उदयपुर। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सत्र 2017-18 से कक्षा 10 के लिए नई व्यवस्था लागू की है जिससे विद्यार्थियों को फायदा होगा। बोर्ड ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पहले बोर्ड में परीक्षा के लिए विद्यार्थी के पास दोनों विकल्प थे, चाहे तो वह स्कूल के माध्यम से परीक्षा दे और चाहे तो बोर्ड से।
इसके तहत नोटबुक की नियमितता, सौंपे गए कार्य का निष्पादन और नोटबुक की स्वच्छता व रखरखाव शामिल हैं। साथ ही विषय संबंधी गतिविधियों के भी 5 अंक मिलेंगे जिसमें वाचन, श्रवण, प्रेक्टिकल, मानचित्र और प्रोजेक्ट के कार्य शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे सत्र में तीन लिखित परीक्षाएं होंगी, जिनमें से दो सर्वोत्तम परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा। प्रत्येक विषय में इसके 10 अंक होंगे। बोर्ड प्रत्येक विषय मे अंक व ग्रेड दोनों प्रदान करेगा। प्रत्येक विषय में विद्यार्थी को पास होने के लिए 80 में से 33 अंक प्राप्त करने होंगे।
अनुशासन भी ग्रेडिंग में शामिल
बोर्ड के अनुसार अनुशासन चरित्र निर्माण में भी सहायता करता है। निष्ठा, अच्छे व्यवहार, उपस्थिति और मूल्य का अनुगमन करने से एकता, व्यक्तिगत सामथ्र्य व सहयोग की भावना का विकास होता है। सभी को ध्यान में रखते हुए अनुशासन के आकलन के तत्व को भी जोड़ा गया है। इसे भी ग्रेडिंग में लिया जाएगा।
प्रोजेक्ट भार कम होगा
नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट भार कम होगा। पूर्व में प्रत्येक विषय में विद्यार्थी को प्रोजेक्ट बनाने होते थे। अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रोजेक्ट का महत्व कम कर प्रत्येक विषय से संबंधित गतिविधियों और उससे संबंधित कार्य कक्षा में करवाकर उसका मूल्यांकन कराने का निर्णय किया है।
- प्रमोशन सीधी भर्ती से नियुक्त लेक्चरर के वेतनमान में अंतर क्यों, जवाब मांगा
- संशोधित रिजल्ट में ग्रेड थर्ड शिक्षक हटाने पर रोक
- संशोधित परिणाम में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को हटाने के आदेश पर अंतरिम रोक
- राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय – प्रो. देवनानी
- अनशन पर बेरोजगार, सरकार ने नहीं दिया पहले दिन ध्यान
- हमें जल्द से जल्द दो स्थायी रोजगार: विद्यार्थी मित्र
इसके तहत नोटबुक की नियमितता, सौंपे गए कार्य का निष्पादन और नोटबुक की स्वच्छता व रखरखाव शामिल हैं। साथ ही विषय संबंधी गतिविधियों के भी 5 अंक मिलेंगे जिसमें वाचन, श्रवण, प्रेक्टिकल, मानचित्र और प्रोजेक्ट के कार्य शामिल होंगे। इसके अलावा पूरे सत्र में तीन लिखित परीक्षाएं होंगी, जिनमें से दो सर्वोत्तम परीक्षाओं में प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा। प्रत्येक विषय में इसके 10 अंक होंगे। बोर्ड प्रत्येक विषय मे अंक व ग्रेड दोनों प्रदान करेगा। प्रत्येक विषय में विद्यार्थी को पास होने के लिए 80 में से 33 अंक प्राप्त करने होंगे।
अनुशासन भी ग्रेडिंग में शामिल
बोर्ड के अनुसार अनुशासन चरित्र निर्माण में भी सहायता करता है। निष्ठा, अच्छे व्यवहार, उपस्थिति और मूल्य का अनुगमन करने से एकता, व्यक्तिगत सामथ्र्य व सहयोग की भावना का विकास होता है। सभी को ध्यान में रखते हुए अनुशासन के आकलन के तत्व को भी जोड़ा गया है। इसे भी ग्रेडिंग में लिया जाएगा।
प्रोजेक्ट भार कम होगा
नई व्यवस्था के तहत विद्यार्थियों का प्रोजेक्ट भार कम होगा। पूर्व में प्रत्येक विषय में विद्यार्थी को प्रोजेक्ट बनाने होते थे। अब केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रोजेक्ट का महत्व कम कर प्रत्येक विषय से संबंधित गतिविधियों और उससे संबंधित कार्य कक्षा में करवाकर उसका मूल्यांकन कराने का निर्णय किया है।
- JOB: तैयार हो जाइए, यहां निकलने वाली है 41 हजार टीचर्स की भर्ती
- MP में टीचर्स की बंपर वैकेंसी, 41205 पदों पर होगी संविदा भर्ती
- क्लास रूम में थी 12 साल की लड़की, अकेला देखकर 4 टीचरों ने किया गैंगरेप
- शिक्षकों के 4000 नए पद : शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
- लड़कियों को बिना कपड़ों के नहाने को मजबूर करता था टीचर, रात में करता था गंदी हरकतें
- प्रदेशभर के चयनित बेरोजगार शिक्षकों का धरना 16 को
- राजस्थान हाईकोर्ट का अहम फैसला, अध्यापक पात्रता परीक्षा में छूट प्राप्त याचिका कर्ताओं को राहत
- राजस्थान में स्कूली शिक्षा पर बजट का मात्र 16.7 फीसदी हो रहा खर्चः रिपोर्ट
- इन विभागों में निकली है 13000 हजार से ज्याद सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन
- राजस्थान में 3777 स्कूलों को बंद करने की तैयारी, अब तक 20 हजार स्कूल हो चुके हैं बंद
- आरपीएससी ने किया सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथि का एलान
- व्याख्याताओं के 600 से अधिक पदों को भरने के लिए RPSC भर्ती जल्द ही
No comments:
Post a Comment