About Us

Sponsor

शिक्षकों की कमी पर भी शत प्रतिशत रखा परिणाम

उदयपुर | सुविधाओंके अभाव में भी ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा की नींव मजबूत करने वाले संभाग के 14 शिक्षकों का मंडल स्तर पर शुक्रवार को सम्मान हुआ। इसमें चार शिक्षक ऐसे थे जिन्होंने गत दिनों राज्य स्तर पर भी सम्मान प्राप्त किया। इन शिक्षकों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी होने के बाद एक साथ दो-दो कक्षाएं लीं, दो-दो विषय भी पढ़ाए और परीक्षा परिणाम को गिरने नहीं दिया।
शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय के शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी शांतिलाल चौबीसा ने बताया कि उदयपुर मंडल सम्मान पाने वालों में 12 माध्यमिक शिक्षा और 2 प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षक हैं। इन शिक्षकों ने शिक्षा में भौतिक और शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए। मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीमाली और कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा उपनिदेशक विष्णु पानेरी ने की।

शिक्षाकी अलख जगाने वाले इन शिक्षकों को मिल चुका राज्य स्तर पर सम्मान : 1.कोटड़ा राउमावि महाड़ी के वरिष्ठ अध्यापक अजीज अहमद शेख : जनजातिक्षेत्र में स्थित स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है। बच्चों पर असर पड़े इसलिए वे हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषय पढ़ाते हैं। पिछले पांच साल में स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। गांवों में समय-समय पर शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हैं।

2.डूंगरपुर राउमावि धंबोला के शिक्षक सुनील कुमार पड़्या : पांचविषयों में एमए करने वाले पड्या आदिवासी क्षेत्र में भाषा पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी को सरल और सहज तरीके से स्थानीय भाषा में बदलकर बच्चों को सिखाया। पिछले तीन साल से यहां के बच्चे अंग्रेजी में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर रहे हैं।

3.राउमावि गाडरियावास धरियावद के शिक्षक मंगलेश कुमार शर्मा : पिछलेकई साल से आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए स्कूल के साथ नि:शुल्क कोचिंग क्लास भी लगाते हैं। बच्चों का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहता है।

4.राउमावि माताजी की पांडोली चितौड़गढ़ की प्रधानाचार्य लीला चतुर्वेदी : स्कूलमें शिक्षकों के कई पद खाली हैं। लेकिन पिछले 12 साल से दसवीं बोर्ड का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। कमजोर बच्चों को एक्स्ट्रा क्लास के जरिए आगे बढ़ाते हैं। को स्कूल में सुविधाएं नहीं हैं फिर भी अपनी कोशिशों से विकास करवाया है।

इन्हें मिला सम्मान

अजीजअहमद शेख कोटड़ा, सुनील कुमार पड्या डूंगरपुर, मंगलेश कुमार शर्मा धरियावद, लीला चतुर्वेदी चितौड़गढ़, विनोद कुमार जोशी डूंगरपुर, बसंतकांत शर्मा बांसवाड़ा, सुनील शर्मा राजसमंद, अनीता शर्मा डूंगरपुर, भंवर सिंह शक्तावत उदयपुर, दक्षा चौहान उदयपुर, मिठुलाल रेबारी चितौड़गढ़, शिव प्रकाश शर्मा चितौड़गढ़, जया रानी राठौड़ चितौड़गढ़, देवकीनंदन वैष्णव चितौड़गढ़।  

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

Recent Posts Widget
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Important News

Popular Posts