जयपुर |
प्रबोधकों की डीपीसी वरिष्ठ अध्यापक पद पर करने, गृह जिले में ट्रांसफर
करने, प्रबोधक पदनाम विलोपित कर सामान्य शिक्षक करने, जैसे कई मुद्दों पर
प्रबोधक संघ के पदाधिकारी शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी से मिलें और ज्ञापन
दिया।
Important Posts
Advertisement
मंत्रालयिक कार्मिक शिक्षक होंगे पदोन्नत
बीकानेर / माध्यमिक शिक्षा के बीकानेर मंडल में कार्यरत मंत्रालयिक कार्मिक और शिक्षकों की डीपीसी की तैयारियां शुरू कर दी है। उपनिदेशक माध्यमिक ओमप्रकाश सारस्वत ने बताया कि इस संबंध में 9 जून को
सार्दुल स्कूल में बैठक आयोजित की जाएगी।
शिक्षा मंत्री से मिला प्रबोधकों का दल
अलवर|
प्रबोधकसंघ राजस्थान का शिष्टमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष भोलानाथ आचार्य के
नेतृत्व में शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी के आवास पर मिला और आठ सूत्री
मांगें उनके समक्ष रखी। प्रदेश महामंत्री संजय कौशिक ने बताया कि प्रमुख
मांगों में प्रबोधकों की डीपीसी वरिष्ठ अध्यापक पद पर करने, गृह जिलों में
स्थानांनतरण
फिर भी काउंसलिंग से रह गए 101 शिक्षक
भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं सैटअपपरिवर्तन में 101 शिक्षक काउंसलिंग से वंचित रह गए। विषयवार काउंसलिंग पूरी हो चुकी है। विभाग ने अब ऐसे शिक्षकों को एक और मौका दिया है। वंचित शिक्षकों के लिए आठ जून को सूचना केंद्र में काउंसलिंग कराई जाएगी।
माध्यमिक स्कूलों को मिले 59 पीटीआई
कोटा |
अब जिले के सभी माध्यमिक स्कूलों में पीटीआई होंगे। शिक्षा विभाग की ओर से
आरपीएससी से चयनित 59 शिक्षकों की ज्वॉइनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बेटी बचाओं बेटी पढाओं पर विशेष जागरूकता शिविर आयोजित
जैसलमेर । सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार
कार्यालय जैसलमेर द्वारा ग्राम पंचायत, मोहनगढ के सहयोग से केन्द्र सरकार
की जन-कल्याणकारी योजनाओं में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं जन-चेतना जागरूकता
अभियान कार्यक्रम में महिला जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कार्यक्रम
के
प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न से पहले जारी होगी खाली पदों की सूचियां
जयपुर | शिक्षाराज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि सेटअप परिवर्तन और स्टाफिंग पैटर्न के अंतर्गत काउंसलिंग से हो रहे पदस्थापन से संबंधित परिवेदनाओं का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा में स्टाफिंग पैटर्न के लिए जल्दी ही काउंसलिंग होगी।
मुर्गे बनकर भाजपा कार्यालय पर दी बांग, कहा- 'जागो सरकार'
जयपुर। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आज का नज़ारा जो भी देख रहा था। वो हंसे बिना नहीं रह रहा था। आज भाजपा मुख्यालय में भारी संख्या में मुर्गे थे। लेकिन, असली वाले नहीं बल्कि प्रदर्शन कर रहे बेरोज़गार थे। बेरोज़गारों ने आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर अनोखा प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया।
छोड़ी गई खामियों पर चार घंटे तक सही करते रहे गलतियां
अलवर. स्टाफिंग पैटर्न में शिक्षकों के समायोजन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को की गई ऑनलाइन काउंसलिंग में भी गड़बडि़यां नहीं थम पाई। शाला दर्पण में संस्था प्रधानों की ओर से विवरण भरने के दौरान छोड़ी गई खामियों के कारण शिक्षकों के साथ ही विभाग को भी परेशान होना पड़ा।
ETV Rajasthan पुलिस में एक हजार भर्तियों को मंजूरी
जयपुर-पुलिस में एक हजार भर्तियों को मंजूरी.380 सब इंस्पेक्टर्स सहित अलग-अलग पदों पर भर्तियां.पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को भेजा प्रस्ताव.गृह विभाग ने दी इसकी मंजूरी.खेल कोटे से 36 SI की अलग से भर्ती का दिया प्रस्ताव
ऐसे थे हमारे अब्दुल कलम आज़ाद।
आदरणीय एपीजे अब्दुल कलाम साहब का नाम जब भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया और उनके शपथ ग्रहण की तिथि तय हो गई तो प्रोटोकाल व व्यवस्था में लगे एक अधिकारी ने उनसे पूछा - सर,
प्रोबेशनरी ट्रेनी के रूप में नियुक्ति पर प्रोबेशन काल में अवकाश स्वीकृत करने के क्रम में
प्रोबेशनरी ट्रेनी के रूप में नियुक्ति पर प्रोबेशन काल में , 30 दिवस से ज्यादा लिए गए असाधारण अवकाश स्वीकृत करने के क्रम में !
पूरी रात बैठकर बनाई सूची, बीईईओ से लिखवाकर लिया फिर भी इतनी गलतियां कि चार घंटे तक सुधारते रहे
जन्मतिथि लिखवाई तो बगले झांकने लगी मैडम , अधिकारियों से ज्यादा सक्रिय दिखे शिक्षक नेता
बिना तथ्यों के परिवेदनाओं का निस्तारण , साहब मैं आर्मी रिटायर्ड हूं,जान दे दूंगा
बिना तथ्यों के परिवेदनाओं का निस्तारण , साहब मैं आर्मी रिटायर्ड हूं,जान दे दूंगा
डीईओ के तुगलकी फरमान का विरोध
कोटा| राजस्थान शिक्षा सेवा संघ ने झालावाड़ के डीईओ द्वारा शिक्षकों को सुबह शौच कर रहे व्यक्तियों के फोटो खींचने के आदेश के विरुद्ध शिक्षा उपनिदेशक को अपना विरोध दर्ज कराया है।
1288 शिक्षकों काे मिली मनचाही पोस्टिंग , अनुपस्थितशिक्षकों की 8 जून को काउंसलिंग
भास्कर संवाददाता|चूरू जिले के 1288 शिक्षकों का काउंसलिंग से मनचाही पोस्टिंग मिल गई। जिला शिक्षा अधिकारी(मा)कार्यालय की ओर से दो चरणों में हुई थर्ड ग्रेड शिक्षकों की प्रथम द्वितीय लेवल की काउंसलिंग सोमवार को पूरी हो गई। पूरी काउंसलिंग में 137 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
आरपीएससी परीक्षाओं में पारदर्शिता पर फोकस
बाड़मेर राजस्थानलोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में पारदर्शिता पर फोकस रहेगा। स्थानीय स्तर पर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करने के पुख्ता इंतजाम करें। यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी में नवाचार के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Comments (Atom)
UPTET news
Photography
Popular Posts
- अब तय कैलेण्डर के अनुसार होंगी विभिन्न विषयों के शिक्षकों, संस्था प्रधानों व कार्मिकों की पदोन्नतियां
- 10 वी का अस्थायी मैरिट सूची इसी सप्ताह संभव
- वर्ष 1998 के चयनित शिक्षकों को लेकर सरकार ने 7 दिन में मांगी रिपोर्ट
- शिक्षकों की काउंसलिंग में गड़बड़ी, ब्लॉक बदले
- भजनलाल जल्द दे सकते हैं शिक्षक भर्ती की खुशखबरी! शिक्षा विभाग में सवा लाख से ज्यादा पद खाली, पढ़ें सरकार कितनों को देगी सरकारी नौकरी
- भाजपा कार्यालय के बाहर कपड़े उतार कर लेट गए विद्यार्थी मित्र, डरते डरते निकले दो मंत्री
- राजस्थान: शिक्षक भर्ती परीक्षा की 100 से अधिक चुनौती याचिकाएं खारिज, जल्द होंगी नियुक्तियां
- शिक्षा विभाग कार्यालयों के नम्बर
- सर सलामत तो पगड़ी पचास...सब बोले, डॉक्टर-इंजीनियर बनना ही अंतिम विकल्प नहीं
- नागौर में गुरु ने शिष्यों ने मांगी अनोखी गुरु दक्षिणा