About Us

Sponsor

ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु जरुरी

ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन हेतु जरुरी
1.भामाशाह कार्ड
2.भामाशाह कार्ड में स्टूडेंट का खुद का A/c no. उसके नाम से जुड़ा हो
3. भामाशाह कार्ड में दिया मोबाइल नम्बर वाला फोन 
(अगर बैंक खाता और मोबाइल नम्बर नही जुड़ा है तो e mitra से इसे जुड़वाँ ले)
4. आय प्रमाण पत्र छात्रवृत्ति हेतु स्कैन कॉपी
5. मूलनिवास प्रमाण पत्र स्कैन कॉपी
6. पिछली कक्षा की अंकतालिका स्कैन कॉपी
7. विद्यालय शुल्क रसीद
8. स्टूडेंट की e mail ID

अब सबसे पहले www.sje.govt.in पर जाये
इसमें new schoolarship 2016-17पर जाए।
यहाँ पर दो ऑप्सन आएंगे जिसमे न्यू यूजर पर sign in करे
यहाँ भामाशाह आधार या googl e द्वारा log in करने का ऑप्सन आएगा जिसमे गूगल को चुने
अब gmail id डाले फिर पासवर्ड
अब sje आपकी ईमेल पर sso id और उसका पासवर्ड भेज देगा
जिसे gmail से नोट करके यहाँ fill up कर दे
निचे captcha जो की 6 अंको का होगा वो देख कर भर दे
अब स्टूडेंट की sso प्रोफाइल का पेज खुलेगा जहाँ आपको सबसे पहले भामाशाह कार्ड में दिए हुए मोबाइल नम्बर भरने हे जिसका पुष्टीकरण otp no. 6 अंको का sms आएगा
ये 6 अंको का otp no. मोबाइल sms से देख कर भर दे ।प्रोफाइल में ये मोबाइल नम्बर जुड़ जाएगा।
अब भामाशाह कार्ड के इंग्लिश अल्फाबेट नम्बर भरे। इसका भी पुष्टीकरण otp 6 अंको का sms से आएगा
इसे भी मोबाइल से देख कर भर दे
भामाशाह कार्ड प्रोफाइल में जुड़ जायेगा।
अब बाकि सभी कॉलम भर कर update कर दे sso id बन जायेगी।
इसके बाद होम पेज पर जाये
वहां schoolarship का इक आइकॉन हे उस पर क्लीक करे
अब schoolarship id का पेज खुलेगा जिसमे दिए कॉलम की पूर्ति करनी हे और आय प्रमाण पत्र तथा मूलनिवास प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी upload करनी है।
अब आपकी schoolarship id तैयार है
अब स्क्रीन पर बायीं तरफ निचे एक उल्टी टोपी cap की pic हे जिसे क्लीक करने पर कुछ ऑप्सन आएंगे जिनमे से new application पर क्लीक करे
अब आप को दिए हुए कॉलम की पूर्ति करनी हे इसमें आपके जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला ,स्कूल,वर्तमान क्लास ,पिछली कक्षा के प्राप्तांक प्रतिशत आदि fill up करने है और पिछली कक्षा की अंक तालिका स्कैन करके अपलोड करनी हे।
सारे कॉलम भरके submit कर दे।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हुई। स्टूडेंट के मोबाइल पर पुष्टिकरण msg आ जायेगा जिसमे आवेदन सन्दर्भ संख्या और school का नाम आएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts