अब राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थी अगले सत्र से नई यूनिफॉर्म में नजर आएंगे. स्कूलों में छात्र आसमानी शर्ट और खाकी पेंट और छात्राएं आसमानी और सफेद सलवार सूट नहीं पहनेंगी. शिक्षा विभाग ने उच्च स्तरीय कमेटी की रिपोर्ट पर फैसला ले लिया है. जल्द ही इसे लागू किया जाएगा.
डेमो पिक.
प्रदेश में करीब अस्सी लाख विद्यार्थी पच्चीस साल बाद नए रंग की ड्रेस में सरकारी स्कूलों में जाएंगे. मंत्री देवनानी का कहना है कि कमेटी ने उन्हें पांच तरह की स्कूली पोशाक के लिए सुझाव भेजे थे जिस पर बुधवार को ड्रेस को फाइनल कर दिया गया है.
फिलहाल विभाग से मिले संकेतों के मुताबिक स्टूडेंट्स पर जूते, मोजे और बेल्ट, टाई का कोई दबाव नहीं होगा. विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी के बीच एक लंबे समय से चली आ रही ड्रेस से पनपी दूरी को पाटने का प्रयास किया है.
- आगामी छह माह में 2017 की भर्तियों पर Break, आरपीएससी की नजरें सुप्रीम कोर्ट पर
- लेक्चरर भर्ती चुनौती देने वाली याचिकाओं पर िनर्णय सुरक्षित
- स्कूल लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2015 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, निर्णय सुरक्षित
- 6500 शिक्षक भर्ती सेकंड ग्रेड , एसबीसी कोटे की भर्तियों पर तलवार, आरएएस प्री-रिजल्ट में हो सकता है संशोधन
- VIDEO : पीएम मोदी के विमान से भी ज्यादा पावरफुल एयरक्राफ्ट खरीदना चाहती हैं राजस्थान की CM
डेमो पिक.
प्रदेश में करीब अस्सी लाख विद्यार्थी पच्चीस साल बाद नए रंग की ड्रेस में सरकारी स्कूलों में जाएंगे. मंत्री देवनानी का कहना है कि कमेटी ने उन्हें पांच तरह की स्कूली पोशाक के लिए सुझाव भेजे थे जिस पर बुधवार को ड्रेस को फाइनल कर दिया गया है.
फिलहाल विभाग से मिले संकेतों के मुताबिक स्टूडेंट्स पर जूते, मोजे और बेल्ट, टाई का कोई दबाव नहीं होगा. विभाग ने निजी और सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी के बीच एक लंबे समय से चली आ रही ड्रेस से पनपी दूरी को पाटने का प्रयास किया है.
- 27 हजार पंचायत सहायकों का चयन 17 फरवरी को
- अब वेब पोर्टल पर होगा शिक्षकों की वेतन वृद्धि, पदोन्नति जैसी समस्याओं का समाधान
- अब नए सिरे से होगी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती , ये होगी खास बात
- 27 हजार पदों के लिए ग्राम पंचायत सहायक को लेकर गाइडलाइन तय
- सभी3rd Grade : याचिकाकर्ताओं को मेरिट में शामिल करने के लिए आदेश
- Recruitment : चार वर्ष मे सात भर्ती लेकिन एक भी पूरी नहीं
- बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है--श्रम एवं नियोजन मंत्री
- जल्द भरे जाएंगे तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2013 के रिक्त पद
No comments:
Post a Comment