कोटा. शहर के गवर्नमेंट स्कूलों में बच्चों के लिए मिड-डे मील के लिए गेहूं और चावल नहीं आ रहे हैं। एक महीने से स्कूलों में मिड डे मील की गंभीर समस्या बनी हुई है। शिक्षक उधार लाकर बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध करवा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने इस मामले में गंभीर नहीं है।
पाली। 2012 में नवनियुक्त शिक्षकों को दो साल का परिवीक्षाकाल पूरा करने के एक साल बाद भी नियमित नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं शिक्षकों को पूरा वेतन भी दिया जा रहा है। बुधवार को सैकंडों शिक्षकों ने नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
कोटा. । जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय ने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने पर बुधवार को चार शिक्षकों को निलम्बित कर दिया। विभागीय सूत्रों ने बताया कि देवनीमंडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रबोधक विनोद कुमार वर्मा, अरनिया स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक फरियाद अली, नलावता स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद गौड़, ककरावदा स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरकेश बैरवा को शिक्षण व्यवस्थार्थ अन्य स्कूलों में लगाया था, लेकिन उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए उपस्थिति नहीं दी।
अमानक सामग्री लगाने का आरोप नोहर. गांवगुडिया में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों में अमानक सामग्री का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है। नरेंद्र कुमार, धर्मपाल, महेंद्र, देवीलाल आदि ने पीएम सहित अधिकारियों और मंत्रियों को ज्ञापन भेज बताया है कि पटवार घर की चार दीवारी, नाला सीसी रोड निर्माण में अमानक सामग्री का प्रयोग किया गया है।
31 दिसम्बर 2008 से नई स्कीम लागू हो गई। इस तिथि के बाद योग्य शिक्षक नई स्कीम में आते, जिसके अनुसार कई शिक्षक पदोन्नति के लिए योग्य नहीं होते। - विवि ने इनकी पदोन्नति तिथि 19 मई 2001 से मनमाने तरीके से कुछ साल पीछे कर दी। - वर्ष में 2001 में सीएएस में पदोन्नति की नई स्कीम आई। इसके बाद राज्य सरकार द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई, जिसके अनुसार प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में पदोन्नतियां नई स्कीम के तहत होंगी और इसको लागू करने की तिथि 19 मई 2001 तय की गई।
सांचौर। राजस्थान शिक्षा व शिक्षक बचाओं संयुक्त मोर्चाे द्वारा चलाये जा रहे 32 शिक्षक संगठनों के संयुक्त शिक्षक आन्दोलन के चरण के तहत बुधवार को राज्य में शिक्षकों की सात सूत्री मांग पत्र को लेकर उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया वहीं संयुक्त शिक्षक मोर्चो ने शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी का पुतला जलाकर रोष प्रकट किया गया, बुधवार को संयुक्त मोर्चे के सभी घटकों ने उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारे भी लगाये गये वहीं भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विद्यालय समय वृद्धि वापस लेने, 2012 में लगे शिक्षकों को स्थायीकरण, वेतनवृद्धि व शिक्षा की हठधर्मिता, शिक्षा में अराजकता का माहौल पैदा कर शिक्षा तंत्र को तहस-नहस करने पर उतारू है शिक्षामंत्री को शिक्षकों ने जोरदार शब्दों से चेताते हुए आर-पार के संघर्ष का आह्रवान किया गया।
7th CPC MACP Scheme : 7th CPC NC JCM Staff Side demanding five promotions in the service career Career progression: Grant five promotions in the service career. For the efficient functioning of an institution, the primary pre-requisite is to have a contended workforce. It is not only the emoluments, perks and privileges that motivate an employee to give his best. They are no doubt important. But what is more important is to provide them a systematic career progression.
Seventh Pay Commission likely to abolish gazetted holidays New Delhi: The Seventh Pay Commission is expected to reward the central government by its recommendation on abolishing 18 days gazetted holidays and to provide three days national holidays to central government employees to reform the work culture in central government offices.
Rajasthan Third grade teachers recruitment exam might not happened before Diwali Third grade teachers vacant District vacancies
बेरोजगारी के अंधेरे को दूर करके रोशनी के पर्व दीपावली पर तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू करने के सरकारी दावे की अब हवा निकलने लगी है। ऎसी स्थिति में फिलहाल रोजगार की आस में बैठे लाखों योग्यताधारियों को इंतजार करना पड़ सकता है।
जयपुर। । विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने एक पब्लिक अपील जारी कर स्टूडेंट्स से मौजूदा शैक्षणिक सत्र में राजस्थान के जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में प्रवेश नहीं लेने को लेकर सावचेत किया है।
पब्लिक अपील जारी कर यूजीसी ने खुले तौर पर स्टूडेंट्स से कहा है कि वे राजस्थान की जेएनयू में चालू शैक्षणिक सत्र 2015-16 में एडमिशन नहीं लें।
अपने पब्लिक नोटिस में साफ़ लिखा है कि जोधपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से सम्बंधित किसी भी कोर्स, कॉलेज या सेंटर पर प्रवेश नहीं ली जाए।
विद्यालय सहायक लगाए जाने पर अभ्यर्थियों को फिर देना होगा अनुभव प्रमाण पत्र
अलवर। राज्यसरकार की ओर से स्कूलों में विद्यालय सहायक लगाए जाने की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदकों को अनुभव प्रमाणपत्र दोबारा बनवाने होंगे। दरअसल शिक्षा निदेशक ने एक आदेश जारी करते हुए यह साफ किया है कि अनुभव प्रमाणपत्रों पर जारी करने वाले अधिकारी का पूरा नाम पद का उल्लेख किया जाना है।
पूर्व में जो अनुभव प्रमाणपत्र बने हैं उनमें अधिकारियों ने सिर्फ हस्ताक्षर किए हुए हैं। ऐसे में सभी को अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने होंगे। निदेशक के आदेश के बाद जिले में करीब 3 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। ये अभ्यर्थी पूर्व में आवेदन कर चुके थे इसलिए इनके प्रमाणपत्र भी पूर्व में बन गए थे।
बच्चों और महिलाओं ने बारिश में भीगते हुए शिक्षा संकुल में दिया धरना जयपुर। स्कूलों में समय बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अब अभिभावक भी उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षकों के धरने में बड़ी संख्या में महिला अभिभावक शामिल हुई।
शिक्षक संघ सियाराम ने भी किया आंदोलन का एेलान
शिक्षा संकुल पर शिक्षकों के साथ , अभिभावक भी धरने पर बैठे
जयपुर | स्कूलोंमें समय बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे शिक्षक संगठनों के आंदोलन के समर्थन में अब अभिभावक भी उतर आए हैं। सोमवार को शिक्षा संकुल में शिक्षकों के धरने में बड़ी संख्या में महिला अभिभावक शामिल हुई। उन्होंने बारिश में भीगते हुए धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दिन धरने को दूसरा दिन था और जयपुर जिले के शिक्षक धरने पर बैठे थे। राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की
कई स्कूल में नहीं हैं टीचर, यहां सिर्फ 103 छात्रों को पढ़ाते हैं 18 शिक्षक
नीमकाथाना. क्षेत्र के पुरानाबास राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 103 छात्रों को 18 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। बीते वर्ष चार स्कूलों का समानीकरण पुरानाबास के स्कूल में हुआ। इसके बाद यहां शिक्षक अधिक हो गए। मामले से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया गया, मगर राजनीतिक पहुंच के चलते शिक्षकों को दूसरी जगह नहीं लगाया गया। अकेले नीमकाथाना में भी ऐसे कई स्कूल हैं, जहां शिक्षकों का टोटा है। दो दिन पहले ही डीईओ देवलता चांदवानी ने क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों का निरीक्षण किया। उस दौरान स्कूलों में ज्यादा शिक्षक मिलने पर उन्हें इधर-उधर लगाया था।
राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में विद्यालय सहायक भर्ती को मैंने अपने कई साथियों के साथ मिलकर चुनौती दी है। भर्ती प्रक्रिया को चुनौती योग्य बिंदु÷ 1.एक 18 वर्ष का अभ्यर्थी 12 वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेता है जो की विद्यालय सहायक भर्ती की विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम योग्यता व आयु है तो फिर वह अभ्यर्थी विज्ञप्ति में वर्णित 1 वर्ष का न्यूनतम अनुभव कहाँ से लाएगा?? 2.सीबीएसई विद्यार्थियों को ज्यादा और आरबीएसई विद्यार्थियों को कम अंक मिलते है हमेशा।पहले सत्रांक प्रत्येक विषय के लिए 10 जाते थे और अब 20 भेजे जाते है।जिसे नए और पुराने विद्यार्थियों में अंकों का बड़े पैमाने पर अंतर है।। 3. बी.एड और बी.एस.टी.सी.अभ्यर्थियों को विद्यालय का अनुभव प्राप्त है न कि 12 वीं पास तो फिर योग्यता 12 वीं पास क्यों रखी गयी है।।