Advertisement

सब्जी में नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
चौमहला. । क्षेत्र के कोल्वी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात खाने में नमक की जगह वाशिंग पाउडर डालने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। देर रात सभी बालिकाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान सब्जी में नमक कम होने के कारण कुछ छात्राओं ने गलती से नमक की कटोरी में रखे वाशिंग पाउडर को सब्जी में डाल लिया। इसको खाने के बाद थोड़ी ही देर में करीब 15-16 बालिकाओं की तबियत बिगडऩे लगी। घटना के दौरान प्रधानाचार्या व वार्डन में भी वहां मौजूद नहीं थी।

प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन की समस्या : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

समन्वित स्कूलों में गए प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन की समस्या
बीकानेर | एकीकरणके तहत राज्य की माध्यमिक-उच्च माध्यमिक स्कूलों में हजारों प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूल समन्वित की गई थी। इन स्कूलों में कार्यरत प्राथमिक शिक्षा और पंचायती राज के शिक्षक भी समन्वित विद्यालय में कार्यरत है। पिछले दिनों इन शिक्षकों के पद प्रारंभिक शिक्षा से समाप्त कर माध्यमिक शिक्षा को हस्तांतरित कर दिए गए थे। साथ ही इन शिक्षकों का जुलाई माह से वेतन समन्वित विद्यालय से आहरित करने के निर्देश दिए गए थे।

RPSC जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

आरपीएससी जारी करेगी आरएएस 2012 के अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक
अजमेर| राजस्थानलोक सेवा आयोग आरएएस 2012 की परीक्षा में सफल घोषित किए गए सभी अभ्यर्थियों के मेरिट क्रमांक अलग से जारी करेगी। इस संबंध में आयोग में तैयारियां जारी हैं। आयोग द्वारा आरएएस 2012 का परिणाम 17 जुलाई को घोषित किया गया था। हालांकि आयोग ने प्रत्येक अभ्यर्थी का रोल नंबर के साथ ही मेरिट क्रमांक भी जारी कर दिया था, लेकिन यह मेरिट क्रमांक ढूंढने में अभ्यर्थियों को असुविधा हो रही है।

15 प्रकोष्ठों का गठन, सौंपी जिम्मेदारी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकार आपके द्वार के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन, सौंपी जिम्मेदारी
कलेक्टर ललित गुप्ता ने दिए निर्देश
भास्करन्यूज. बारां कलेक्टरललित कुमार गुप्ता ने जिले में 31 अगस्त से 7 सितंबर से शुरू होने जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। आदेश के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह को सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश मालव सामान्य प्रकोष्ठ एवं सूचना प्रकाशन, अतिरिक्त जिला कलक्टर शाहबाद रामप्रसाद मीणा नियंत्रण कक्ष प्रथम कलक्ट्रेट एवं नियंत्रण कक्ष द्वितीय सर्किट हाउस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद

समय बढ़ोतरी न्यू स्टाफिंग पैटर्न पर शिक्षकों ने जताया रोष : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

स्कूलों में समय बढ़ोतरी न्यू स्टाफिंग पैटर्न पर शिक्षकों ने जताया रोष
बांसवाड़ा| राजस्थानशिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा की बैठक उपाध्याय पार्क में हुई। इसमें शिक्षकों ने स्कूलों के समय में की गई बढ़ोतरी और शिक्षा विभाग में न्यू स्टाफिंग पैटर्न के नाम पर शिक्षकों के पदों में की जा रही कटौती को लेकर आक्रोश जताया गया। प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री लक्ष्मी नारायणसिंह ने बताया कि बैठक में इसी सत्र से स्कूलों के समय में की गई बढ़ोतरी को अव्यवहारिक और अनावश्यक बताया गया। बताया गया कि नया समय शिक्षा के अधिकार कानून में निर्धारित सीमा केंद्रीय विद्यालयों की समय अवधि से भी अधिक है। ऐसे में यह शिक्षकों के लिए असंगत होने के साथ ही बाल मनोविज्ञान के भी विपरीत है।

सरकारी स्कूलों में क्या सुविधाएं मिलती है, इस पर एक नजर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ीं, लेकिन नामांकन घटा
एजुकेशन रिपोर्टर | भीलवाड़ा सरकारीस्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाएं देने के बावजूद नामांकन बढ़ने की बजाय घटता जा रहा है। स्कूल में उपलब्ध सुविधाओं पर नजर डालें तो अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए कोई ज्यादा राशि खर्च करने की जरूरत नहीं है, इसके बावजूद सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं रहे हैं। इस साल विभाग को 36 हजार पांच सौ बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का लक्ष्य दिया गया था। इसके मुकाबले 11 हजार 903 बच्चे ही स्कूलों में लाए जा सके। मतलब यह है कि विभाग ने मात्र 32 फीसदी ही लक्ष्य पूरा किया, इसमें भी करीब छह हजार बच्चे ड्रॉपआउट थे जो स्कूलों से नहीं जुड़े। टोटल नामांकन पर नजर डालें तो भी हर साल सरकारी स्कूलों में नामांकन घट रहा है।

सात सूत्री मांगों को लेकर सीएम के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

7 मांगाें को लेकर हजारों शिक्षकों का 3 घंटे तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
भास्करन्यूज | बाड़मेर अबतक अलग-अलग संगठनों के बैनर तले शिक्षकों के धरना प्रदर्शन रैलियां खूब हुई, लेकिन पहली बार राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सड़कों पर उतरे शिक्षकों की संख्या ने अब तक का रिकार्ड ही तोड़ दिया। यहां किसी संघ का बैनर और होर्डिंग था। हाथों में नारे लिखी तख्तियां और लामबद्ध शिक्षक संगठनों से जुड़े पदाधिकारी। शिक्षक विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश था।

निर्णायक वोटर फिर भी 25 साल में एक भी छात्रा नहीं बनी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

निर्णायक वोटर फिर भी 25 साल में एक भी छात्रा नहीं बनी यूनिवर्सिटी प्रेसिडेंट
उदयपुर। मेवाड़ से भले ही प्रदेश और देश की राजनीति में महिलाओं की अहम हिस्सेदारी रही हो लेकिन सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ के 25 साल के इतिहास में छात्र राजनीति के शीर्ष मुकाम अध्यक्ष पद पर अब तक कोई छात्रा नहीं पहुंची है। यूनिवर्सिटी में पिछले साल के ही आंकड़ों की बात करें तो 10 हजार 817 वोटरों में से साढ़े चार हजार से ज्यादा छात्राएं थीं। इस साल एडमिशन प्रक्रिया अभी चल रही है।

106 पदोन्नत प्रधानाचार्यों का हुआ तबादला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

106 पदोन्नत प्रधानाचार्यों का हुआ तबादला
शिक्षाविभाग के निदेशक सुवालाल ने जिले में 2015-16 की डीपीसी से पदोन्नत 106 प्रधानाचार्यों के स्थानांतरण किए हैं। सूची में कई ऐसे शिक्षक हैं जो बरसों से डीईओ, बीईईओ अन्य कार्यालयों में जमे थे।

जेएनवीयू- आवेदनका कल आखिरी अवसर, हार्ड कॉपी 25 तक जमा होगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जेएनवीयू- आवेदनका कल आखिरी अवसर, हार्ड कॉपी 25 तक जमा होगी
जोधपुर| जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरपी सिंह के निर्देशानुसार स्नातक के द्वितीय वर्ष, तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष के आवेदन 100 रुपए विलंब शुल्क सहित भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई कर दी है। वहीं हार्ड कॉपी 25 जुलाई तक जमा करवानी होगी।

कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

कुलाधिपति के आदेश- विवि. की परीक्षाओं में अब मार्किंग सिस्टम
जयपुर. हायर एजुकेशन से जुड़ी समस्त डिग्री- डिप्लोमा की परीक्षाओं में अब मार्किंग स्कीम लागू होगी। राज्यपाल कल्याण सिंह ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में पारदर्शिता लाने के लिए कुलपतियों को मार्किंग स्कीम लागू करने के आदेश जारी कर दिए है। इस संबंध में सोमवार को सभी कुलपतियों को राजभवन से पत्र जारी कर दिए गए है। ये नई व्यवस्था वर्तमान सत्र से ही मान्य होगी। प्रचलित व्यवस्था में परीक्षकों के पास मूल्यांकन का कोई मॉडल नहीं होता है, प्रत्येक परीक्षक का दृष्टिकोण उत्तर को लेकर अलग-अलग होता है और एक ही प्रकार के उत्तर पर अलग-अलग परीक्षक अपने अपने दृष्टिकोण से अलग अलग मार्किंग कर देते हैं।

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
जैसलमेर । गरीब और अल्प आय वर्ग के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाएगी। सत्र 2015-16 में राज्य सरकार के निर्देशानुसार अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे लाभान्वित किया जाना है।

पढऩे को तैयार, लेकिन पढ़ाए कौन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बारां । सरकार की ओर से इन दिनों प्रवेशोत्सव के तहत स्कूलों में नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, दूसरी ओर यहां जिला मुख्यालय के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के टोटे के चलते प्रवेश प्रक्रिया पर विराम लगाने की नौबत आ रही है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
विद्यालय की विज्ञान वर्ग की छात्राएं पूछ रही है, मैडम हमें साइंस कौन पढ़ाएगा, लेकिन फिलहाल प्रधानाध्यापिका के पास इसका जवाब नहीं है। करीब एक माह से तो प्रधानाचार्या का पद ही खाली पड़ा है।

छात्रों ने लगाया ताला, दिया धरना : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

करेड़ा । भभाणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अक्रोशित छात्रों व ग्रामीणों ने विद्यालय गेट पर ताला लगा दिया। सड़क जाम कर धरना दिया।
ग्रामीणों व छात्रों ने बताया कि विद्यालय में 132 छात्र-छात्राएं हैं। यहां एक शिक्षिका होने से पढ़ाई सुचारू नहीं है।
छात्र व ग्रामीण सुबह आठ बजे ही विद्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे तथा ताला लगाकर रास्ता रोक दिया।

ई-मित्र पर ऑनलाइन होगा चरित्र सत्यापन : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

ई-मित्र पर ऑनलाइन होगा चरित्र सत्यापन
धौलपुर | चरित्रसत्यापन करवाने के लिए अब किसी को भी एसपी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सूचना प्रौघोगिकी और संचार विभाग के निर्देश पर चरित्र सत्यापन, किरायेदार, घरेलू नौकर का सत्यापन संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। अब ई-मित्र के माध्यम से उक्त सत्यापन किए जा सकेंगे।

स्कूल में पद खाली छात्रों ने लगाया ताला : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

स्कूल में पद खाली छात्रों ने लगाया ताला
डग । राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के खाली पद भरने की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर स्कूल पर ताला लगा दिया। प्रशासन की समझाइश पर छात्रों ने ताला खोल कर 31 जुलाई तक आन्दोलन स्थगित किया। स्कूल में स्वीकृत 40 पदों में से मात्र 7 पर अध्यापक व व्याख्याता कार्यरत थे। ऐसे में गत दिनों राज्य सरकार शिक्षा निति के तहत स्थानीय विद्यालय के दो अध्यापकों के प्रमोशन होने तथा दो अध्यापकों के पद समाप्त हो जाने से विद्यालय में मात्र दो अध्यापक ही रह गए हैं।

जोखिम भरे शिक्षा के मंदिर : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

राजसमंद/देलवाड़ा । जिले में कई स्कूल ऐसे हैं जहां बारिश के समय छत टपकती है, कई तो क्षतिग्रस्त होकर दयनीय स्थिति में हैं, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते इन स्कूलों की मरम्मत तो दूर आधी बारिश गुजरने को है लेकिन अभीतक प्रस्ताव भी नहीं लिए गए। ऐसे में स्कूलों में बच्चों का पढऩा खासा जोखिम भरा है। ऐसा ही एक विद्यालय देलवाड़ा क्षेत्र की नेगडिय़ा पंचायत का प्राथमिक विद्यालय नेगडिया भीलवाड़ा है। तीन कक्षा कक्ष वाले इस विद्यालय में दो कमरे व बरामदा इस कदर जर्जर है कि छत से आरसीसी के सरिये लटक रहे हैं। बरसात में बारिश का पानी सीधा नीचे गिरता है।

जिलास्तरीय दो दिवसीय संत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को होगी : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

जिलास्तरीय दो दिवसीय संत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को होगी
डूंगरपुर| माध्यमिकशिक्षा विभाग बीकानेर के निदेशक से प्राप्त निर्देशानुसार सत्रारंभ वाक्पीठ 24 और 25 जुलाई को को वागड़ गांधी वाटिका हॉल में होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने जिले के समस्त राजकीय और निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को सूचित किया है कि उक्त वाक्पीठ में समस्त सूचनाओं के साथ संस्थाप्रधान सुबह 9.30 बजे उपस्थिति देनी है।

बंद हो चुके स्कूल भी सूची में, अब बीईईओ से लेंगे शपथ पत्र : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

बंद हो चुके स्कूल भी सूची में, अब बीईईओ से लेंगे शपथ पत्र
सीकर। पंचायतीराज विभाग के शिक्षकों के स्टाफिंग पैटर्न को लेकर पहली सूची विवादों में है। सूची में 2419 शिक्षक लिए हैं, जो स्टाफिंग पैटर्न के दायरे में आएंगे। अब इस सूची के आधार पर शिक्षा विभाग इन्हें स्कूलों में नियुक्ति देगा।
शिक्षा निदेशालय से मिली सूची में कई ऐसे स्कूल भी दिए गए हैं जो बंद हो चुके हैं। इसके अलावा पदोन्नत हो चुके शिक्षकों को भी सूची में शामिल कर लिया है। विवाद बढ़ता देख शिक्षा विभाग ने अब सूची को सही करने के लिए रास्ता निकाला है। मंगलवार को ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को बुलाया है। बीईईओ को कहा गया है कि वे इस सूची को दुरुस्त कर दें। अगर कोई शिक्षक पदोन्नत हो चुका है तो उसका नाम हटा दिया जाए। वहीं बंद हो चुके स्कूलों को भी दायरे से हटाया जाए।

हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक : राजस्थान शिक्षकों का ब्लॉग

हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक
जयपुर. हाईकोर्ट ने स्कूल लेक्चरर के 4010 पदों की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। मामले की सुनवाई 3 अगस्त तय की है। अदालत ने यह आदेश रामचन्द्र रूंडला व रामअवतार सैनी सहित अन्य की याचिकाओं पर सोमवार को दिया। याचिकाओं में कहा गया था कि परीक्षा की उत्तर कुंजी तीन बार जारी की गई।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography

Popular Posts