About Us

Sponsor

बेरोजगारों को रोजगार देने की दिशा में सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है--श्रम एवं नियोजन मंत्री

जयपुर, 4 फरवरी। श्रम एवं नियोजन मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने कहा कि सरकार सभी बेरोजगारों का रोजगार प्रदान करने की दिशा में प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

डॉ. यादव शनिवार को बहरोड पंचायत समिति परिसर में आयोजित दिव्यांग, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन के पीपीओ और शुभ शक्ति योजना के लाभार्थियों को चैक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को रोजगार और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को कौशल विकास योजना के माध्यम से हुनरमंद बनाकर रोजगार प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से कौशल विकास योजना के माध्यम से प्रशिक्षण लेने और संनिर्माण श्रमिकों से श्रमिक कार्ड बनवा कर विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंंने बताया कि मुख्यमंत्री ने युवाओं और श्रमिकों के कल्याण के लिए उनके विभाग को पर्याप्त मात्रा में बजट प्रदान किया है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए 6 बडे रोजगार सैण्टर खुलवाने की बात कही।
कार्यक्रम में उन्हाेंने दिव्यांग, वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के 150 पीपीओ तथा पंजीकृत हिताधिकारियों की 5 बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रत्येक को 55 हजार रुपये की राशि के चैक और पंजीकृत हिताधिकारियों के अध्ययनरत 6 बच्चों को श्रमिक शिक्षा व कौशल योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किए।
इस अवसर पर बहरोड प्रधान श्रीमती रीना देवी, जिला पार्षद श्री देशराज खरेरा, श्री देवेन्द्र यादव, श्री अजीत यादव व श्री राजू सेठ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और भारी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
इसके पश्चात श्रम एवं नियोजन, कौशल विकास, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग मंत्री डॉ यादव ने बहरोड क्षेत्र के ग्राम कांकरछाजा में सीसी सडक , ग्राम कांकरछाजा से खरखडा तक मिसिंग लिंक सडक, ग्राम हमीदपुर में सीसी सडक एवं ग्राम मांचल में सीसी सडक का लोकार्पण किया तथा ग्राम मूंड़ियाखेडा में सीसी सडक का शिलान्यास किया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts