जयनारायणव्यास विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 में हुई शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त 34 असिस्टेंट प्रोफेसर्स के खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं। उन्हें नोटिस के जरिए कहा गया है कि सरकार से मिले एक पत्र राजस्थान हाईकोर्ट के एक निर्णय के अनुसार उनकी योग्यता नियमानुसार नहीं है।
राज्य सरकार की ओर से मिले इस पत्र के आधार पर राजभवन की विशेषाधिकारी (उच्च शिक्षा) कीर्ति शर्मा ने नियमानुसार 16 जनवरी को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। आदेश आने के बाद 19 जनवरी को कुलपति प्रो. सिंह ने सिंडिकेट सदस्य प्रो. अवतारलाल मीणा के संयोजन में एक कमेटी गठित की। कमेटी ने 21 जनवरी को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में एसीबी की जांच सरकार की ओर से आए पत्र के तथ्यों को उचित माना गया। कमेटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 34 शिक्षकों की नियुक्ति को नियमानुसार गलत माना। कुलपति की ओर से विधिक राय मांगी गई। मंगलवार को विधिक राय लेने के बाद इन असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस भेज दिए गए हैं।
अर्थशास्त्र : डॉ.जयाभंडारी, डॉ. रजनीकांत त्रिवेदी।
अंग्रेजी: डॉ.राखी व्यास, डॉ. ऋचा बोहरा, डॉ. वीनू जॉर्ज, डॉ. विभा भूत, डॉ. हितेन्द्र गोयल, विवेक खटीक मोहित।
भूगोल: डॉ.ललितसिंह झाला।
इतिहास: डॉ.प्रतिभा सांखला, डॉ. महेंद्र पुरोहित।
साइकोलॉजी: हेमलताजोशी।
समाजशास्त्र: राजेंद्रसिंहखींची ऋषभ गहलोत।
लोकप्रशासन : शरदशेखावत।
व्यवसायप्रशासन : डॉ.उम्मेदराज तातेड़, डॉ. आशा राठी, डॉ. आशीष माथुर, डॉ. रमेश चौहान मनीष वडेरा।
वनस्पतिशास्त्र : डॉ.रचना दिनेश, डॉ. कामना शर्मा।
रसायनशास्त्र : डॉ.संगीता परिहार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. सीमा परवीन, डॉ. अमिता धारीवाल।
भूगर्भशास्त्र : डॉ.वीरेंद्र परिहार।
भौतिकी: डॉ.शिवकुमार बार्बर।
जूलॉजी: डॉ.लेखू गहलोत, डॉ. हेमसिंह गहलोत, डॉ. पूनम पूनिया।
हिन्दी: डॉ.कामिनी ओझा।
राज.विज्ञान| डॉ.नगेंद्रसिंह भाटी
जेएनवीयू के इन असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस जारी करने की कार्रवाई के लिए विश्वविद्याल को दो दिन लग गए। दो दिन तक कुलसचिव बीएस सांदू रात 8 बजे तक कार्यालय में बैठे थे। नोटिस तैयार करने के लिए एडवोकेट भी साथ बैठे रहे। आखिर मंगलवार शाम करीब 7 बजे स्पीड पोस्ट से 34 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस भेजे गए।
- राज्य की ग्राम पंचायतों में लगेंगे 20 हजार से अधिक ग्राम पंचायत सहायक
- शिक्षा से जुड़ी घोषणाएं अभूतपूर्व, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा-शिक्षा राज्यमंत्री
- कनिष्ठ लेखाकार भर्ती 2013 : हाईकोर्ट में कल होगी मामले पर सुनवाई
- RPSC एलडीसी भर्ती : हाईकोर्ट में कल होगी मामले पर सुनवाई
- राजस्थान के युवाओं को इस साल में मिलेंगी ये सरकारी नौकरियां
राज्य सरकार की ओर से मिले इस पत्र के आधार पर राजभवन की विशेषाधिकारी (उच्च शिक्षा) कीर्ति शर्मा ने नियमानुसार 16 जनवरी को कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं। आदेश आने के बाद 19 जनवरी को कुलपति प्रो. सिंह ने सिंडिकेट सदस्य प्रो. अवतारलाल मीणा के संयोजन में एक कमेटी गठित की। कमेटी ने 21 जनवरी को रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में एसीबी की जांच सरकार की ओर से आए पत्र के तथ्यों को उचित माना गया। कमेटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर 34 शिक्षकों की नियुक्ति को नियमानुसार गलत माना। कुलपति की ओर से विधिक राय मांगी गई। मंगलवार को विधिक राय लेने के बाद इन असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस भेज दिए गए हैं।
अर्थशास्त्र : डॉ.जयाभंडारी, डॉ. रजनीकांत त्रिवेदी।
अंग्रेजी: डॉ.राखी व्यास, डॉ. ऋचा बोहरा, डॉ. वीनू जॉर्ज, डॉ. विभा भूत, डॉ. हितेन्द्र गोयल, विवेक खटीक मोहित।
भूगोल: डॉ.ललितसिंह झाला।
इतिहास: डॉ.प्रतिभा सांखला, डॉ. महेंद्र पुरोहित।
साइकोलॉजी: हेमलताजोशी।
समाजशास्त्र: राजेंद्रसिंहखींची ऋषभ गहलोत।
लोकप्रशासन : शरदशेखावत।
व्यवसायप्रशासन : डॉ.उम्मेदराज तातेड़, डॉ. आशा राठी, डॉ. आशीष माथुर, डॉ. रमेश चौहान मनीष वडेरा।
वनस्पतिशास्त्र : डॉ.रचना दिनेश, डॉ. कामना शर्मा।
रसायनशास्त्र : डॉ.संगीता परिहार, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. सीमा परवीन, डॉ. अमिता धारीवाल।
भूगर्भशास्त्र : डॉ.वीरेंद्र परिहार।
भौतिकी: डॉ.शिवकुमार बार्बर।
जूलॉजी: डॉ.लेखू गहलोत, डॉ. हेमसिंह गहलोत, डॉ. पूनम पूनिया।
हिन्दी: डॉ.कामिनी ओझा।
राज.विज्ञान| डॉ.नगेंद्रसिंह भाटी
जेएनवीयू के इन असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस जारी करने की कार्रवाई के लिए विश्वविद्याल को दो दिन लग गए। दो दिन तक कुलसचिव बीएस सांदू रात 8 बजे तक कार्यालय में बैठे थे। नोटिस तैयार करने के लिए एडवोकेट भी साथ बैठे रहे। आखिर मंगलवार शाम करीब 7 बजे स्पीड पोस्ट से 34 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को नोटिस भेजे गए।
- 50 हजार शिक्षकों का होगा 3 माह में पदस्थापन शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा
- प्राथमिक शिक्षकों की बंपर निकलीं बम्पर वैकेंसी, 13,478 पदों पर सीधी होंगी भर्तियां
- विद्यार्थी मित्रों की अस्थायी नियुक्ति अब ग्राम पंचायत सहायक के रूप में होगी
- टीचर भर्ती: यहां निकली 7000 पदों पर भर्तियां, जल्दी करें अप्लाई
- SBC आरक्षण ने लगाए 2017 की भर्तियों पर Break, आरपीएससी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर
- CTET 2017 : Notification : Last date : 07/04/2017
- Rochak Post : ये हैं शारीरिक संबंध बनाने के 3 बेहतरीन तरीके : http://e-rochakpost.blogspot.com
No comments:
Post a Comment