About Us

Sponsor

अब बदल जाएगा लाखों बच्चों का स्कूल, हजारों विद्यालय को मर्ज करने की तैयारी में सरकार!

जोधपुर । शिक्षा विभाग पूरे प्रदेश में साढ़े तीन हजार स्कूल मर्ज करने की तैयारी में है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने जिला शिक्षा अधिकारियों से एेसे स्कूलों की सूची मांगी है, जिन पर समीक्षा के बाद मर्ज करने का निर्णय होगा। वहीं अकेले जोधपुर में इस बार 60 से 70 स्कूल मर्ज किए जाएंगे।
हालांकि स्कूलों की संख्या ज्यादा है, लेकिन जोधपुर में जिला शिक्षा अधिकारी मर्ज करने के लिए स्कूलों का पूरा आकलन करेंगे, जिसमें देखा जाएगा कि प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल, मर्ज होने के बाद उसके आसपास की स्कूलों की अन्य सरकारी स्कूल से दूरी कितनी है।
हाल ए शिक्षा विभाग : चपरासी ने नहीं छोड़ा क्वार्टर तो बंद किया पानी
जानकारी के अनुसार बीकानेर निदेशालय की तैयार सूची में पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों के 3095 स्कूलों में 0 से 30 तक ही नामांकन हैं। इस सूची को दो भागों में बांटा गया है। प्रथम सूची 0 से 15 व दूसरी 0 से 30 नामांकन वाली है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है। जिन पर जिला शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद इन्हें मर्ज करने का निर्णय होगा। हालांकि प्रदेश में कई स्कूलों में शून्य नामांकन है। प्रदेश के हजारों स्कूलों के मर्ज हो जाने से लाखों बच्चों के स्कूल भी बदल जाएंगे।
जहां पद नहीं वहां भी लगा दिए शिक्षक, डीपीसी पदस्थापन पर सवाल
इनका कहना है
अभी तक प्रस्ताव तैयार फाइनल होंगे। एक बार सोमवार को फिर से बैठक होगी। सही स्थिति अब पता लगेगी। जोधपुर में 60 से 70 स्कूल हैं। वैसे ज्यादा स्कूल मर्ज हो सकते है, लेकिन एक या दो किलोमीटर की दूरी वाला हिसाब विभाग तय कर विद्यालय मर्ज करेगा।
- नूतनबाला कपिला, उप निदेशक, प्रारंभिक एवं माध्यमिक, जोधपुर मंडल

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts