Advertisement

75 दिन में 55 स्कूलों में प्रदर्शन, शिक्षकों के 6705 पद खाली, कोर्स 75% बाकी

उदयपुर. एक के बाद एक सरकारी स्कूलों में तालाबंदी और प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन स्थिति वही। न तो शिक्षक बढ़े। और न शिक्षा से जुड़े अफसरों पर ज्यादा असर पड़ा। बच्चों की पढ़ाई भी वैसी ही है। यानी नहीं के बराबर। स्वीकृत पदों 10750 में से 6705 पद खाली हैं। यानी 62.37 प्रतिशत पद खाली। लेक्चरर के पद भी 630 खाली। अफसर भी कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में बच्चों के सामने शिक्षक लगवाने की एक ही उम्मीद नजर आती है। तालाबंदी और प्रदर्शन में। नए सत्र शुरू होने के सिर्फ ढाई माह में 55 स्कूलों में तालाबंदी-प्रदर्शन हुए। यानी हर एक सप्ताह में छह स्कूलों में प्रदर्शन।


सत्र शुरू होने के ढाई माह बाद भी करीब 25 प्रतिशत ही कोर्स ही पूरा हो पाया है। दो माह बाद नवम्बर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा आने वाली है। नियमानुसार इस परीक्षा से पहले शत प्रतिशत कोर्स कराना अनिवार्य है, लेकिन शिक्षकों की कमी से कोर्स पूरा करना मुश्किल हो गया है। जोगीवड़ मावि में 17 में 14 और बाउमावि सराड़ा में 24 में से 20 पद खाली हैं। ये स्थिति दोनों स्कूलों की नहीं, बल्कि सैकड़ों स्कूलों में ऐसे हालात हैं। ऐसे ही हालात में 55 सैकण्डरी-सीनियर सैकण्डरी स्कूलों में तालाबंदी-प्रदर्शनी हो चुके हैं। इसमें डीईओ प्रथम के 10 और डीईओ द्वितीय 45 स्कूल हैं। उग्र छात्रों ने कई बार मार्ग जाम किए तो कहीं तोड़ा-फोड़ी भी की।
अफसर बोले : जिम्मेदार किसे ठहराएं, सरकार ही गंभीर नहीं
स्टूडेंट्स की मजबूरी
लूणदा राउमावि के छात्र मनोहरलाल, हरीश मीणा ने बताया कि लेक्चरर नहीं हैं कोर्स अधूरा है। ऐसे में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कई छात्रों पर केस भी दर्ज कर दिया।
शिक्षक कम है इसलिए कोर्स कई स्कूलों में अधूरा है। इसके लिए जिम्मेदार किसे ठहराएं। सरकार को शिक्षक लगाने के लिए नियमित निवेदन कर रहे हैं। -नरेश डांगी, सहायक निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
मैं जयपुर परिवेदना के काम से हूं। फिलहाल एडीईओ देख रहे हैं। स्कूलों में जहां भी तालाबंदी-प्रदर्शन हुए, उसमें हमने अन्य जगह से शिक्षक लगाने की व्यवस्था की है, लेकिन ज्यादातर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है इस पर सरकार भी गंभीर है। -शिवजी गौड़, डीईओ, द्वितीय

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts