Advertisement

राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के चलते रद्द हुई बड़ी भर्तियां, लाखों अभ्यर्थियों को बड़ा झटका

सीकर. प्रदेश में भडक़ी गुर्जर आंदोलन की आग ने राजस्थान अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के साथ अभ्यर्थियों को झटका दिया है। अभ्यर्थियों की चिन्ता यह है कि अब कब परीक्षाएं होगी। अचानक परीक्षा रद्द होने से चयन बोर्ड को आर्थिक झटका भी लगा है। क्योकि बोर्ड ने परीक्षा की ज्यादातर तैयारी पूरी कर ली थी।
चयन बोर्ड ने गुर्जर आंदोलन को देखते हुए महिला एवं बाल विकास व कृषि विभाग की परीक्षा रद्द कर दी थी। ऐसे में कई अभ्यर्थी तो परीक्षा वाले जिलों में भी पहुंच गए। लेकिन जब परीक्षा रद्द होने की जानकारी मिली तो वापस आए। अभ्यर्थियों का कहना है कि चयन बोर्ड को अब गुर्जर आंदोलन के समाप्त होते ही परीक्षा करानी होगी। अभ्यर्थी राजेश कुमार ने बताया कि यदि अब परीक्षाएं नहीं हुई तो बाद में आचार संहिता और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से टल सकती है। रीट प्रथम लेवल के चयनित अभ्यर्थी भी गुर्जर आंदोलन के कारण परेशान नजर आ रहे है। अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि गुर्जर आंदोलन और आगे चला तो वह कैसे नियुक्ति लेने दूसरे जिलों में जा पाएंगे। आंदोलन के और तेज होने के भय से कुछ अभ्यर्थी से पहले से ही रवाना होना शुरू हो गए।


सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती को लेकर भी संशय
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती संस्कृत शिक्षा की परीक्षा को लेकर भी संशय है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग को अभी परीक्षा को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वहीं इन दिनों दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के साक्षात्कार भी आयोजित हो रहे है। इसमें शामिल होने वाले राजस्थान के अभ्यर्थियों की मुसीबत भी बढ़ रही है। अभ्यर्थियों का कहना है कि कई हाइवे जाम होने के कारण साक्षात्कार में पहुंचने का भय है।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts