सीकर.सैकंड
ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर आरपीएससी खुद ही उलझा हुआ है।
पिछले साल भर्ती की घोषणा हुई थी। आवेदन के तीन महीने में परीक्षा कराने
की घोषणा कर दी गई। हैरानी ये है कि अब तक आरपीएससी परीक्षा की तीन बार
तिथि बदल चुका, लेकिन परीक्षा को लेकर अभी भी कोई गारंटी नहीं है।
- इस वर्ष अवकाश 50 ,मिलेंगे 39 शिक्षा विभाग ने घोषित किया वार्षिक कलेंडर
- प्रिंसिपल, हैडमास्टर और विभिन्न विषयों के लेक्चरर की रिव्यू डीपीसी 23 को
- नई शिक्षा नीति के प्रावधान मे सभी संविदा शिक्षको को हटाकर योग्य (BTC + TET) शिक्षक रखने की तैयारी
- हिंदी में सरकारी जॉब न्यूज : Govt Jobs News Updates : Latest Govt Jobs India
- Rochak Posts : चिंता छोड़िए, हस्तमैथुन के हैं कई बड़े फायदे!
- गर्मियों की छुट्टियों में करेंगे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले
तारीख पर तारीख
05 सितंबर 2016 को परीक्षा की तारीख 20.11.2016 से 5.11.2016 तक जारी हुई।
23 अक्टूबर 2016 काे आयोग ने परीक्षा तिथि काे स्थगित कर दिया गया।
11 जनवरी 2017 को नई तिथि घोषित की। 13 से 18 मई के बीच परीक्षा कराना तय किया।
20 जनवरी को परीक्षा तिथि में फिर बदलाव कर दिया। अब आरपीएससी ने 26 से 28 अप्रैल और तीन से पांच मई तक परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है।
23 अक्टूबर 2016 काे आयोग ने परीक्षा तिथि काे स्थगित कर दिया गया।
11 जनवरी 2017 को नई तिथि घोषित की। 13 से 18 मई के बीच परीक्षा कराना तय किया।
20 जनवरी को परीक्षा तिथि में फिर बदलाव कर दिया। अब आरपीएससी ने 26 से 28 अप्रैल और तीन से पांच मई तक परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है।
अभ्यर्थियों को दो स्तर पर परेशानी
दो लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए
आरपीएससी ने आवेदन के बाद परीक्षा के लिए कम ही समय दिया था। इसलिए कम ही अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। अगर अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी होती तो आवेदनों की संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीएससी को फिर से आवेदन भी मांगने चाहिए।
आरपीएससी ने आवेदन के बाद परीक्षा के लिए कम ही समय दिया था। इसलिए कम ही अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। अगर अभ्यर्थियों को बार-बार परीक्षा तिथि में बदलाव की जानकारी होती तो आवेदनों की संख्या 10 लाख तक पहुंच सकती थी। अभ्यर्थियों का कहना है कि आरपीएससी को फिर से आवेदन भी मांगने चाहिए।
अभ्यर्थियों का 3 गुना खर्च करना पड़ा तैयारी पर
बार-बार परीक्षा तिथि में बदलाव होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के लिए पहले कोचिंग की थी, लेकिन अब उसका समय समाप्त हो चुका है। अब तैयारी के बाद पता चलता है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। इससे तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाती।
बार-बार परीक्षा तिथि में बदलाव होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा के लिए पहले कोचिंग की थी, लेकिन अब उसका समय समाप्त हो चुका है। अब तैयारी के बाद पता चलता है कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। इससे तैयारी सही तरीके से नहीं हो पाती।
बार-बार परीक्षा की तिथियां बदल रहा है आयोग
आयोग
ने सबसे पहले 5 सितंबर 2016 को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर परीक्षा 20 नवंबर
से 25 नवंबर तक करवाया जाना तय किया था। डेढ़ महीने बाद 23 अक्टूबर को आयोग
ने परीक्षा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया और दो महीने बाद 11 जनवरी को फिर
से परीक्षा की नई तिथियां घोषित की। परीक्षा 13 मई से 18 मई के बीच कराना
तय किया, लेकिन आयोग को परीक्षा तिथि रास नहीं आई और करीब दस दिन बाद ही
परीक्षा की तिथियों में बदलाव कर दिया। आयोग ने इस बार परीक्षा 26 अप्रैल
से 28 अप्रैल और एक मई से तीन मई के बीच करवाया जाना तय किया है। हाईकोर्ट
के एडवोकेट संदीप कलवानियां का कहना है कि आरपीएससी को भर्तियों को एक
समयावधि में पूरा करने के लिए भर्ती विज्ञापन के साथ परीक्षा तिथियां घोषित
करनी चाहिए।
- सरकारी स्कूलों की प्राथमिक शिक्षा में सुधार के बावजूद काफी ध्यान देने की जरूरत : सर्वे
- हटाएं गए प्रबोधक कोर्ट स्टे से करेगे जोइन
- प्रमोशन सीधी भर्ती से नियुक्त लेक्चरर के वेतनमान में अंतर क्यों, जवाब मांगा
- संशोधित रिजल्ट में ग्रेड थर्ड शिक्षक हटाने पर रोक
- संशोधित परिणाम में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक
- राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय – प्रो. देवनानी
- अनशन पर बेरोजगार, सरकार ने नहीं दिया पहले दिन ध्यान
- हमें जल्द से जल्द दो स्थायी रोजगार: विद्यार्थी मित्र
- लड़कियां ने बताया अकेले में कैसे करती हैं अपनी उत्तेजना शांत, देखें वीडियो
No comments:
Post a Comment