ड
अजमेर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने अध्यापक पात्रता मय भर्ती परीक्षा (रीट) की तैयारी शुरू कर दी है। विधानसभा में भर्ती परीक्षा कराने के लिए बोर्ड संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यापक भर्ती परीक्षा के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
हंगामे के बीच पारित हो गए एसबीसी-ईबीसी आरक्षण बिल, रह गई त्रुटि
हंगामे के बीच पारित हो गए एसबीसी-ईबीसी आरक्षण बिल, रह गई त्रुटि
जयपुर। विधानसभा में हंगामे के बीच बिना बहस के चार विधेयक पारित कर दिए गए। गुर्जर सहित चार जातियों को एसबीसी में 5 फीसदी आरक्षण के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पारित किया गया। गरीब सवर्णों को 14 फीसदी आरक्षण देने के लिए आर्थिक पिछड़ा आरक्षण विधेयक भी बिना बहस पारित कर दिया गया।
जयपुर। विधानसभा में हंगामे के बीच बिना बहस के चार विधेयक पारित कर दिए गए। गुर्जर सहित चार जातियों को एसबीसी में 5 फीसदी आरक्षण के लिए विशेष पिछड़ा वर्ग आरक्षण विधेयक पारित किया गया। गरीब सवर्णों को 14 फीसदी आरक्षण देने के लिए आर्थिक पिछड़ा आरक्षण विधेयक भी बिना बहस पारित कर दिया गया।
डायरेक्टर ने डीईओ एडीईओ पर लगाया अनियमितता का अारोप
डायरेक्टर ने डीईओ एडीईओ पर लगाया अनियमितता का अारोप
रावलामंडी|विद्यार्थी मित्रशिक्षक भर्ती में अनुभव प्रमाण-पत्र मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए जिला परिषद डायरेक्टर विष्णु भांभू ने डीईओ एडीईओ पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। भांभू ने एक बयान में बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा में ये मुद्दा उठाया था। इसमें सीईओ ने एक सप्ताह के भीतर कमेटी गठित कर जांच पूरी कर लेने का आश्वासन दिया था। भांभू ने बताया कि बैठक के 6 दिन बाद भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है।
रावलामंडी|विद्यार्थी मित्रशिक्षक भर्ती में अनुभव प्रमाण-पत्र मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए जिला परिषद डायरेक्टर विष्णु भांभू ने डीईओ एडीईओ पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है। भांभू ने एक बयान में बताया कि जिला परिषद की साधारण सभा में ये मुद्दा उठाया था। इसमें सीईओ ने एक सप्ताह के भीतर कमेटी गठित कर जांच पूरी कर लेने का आश्वासन दिया था। भांभू ने बताया कि बैठक के 6 दिन बाद भी कमेटी का गठन नहीं हुआ है।
कल से बदल जाएगा स्कूलों का समय
कल से बदल जाएगा स्कूलों का समय
राज्य में एक पारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। संस्था प्रधान, शिक्षक और छात्र तीनों का ही स्कूल पहुंचने का समय अलग-अलग रहेगा। सोमवार से संस्था-प्रधानों को 7.50, शिक्षकों को 8.00 और बालकों को 8.05 बजे स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल की छुट्टी 2.10 बजे होगी। शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए जारी शिविरा पंचांग के स्कूल समय प्रबंधन में संशोधन किया गया है।
राज्य में एक पारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। संस्था प्रधान, शिक्षक और छात्र तीनों का ही स्कूल पहुंचने का समय अलग-अलग रहेगा। सोमवार से संस्था-प्रधानों को 7.50, शिक्षकों को 8.00 और बालकों को 8.05 बजे स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल की छुट्टी 2.10 बजे होगी। शिक्षा सत्र 2015-16 के लिए जारी शिविरा पंचांग के स्कूल समय प्रबंधन में संशोधन किया गया है।
शिक्षक प्रशिक्षण का दूसरा चरण 18 से
