सादर अभिनंदन-साधुवाद। तीन निवेदन है :-
1. जहाँ संस्कृत शिक्षक नहीं है, कृपया विद्यालय में हिंदी भाषा के शिक्षक यह चुनौती स्वीकार करें । भाव में ही ताकत होती है । बस, सच्चे भाव से आप यह पुण्य का काम कर दीजिए ।
आपको प्रसन्नता एवं प्रतिष्ठा दोनों मिलेगी । मुख्यालय या आसपास के विद्यालय में संस्कृत टीचर हो, तो संस्था प्रधान आपस में चर्चा करके व्यवस्था कर लें ।
2. *मिशन मेरिट*पैपर्स के आधार पर ज्यादा कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग बैच बनाकर *रिमेडियल*आॅपरेश
किया जाना चाहिए । याद करें, पीलीबंगा में हमने *Target 100 percent*का संकल्प पहले लिया था । हमारे अभियान का पूरा नाम है :-
*TARGET 100 PERCENT-MISSION MERIT*
इस कार्यक्रम की सराहना माननीय शिक्षामंत्री जी ने शिविरा के सितंबर अंक में की थी । कृपया अवलोकन फरमावें ।
3. मेरा नितांत निजी निवेदन, इसे मेरा आदेश मान लें । हवाएं बहुत ठंडी चल रही है। ये दिन ज्यादा खतरनाक है । शिक्षक- शिक्षार्थी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। बच्चों से कहें कि गर्म कपड़े मफलर पहने ।
आपके जीवन में सदाबहार रहने वाली खुशियों की शुभकामनाओं के साथ :--
आपका अपना,
ओम प्रकाश सारस्वत, बीकानेर
1. जहाँ संस्कृत शिक्षक नहीं है, कृपया विद्यालय में हिंदी भाषा के शिक्षक यह चुनौती स्वीकार करें । भाव में ही ताकत होती है । बस, सच्चे भाव से आप यह पुण्य का काम कर दीजिए ।
आपको प्रसन्नता एवं प्रतिष्ठा दोनों मिलेगी । मुख्यालय या आसपास के विद्यालय में संस्कृत टीचर हो, तो संस्था प्रधान आपस में चर्चा करके व्यवस्था कर लें ।
2. *मिशन मेरिट*पैपर्स के आधार पर ज्यादा कमजोर विद्यार्थियों के लिए अलग बैच बनाकर *रिमेडियल*आॅपरेश
किया जाना चाहिए । याद करें, पीलीबंगा में हमने *Target 100 percent*का संकल्प पहले लिया था । हमारे अभियान का पूरा नाम है :-
*TARGET 100 PERCENT-MISSION MERIT*
इस कार्यक्रम की सराहना माननीय शिक्षामंत्री जी ने शिविरा के सितंबर अंक में की थी । कृपया अवलोकन फरमावें ।
3. मेरा नितांत निजी निवेदन, इसे मेरा आदेश मान लें । हवाएं बहुत ठंडी चल रही है। ये दिन ज्यादा खतरनाक है । शिक्षक- शिक्षार्थी अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें। बच्चों से कहें कि गर्म कपड़े मफलर पहने ।
आपके जीवन में सदाबहार रहने वाली खुशियों की शुभकामनाओं के साथ :--
आपका अपना,
ओम प्रकाश सारस्वत, बीकानेर
No comments:
Post a Comment