Advertisement

23 तृतीय श्रेणी शिक्षक एवं एक ग्राम सेवक के चयन पर लगाई मोहर

जिलापरिषद की ओर से तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए 23 अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया। शुक्रवार को आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में जिला प्रमुख वंदना नौगिया ने 23 शिक्षकों की पदस्थापन कार्यवाही के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक श्यामलाल सांगावत को काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए।


जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण गर्ग ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए 23 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती 2013 के संशोधित परिणाम जारी करते हुए प्रथम स्तर पर 14, द्वितीय स्तर पर विज्ञान गणित विषय के चार, सामाजिक अध्ययन विषय के तीन, संस्कृत एवं उर्दू विषय का एक एक अभ्यर्थी का चयन किया गया है।

जिला स्थापना समिति की बैठक में कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 के अन्तर्गत एक अभ्यर्थियों को चयन का अनुमोदन किया गया। वहीं मृत आश्रित कर्मचारी लोकेंद्रसिंह पुत्र गोपाल सिंह का ग्राम सेवक के पद पर चयन किया गया।

जिला स्थापना समिति बैठक में सीओ भगवतसिंह राठौड़, जिला कलेक्टर प्रतिनिधि एवं उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अनुपमा टेलर, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्यामलाल सांगावत, सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश सिंघल एवं प्रवीण कुमार माहेश्वरी उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Photography

Popular Posts