जोधपुर शहरी क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विज्ञान और गणित विषयाध्यापकों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार से राजकीय माध्यमिक विद्यालय पावटा में शुरू होगा। बीईईओ एसएसए अरविंद कुमार व्यास और शहर ब्लाक संदर्भ व्यक्ति ललित जुगतावत ने बताया की दूसरे चरण में भी शहर के उच्च प्राथमिक विद्यालयो के गणित और विज्ञान विषय अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अगले महीने जारी होगी रीट परीक्षा की विज्ञप्ति, 30 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
जयपुर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने रीट परीक्षा की विज्ञप्ति अगले माह तक जारी करने की घोषणा की है। माध्यमिक शिक्षा संशेधन विधेयक पर बहस के बाद देवनानी ने अगले महीने तक रीट परीक्षा की विज्ञप्ति निकालने की बात कही। देवनानी ने कहा कि 30 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
शिक्षकों का वेतन बजट जारी करने की मांग
मुंडारा | राजस्थानशिक्षक संघ एकीकृत उपशाखा बाली ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने सर्व शिक्षा आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर एस एस एवं पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन एरियर एवं अन्य भक्तो के भुगतान के लिए एक मुश्त बजट जारी करने की मांग की है।
बीकानेर- समायोजनके नाम पर साढ़े तीन सौ शिक्षकों के तबादले
माध्यमिक शिक्षा में समायोजन के नाम पर करीब साढ़े तीन सौ शिक्षकों के तबादले किए गए हैं। बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में सैकंड ग्रेड शिक्षकों को इधर-उधर करने से खलबली मची हुई है। क्योंकि अधिकांश शिक्षक पहले ट्रांसफर कराकर आए थे और अब उन्हें सरप्लस बता दिया गया है। मंडल उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने 14 सितंबर को सैकंड ग्रेड शिक्षकों के समायोजन की अलग-अलग सूचियां जारी की हैं।
2400 शिक्षक तो नियमित हुए और वेतन बढ़ा, सरकार द्वारा किया जा रहा स्थायी
पाली। 2012 में नियुक्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों का परिवीक्षाकाल पूरा होने के एक साल भी उनको सरकार की ओर से सिर्फ 13 हजार 200 रुपए ही वेतन मिल रहा है। इतना ही नहीं, सरकार द्वारा इनको तो स्थायी किया जा रहा है और ही पूरे वेतन का लाभ दिया जा रहा है। इसके चलते जिले के करीब 2400 शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि 2012 में सरकार ने इन्हें नियुक्ति तो दे दी तथा 2014 में परिवीक्षाकाल भी पूरा हो गया, फिर भी इनको तो नियमित किया जा रहा है और ही इनकाे वेतन वृद्धि दी जा रही है।
शिक्षकों के खट्टे-मीठे, आतंकी अनुभव!
लगभग एक दशक बाद जब मैं अपने शहर कानपुर की सड़कों से गुजर रहा था तो वहां के सबसे बड़े मॉल की चर्चा सुनने को मिली। पता चला कि वह क्राइस्ट चर्च कालेज के ठीक सामने बना था जहां कभी हम पढ़ते थे।
शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, 783 शिक्षकों का समायोजन
जिलाशिक्षा अधिकारी (मा) ने प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत 783 शिक्षकों का माध्यमिक शिक्षा में समायोजन कर दिया है। इसमें लेवल फर्स्ट सेकंड के शिक्षक शामिल हैं। समायोजित किए गए शिक्षकों का अगले माह का वेतन माध्यमिक शिक्षा के बजट से होगा।
75 दिन में 55 स्कूलों में प्रदर्शन, शिक्षकों के 6705 पद खाली, कोर्स 75% बाकी
उदयपुर. एक के बाद एक सरकारी स्कूलों में तालाबंदी और प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति वही। न तो शिक्षक बढ़े। और न शिक्षा से जुड़े अफसरों पर ज्यादा असर पड़ा। बच्चों की पढ़ाई भी वैसी ही है। यानी नहीं के बराबर। स्वीकृत पदों 10750 में से 6705 पद खाली हैं। यानी 62.37 प्रतिशत पद खाली। लेक्चरर के पद भी 630 खाली। अफसर भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के सामने शिक्षक लगवाने की एक ही उम्मीद नजर आती है। तालाबंदी और प्रदर्शन में। नए सत्र शुरू होने के सिर्फ ढाई माह में 55 स्कूलों में तालाबंदी-प्रदर्शन हुए। यानी हर एक सप्ताह में छह स्कूलों में प्रदर्शन।
