नमक की जगह डाला वॉशिंग पाउडर, 15 छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
चौमहला. । क्षेत्र के कोल्वी गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रविवार रात खाने में नमक की जगह वाशिंग पाउडर डालने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए चौमहला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया। देर रात सभी बालिकाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि रविवार रात कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं खाना खा रही थी। इसी दौरान सब्जी में नमक कम होने के कारण कुछ छात्राओं ने गलती से नमक की कटोरी में रखे वाशिंग पाउडर को सब्जी में डाल लिया। इसको खाने के बाद थोड़ी ही देर में करीब 15-16 बालिकाओं की तबियत बिगडऩे लगी। घटना के दौरान प्रधानाचार्या व वार्डन में भी वहां मौजूद नहीं थी।