विद्यार्थियों ने किया रास्ता जाम, फूंके टायर
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने दस दिन में समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। विद्यालय में 22 में से सिर्फ दो शिक्षक राउमावि भीण्डा के छात्र-छात्राएं मंगलवार सुबह साढे नौ बजे अभिभावकों के साथ हाथों में तख्तियां लेकर डूंगरपुर-सीमलवाडा मुख्य मार्ग पर झौथरी पहुंचे। 'शिक्षक दो या हमे टीसी दोÓ की नारेबाजी करते हुए मार्ग अवरुद्ध कर दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय में 22 पद सृजित हैं।
शिक्षकों की कमी को लेकर पांचवें दिन धरना रहा जारी
सांचौर। राजकीय उगा माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा में अंग्रेजी, गणित व संस्कृत की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, स्कूल के आगे विद्यार्थी धरने बैठ गये। ज्ञापन में बताया कि राजकीय उगा माध्यमिक विद्यालय हेमागुड़ा में लम्बे समय से गणित, अंग्रेजी व संस्कृत विषय के अध्यापक की कमी है, कि अंग्रेजी विषय की जुलाई से पढाई शुरू ही नहीं हो पायी है, जबकि गणित व संस्कृत विषय की पढाई गैर-विशेषज्ञ शिक्षक पढा रहे है, जिससे पढाई का स्तर गिर रहा है।
विद्यालय सहायक भर्ती| पोस्टल आॅर्डर के अभाव में शिक्षक नहीं कर पाए आॅफ लाइन आवेदन
भास्कर संवाददाता| श्रीगंगानगर विद्यालय सहायक भर्ती के लिए रविवार से डीईओ एलीमेंट्री कार्यालय में ऑफलाइन आवेदन शुरू हो गए। लेकिन रविवार को पोस्ट ऑफिस और बैंक बंद होने के कारण लोगों को पोस्टल आॅर्डर और डीडी नहीं मिल सके। ऐसे में पीओ और डीडी के अभाव में रविवार को डीईओ एलीमेंट्री कार्यालय में सन्नाटा ही रहा। कुछ एक शिक्षक ऐसे थे, जिन्होंने शनिवार को ही पोस्टल आॅर्डर खरीद लिए थे, वे ही शनिवार को आवेदन कर पाए।
प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते टीचर को रंगे हाथों पकड़ा
जोधपुर विद्यालय सहायक भर्ती के लिए अनुभव प्रमाण-पत्र बनाने में गड़बड़झाला होने से यह शक के दायरे में आ गया है। इसी कड़ी में उम्मेद क्लब रोड स्थित प्रारंभिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में सोमवार को एक निजी स्कूल के शिक्षक को विद्यार्थी मित्रों ने प्रिंसिपल की फर्जी सील लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। इस शिक्षक को बाद में शिक्षाधिकारियों के सामने पेश किया गया।
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अब नहीं रहेगी कमी
अजमेर. सरकारी स्कूलों विशेषकर माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। अजमेर समेत प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारी इसके लिए जयपुर में जुटे हुए हैं और प्रस्ताव की तैयारी में लगे हैं। यह कवायद आए दिन स्कूलों में तालाबंदी की समस्या के समाधान को लेकर की जा रही है।
शिक्षा मंत्री के निर्देश पर स्टाफिंग पैटर्न को लेकर सभी जिलों के डीईओ जयपुर में शिक्षा संकुल में हैं। डीईओ इस बात की कसरत कर रहे हैं कि संबंधित जिलों के किन-किन स्कूलों में कौन-कौन से विषयों के पद रिक्त हैं।
घटाए गए समय से शिक्षक सहमत नहीं
कुचामन सिटी| प्रदेशकी सरकारी स्कूलों में 20 मिनट का समय कम किए जाने के निर्णय से शिक्षक सहमत नहीं है। इसके लिए शिक्षकों का विरोध जारी है। राजस्थान शिक्षक संघ की ओर से बीईईओ कार्यालय के सामने जिलामंत्री किस्तूर मल वर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा